भारत में टैक्स कितने प्रकार के होते है ?|Types Of Tax In India 2023.

नमस्कार दोस्तो,Quickguruji ब्लॉग पर आपका स्वागत है.उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे.आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले है, भारत में टैक्स कितने प्रकार के होते है ? इसके बारे में.

दोस्तो भारत में रहते हो,भारत में मिल रही सुविधा का फायदा ले रहे हो तो भारत सरकार को टैक्स तो देना पड़ेगा.और ये सिर्फ भारत की बात नहीं है.आप चाहे दुनिया के किसी भी देश में जाओ,अगर वहा के बेनिफिट ले रहे हो तो टैक्स तो देना ही पड़ता है.

अब हम तो यहां भारत में रहते है, तो आप ने यहां अलग अलग तरह के टैक्स के नाम जरूर सुने होंगे जैसे की,Sales Tax,VAT,Direct Tax,Indirect Tax,GST etc. और भी कई सारे नाम है.मगर टैक्स की फील्ड में यही शब्द ज्यादातर सुनने को मिलते है.

तो सवाल ये दिमाग में आता है की,आखिर भारत में कितने प्रकार के टैक्स होते है ? इसे लेकर कुछ लोग कंफ्यूज भी होते है.मगर आज का ये आर्टिकल पढ़ कर Types Of Tax के बारे में आपके सारे डाउट क्लियर होने वाले है.तो चलिए आज का आर्टिकल शुरू करते है.

टैक्स कितने प्रकार के होते है ?(Types Of Tax )

दोस्तो सबसे पहिले तो उपर जो भी मैंने टैक्स के नाम बताए थे उन्हे थोड़ी देर के लिए भूल जाओ,क्युकी यहां हम पूरी तरह से जीरो से शुरवात करेंगे.ताकि किसी को कोई Confusion ना हो.

हमारे भारत में सिर्फ और सिर्फ दो तरह के टैक्स है.जिनके नाम है,

  • डायरेक्ट टैक्स
  • इनडायरेक्ट टैक्स

डायरेक्ट टैक्स क्या है ?

डायरेक्ट टैक्स एक ऐसा टैक्स होता है,जिस में एक आदमी अपने कमाई पर जो भी टैक्स बन रहा है उसे डायरेक्टली सरकार के पास जमा कर देता है.जिसे आप इनकम टैक्स भी बोल सकते हो.

For Example: अगर एक आदमी साल भर में 10 लाख रुपए कमाता है,तो उसे उस 10 लाख रुपए पर जो भी टैक्स बनाता है,तो उस टैक्स को वो आदमी डायरेक्टली सरकार के पास जमा कर देता है.

इस डायरेक्ट टैक्स में Gift Tax और Wealth Tax नाम से दो और टाइप है.मगर आज के टाइम Gift Tax को इनकम टैक्स में ही शामिल कर दिया है.वही दूसरी तरफ जो Wealth Tax है,उसे सरकार ने खत्म कर दिया है.

इनडायरेक्ट टैक्स क्या है ?

इनडायरेक्ट टैक्स भी अपने नाम की तरह की काम करता है.और ये टैक्स Direct Tax से पूरी तरह Opposite है.दोस्तो ये इनडायरेक्ट टैक्स Goods और Services के उपर चार्ज किया जाता है.जिस में Sales Tax,VAT ये सारी चीज़े आती थी.

मगर दोस्तो एक खास बात बताऊं तो आज से कुछ साल पहले ही इनडायरेक्ट टैक्स बंद हो चुका है.इस इनडायरेक्ट टैक्स को साल 2017 में GST (Goods & Service Tax) ने Replace किया था.

इसलिए आज के टाइम आपको Indirect Tax ये शब्द सुनने को नहीं मिलता है.और लोग सिर्फ जीएसटी की ही बात करते है.और आज Indirect Tax एक किताबी कॉन्सेप्ट ही बन कर रह गया है.

वैसे GST का नेचर भी इनडायरेक्ट टैक्स की तरह ही है.मगर GST ने चीजों को काफी आसान करके दिखाया है.क्युकी GST को भारत में लाने का मकसत ही यही था One Tax,One Nation.

Also Read

My Opinion.

दोस्तो अब आप समझ चुके होंगे की भारत में आज के टाइम टैक्स के सिर्फ दो ही टाइप है.डायरेक्ट टैक्स जिस में सिर्फ इनकम टैक्स की बाते होती है. और दूसरा है जीएसटी है.जिस ने इनडायरेक्ट टैक्स को रिप्लेस किया था.

अब एक बात ध्यान से समझो अगर GST ने Indirect Tax को रिप्लेस किया है,तो इनडायरेक्ट टैक्स में शामिल होने वाले दूसरे टैक्स जैसे की,VAT या Sales Tax ये भी रिप्लेस किए जा चुके है.इसलिए आगे से कन्फ्यूज मत होना.

In Conclusion.

दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (टैक्स कितने प्रकार के होते है ?) आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.

आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.

दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप नीचे दिए गए QR Code या फिर UPI ID ( vaibhav.t@ybl ) के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो धन्यवाद.

2 Comments

  1. bhaut hi sundar tarika se aap ne samjhaya hai aap bhaut tej dimag ke insan hai mere confusion ko aap ne solve kar diya hai abhi mere pass paisa nahi hai abhi abhi job pakda hu jaise hi salary milti hai aap ke qr code par 500 send karunga dhanyabad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *