What is Macroeconomics In Hindi | Meaning Of Macroeconomics In Hindi

Meaning Of Macroeconomics In Hindi |Macroeconomics In Hindi |Macroeconomics Kya Hai In Hindi.

Meaning Of Macroeconomics In Hindi : दोस्तो आज हम अर्थशास्त्र के Macro Economics के बारे में बात करने वाले है.अगर आप कॉमर्स या आर्ट्स के student थे तो आपने class 11th,12th या फिर ग्रेजुएशन लेवल में जरूर इस क बारे में पढ़ा होगा.

Macro Economics का कोई भी किताब उठा कर देखो उस मे शुरवात में ही एक लाइन Confirm दी रहती है,The word macro is derived from Greek word Makros which means large .

ये लाइन और इसके जैसे और कई बाते आप बुक में से पढ सकते हो.में यह इस ब्लॉग में सिर्फ Macro Economics क्या होता है? ये बताने वाला हूं,लेकिन थोड़ा अलग तरीके से.तो चलिए शुरू करते है.

Introduction Of Macro Economics

Macro economics हमारी Economy का Simple Part है.दोस्तो अगर आप इसे एक बार समज लेंगे तो Macro Economics में कवर होने वाला हर एक टॉपिक आपके बोहत आसान लगन लगेंगे.

Macro Economics को अगर हम आसान तरीके से डिफाइन करें,तो हम यहां पढ़ते हैं पूरे देश के Problems के बारे में.जी हां,हमारी सरकार को यहां पूरे देश के Problems बारे में सोचना पड़ता है.

किसी देश के Individual Part के बारे में हम यह नहीं सोचते,उसके लिए Micro-Economics बना है.यह पूरे देश के Firms और देश के Income के बारे में बात की जाती है.

Macro-Economics मे देश के हित में जो है,उस पर ही सरकार फैसला लेती है.

उदाहरण : 2016 हमारे देश में नोटबंदी (Demonetisation) हो गई थी.उससे लोगो को कितनी प्रॉबलम हो गई थी.लेकिन हमारी भारत सरकार का ये मानना था,कि लोगो में से Black Money निकाल ने के लिए ये करना बहुत जरूरी था.इसलिए Demonetisation करना पड़ा.

Macro Economics में Study Of Aggregate(Total) को महत्व दिया जाता है जैसे की,

INFLATION

मतलब महंगाई ,अब ये जो महंगाई ये वो किसी एक पर्सन के लिए बड़ती है क्या ?,नहीं वो तो सब के लिए बड़ती है.तो इस Inflation को कैसे control किया जाए ये Goverment सोचती है.

BUDGET

हमारे देश का बजट हर February महीने में पेश किया जाता है.अब ये जो बजट की प्लानिंग है वो पूरे देश की जरूरतों को देख कर बनाया जाता है.किसी एक पर्सन के लिए सरकार अपना Budget Change नहीं कर सकती.

बजट के बारे में कुछ रोचट बाते .

Tax

हमारे भारत के Tax System में Slab Rate होते है. उसके हिसाब से हमारे यह की जनता टैक्स पे करती है.तो किसी एक Single Person के लिए Goverment अपना Slab Rate तो Change नहीं कर सकती ना.

क्युकी अगर जनता Tax Pay करती है,तो Government को Revenue मिलेगा,और तब जाके वो लोगो का भला कर पाएगी.

National Income

मतलब पूरे देश की इनकम को कैसे Calculate करे,उससे क्या फायदे होते ? क्या नुकसान होते है ?.ये सब बाते के बारे में सोचना पड़ता है.

नेशनल इनकम के बारे में पूरी जानकारी.

Central Bank

अगर Central Bank फैसला कर लेती है कि ,Repo Rate,Bank Rate, Rivers Repo Rate को बढ़ाया जाए तो सभी Commercial Banks को उन Rates के हिसाब से ही चलना होगा.किसी एक Commercial Banks के लिए Central Bank आपका Rates Change नहीं कर सकती.

सेंट्रल बैंक क्या काम करती है ? उनके फंक्शन क्या होते है ?

और भी बहुत सारे पॉइंट है जैसे,Population, Poverty, Unemployment etc.उपर आपने एक बात नोटिस की होगी की,जो प्वाइंट अपने वाहा उपर पढ़े जैसे की, Budget,Inflation,Tax,National Income,यही सब प्वाइंट आप Macroeconomics के सिलेबस में डिटेल तरीके से पढ़ते हो.

इसलिए Macroeconomics कौन सा भी बुक पढ़ लो तो उसमें यही सारे पॉइंट आपको देखने मिलेंगे,लेकिन सबका समझाने का तरीका अलग होता है.

Scope & Subject Matter Of Macro Economics

Importance Of Macro Economics in Hindi

Describe The Economy

Macroeconomics हमारी पूरी इकोनॉमी को डिटेल में डिस्क्राइब करती है.जैसे की inflation, budget, tax, unemployment etc. और ये सारे प्वाइंट मेने आपको उपर बता दिए है.

Growth & Development

Macroeconomics की स्टडी हमें प्रोग्राम और पॉलिसी बनाने में काफी हेल्प करती है.अगर सही से प्रोग्राम और पॉलिसी को गवर्मेंट मैनेज करेगी,तो Growth & Development अच्छी होगी हमारी इकोनॉमी की.

Balance Of Payment(BOP)

दूसरे देश के Comparison में,हमारे देश का क्या स्टेटस है ? ये Government को BOP से पता चलता है.

BOP के बारे में पूरी जानकारी.

Economic Stability

हमारे Macroeconomics में दो फेमस पॉलिसी है, Fiscal Policy और Monetary Policy.तो हमारे Government को इन दोनों की अच्छे से स्टडी  करनी पड़ती है ताकि Inflation बड़े ना और रेट्स कंट्रोल में रहे.और इन दोनों को स्टेबल रखने के लिए Economic Stability जरूरी है.

Main Point

  • Macroeconomics के पिता J.M.Keynes है
  • In the year 1936 मै J.M.Keynes ने एक famous book लिखी थी Macro economics पर उस book का नाम था  ‘General theory of employment,interest and money.’
  • Macroeconomics को Theory Of Income And Employment कहा जाता है.
  • The word macro is derived from Greek word Makros which means large .

इन पोस्ट को भी जरूर पढ़े

आखरी शब्द

दोस्तों में उम्मीद करता हु,की आपको आज का हमारा आर्टिकल Meaning Of Macroeconomics In Hindi पसंद आया होगा.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.हमारा आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 आइकॉन को प्रेस करो,ताकी कोई भी न्यू आर्टिकल की नोटिफिकेशन सबसे पहिले आपको मि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *