RBI Function In Hindi,Functions Of RBI Bank,Function Of RBI In Hindi,फंक्शन ऑफ आरबीआई,Central Bank Of India,RBI In Hindi
नमस्कार दोस्तो:Quickguruji के आज के आर्टिकल के हम बात करेंगे Function Of RBI Bank के बारे में.RBI जो हमारे देश का Central Bank हैं.सभी बैंक का वो बॉस है.
- उसके काम करने का क्या तरीका है?
- क्या उसके फंक्शन है ?
- क्या उसके पास पावर होती है ?
ये आज के आर्टिकल में हम ये समझ ने वाले है.तो चलिए आर्टिकल शुरू करते है.
Central Bank Of India

हम सब जानते है की Central Bank बहुत पावरफुल है,और वो भारत के सारे बैंक को कंट्रोल करता है,इसलिए इसे Bankers Bank भी कहा जाता है.
अब जब Central Bank इतना पावरफुल है,तो इनके क्या क्या पावर होते है.आज इसी के उपर हम बात करेंगे.
Function Of RBI Bank In Hindi
- Issue Of Currency Notes.
- Power To Influence Money Supply.
- Public Faith.
- It Maintained Current Account.
- Gives Loans & Advances To The Government.
- Supply Foreign Exchange To The Government.
- Collect Taxes & Other Payment.
- Representation.
- Custodian Of Cash Reserve.
- Lender Of Last Resort
1.Issue Of Currency Notes
RBI जो है वो अपने देश की Currency को प्रिंट करती है.और ये पैसे प्रिंट करने की पावर भारत में आरबीआई के अलावा और किसी के पास नहीं है.जिसकी वजह से नोट में एक Uniformity आती है.
हमारी Central Bank जो भी नोट प्रिंट करेगी उस Legal tender money कहा जायेगा.जिसके चलते अगर वो नोट ₹500 का है,तो उसे ₹500 ही बोला जायेगा.
2.Power To Influence Money Supply
RBI को पता होता है,की इकोनॉमी में क्या condition चल रही है .तो RBI Influence Money Supply को बढ़ा भी सकता है और उसे घटा भी सकता है.क्युकी उन्हें पता है मार्केट में कितने पैसों की जरूरत होनी चाहिए.
3.Public Faith
लोगो के बीच एक भरोसा होता है,की RBI ने अगर ये नोट प्रिंट किया है,तो वो सही ही नोट होगा.और सही नोट कोनसी है ? ये पता हो इसलिए Commercial bank में नोट के बड़े बड़े Sample लगाए हुए होते है.
4.It Maintained Current Account
जैसे भारत के आम लोगो अपने बिजनेस के ट्रांजैक्शन के लिए बैंक में करेंट अकाउंट ओपन करवाते है.ठीक उसी तरह गवर्मेंट के जितने भी करेंट अकाउंट है वो सब आरबीआई ही संभालता है.
5.Gives loans & Advances To The Government.
जब गवर्मेंट को लोन की जरूरत होती है,तो RBI ही गवर्मेंट को लोन प्रोवाइड करती है.और ये लोन Short-Term Loan होते है.
6.Supply Foreign Exchange To The Government.
हमारे RBI के पास हर देश की Currency रहती है.तो गवर्मेंट अगर Foreign Currency की जरूरत होगी ,Like Yen,Pound,Dollar तो आरबीआई गवर्मेंट को Currency सप्लाई करती है.
7.Collect Taxes
गवर्मेंट के हिसाब से जीतने का भी टैक्स का या Other Payment का collection होता है,वो सब RBI ही करती है.
8.Custodian Of Cash Reserve
मतलब जैसे हम लोग बैंक में अकाउंट ओपन करते है,तो हमे एक Minimum Amount Bank में Maintain करना पड़ता है ,वैसे ही जब RBI किसी बैंक का A/C अपने पास रखती है,तो उनको भी एक Minimum Amount Maintain करने को कहा जाता है जिसे CRR कहा जाता है.
9.Representation
जब भी International Financial Institutions में मीटिंग होती है जैसे IMF या World Bank में तो उस मीटिंग को Represent करने RBI जाती है,Indian Goverment के Behalp पर.
10 Lender Of Last Resort
जब Commercial Bank को फाइनेंशियल हेल्प चाहिए होती है और उसे कहीं से भी हेल्प नहीं मिलती,तो RBI उनकी फाइनेंशियल हेल्प करता है.
इन पोस्ट को भी जरूर पढ़े.
आखरी शब्द
दोस्तों में उम्मीद करता हु,की आपको आज का हमारा आर्टिकल Function Of RBI Bank In Hindi पसंद आया होगा.
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.हमारा आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.
ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 आइकॉन को प्रेस करो,ताकी कोई भी न्यू आर्टिकल की नोटिफिकेशन सबसे पहिले आपको मिले.