राष्ट्रीय आय क्या है ? और राष्ट्रीय आय का सूत्र क्या है ?

राष्ट्रीय आय का सूत्र ?: नमस्कार दोस्तो,आज हम बात करने वाले है,राष्ट्रीय आय के बारे में जिसे इंग्लिश में नेशनल इनकम बोला जाता है.और इस नेशनल इनकम को शॉर्ट में NNP कहां जाता हैं.तो आज के इस आर्टिकल में हम नेशनल इनकम और उस से रिलेटेड कुछ जरूरी बातो को समझ ने वाले है.जैसे की,

  • National Income kya hota hai ?
  • उसकी जरूरत क्यों है ?
  • उन मै कोन सी इनकम को शामिल करते है ?

इन सवालों के जवाब आज आपको यह मिलने वाले है.तो चलिए शुरू करते है.

राष्ट्रीय आय क्या है ?(What Is National Income In Hindi ?)

राष्ट्रीय आय का सूत्र
राष्ट्रीय आय.

आसान भाषा में बताऊं तो,नेशनल इनकम मतलब पूरे देश की इनकम.और ये जो इनकम है वो एक Particular पूरे Financial year की होती है.अब राष्ट्रीय आय क्या होता है ? ये तो आपको समझ आ गया होगा. लेकिन इस राष्ट्रीय आय का फायदा क्या है ?

तो एक बात हमेशा याद रखो ,जिस देश की इनकम ज्यादा होगी,वो देश ज्यादा Developed (विकसित) होगा.इसलिए हर एक Country अपने देश की नेशनल इनकम के उपर काफी फोकस करती है.

नेशनल इनकम से हमे ये मालूम पड़ता है, की कोनसे देश का विकास कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है.

राष्ट्रीय आय में क्या क्या शामिल होता है ?

अब सवाल ये आता है कि ,नेशनल इनकम मै  कोन – सी इनकम को शामिल किया जाता है ?

तो इसका जवाब काफी आसान है नेशनल इनकम में Factors Of Production की इनकम को शामिल किया जाता है.Factors Of Production मतलब ,Land,Labour,Capital,Entrepreneur.

इन Factors Of Production से जो भी इनकम जनरेट होगी वो,सिर्फ और सिर्फ हम उसी इनकम को हम नेशनल इनकम में शामिल करेंगे.

राष्ट्रीय आय का सूत्र
Table 1.1

होप उपर का (Table1.1) देखकर ये समझ गए होंगे कि,नेशनल इनकम मेे उन सब इनकम को एक साथ जोड़ा जाता है.

National Income Formula In Hindi(राष्ट्रीय आय का सूत्र)

NI =Rent + Wages +Interest + Profit.

Formula Of National Income(NI)

NI=Rent+Wages+Interest + Profit इसके अलावा अगर किसी पर्सन की कोई दूसरी इनकम होती है,तो उस इनकम को नेशनल इनकम में शामिल नहीं करते, For Example -Donation ,Gift ,Scholarship, pension, lottery price, etc.

Introduction

Income generated by resident of the the country within or or outside the economy land/Territory.

The national income in India is calculated by the “Central Statistical Organization”, which was established in 1951.

According N.G.Mankiw,
“The true national income is that part of annual net produce within a country e in in given period of time “

राष्ट्रीय आय की विशेषताएं|नेशनल इनकम की खासियत(Features)क्या है ?

अब जानते है Features of National Income के बारे में .

  • National income is a macroeconomic concept
  • It is a flow concept
  • National income is the net aggregate value
  • Macroeconomics include factors of production
  • National income is calculated for one year etc.

Calculation Of National Income

नेशनल इनकम को कैसे कैलकुलेट किया जाता है इस पर हम ने एक अलग से आर्टिकल लिखा है जिस में उसके कैलकुलेशन के बारे में अच्छे से बताया है.

यहा हम उसे क्यू कैलकुलेट किया जाता है ? उसे कैलकुलेट करने की जरूरत क्यों है इन सब रीजन के बारे में बात करेंगे.इनशोर्ट आप इसे राष्ट्रीय आय का महत्व भी बोल सकते हो.

Standard of living.
Economic policy.
Inflationary Gap .
Deflationary Gap etc

और भी कई सारे जरुरते होती है ,लेकिन इनके उपर ज्यादा फोकस किया जाता है .

Standard Of Living

नेशनल इनकम से हमें अपनी country का Standard of living पता चल जाता है .
और अपने country का Standard of living हम दूसरे country के Standard of living से compare कर सकते है, जीस से हमे अपने country के position का पता चल जाता है.

Economic Policy

नेशनल इनकम की help से government economic policy decide कर सकती है .Example,Taxes Rates,interest Rates &Other Policy .

Inflationary Gap

नेशनल इनकम से हमे inflationary gap के बारे में पता चल जाता है.अगर Goods की supply उसके Demand से कम हो रही है तो उसे Inflationary Gap कहते है.

Deflationary Gap

National income से हमे Deflationary Gap के बारे में भी पता चल जाता है.अगर Goods की supply उसके Demand से ज्यादा हो रही है तो उसे Deflationary Gap कहते है.

Calculation of National income in hindi

One Minute Revision

नेशनल इनकम के बारे में पढ कर आपको ये समझ आ गया होगा की ,नेशनल इनकम मतलब देश की इनकम होती है.

नेशनल इनकम में इनकम की जो Definition है वो जरा अलग है ,यह Factors Of Production की इनकम को ही लिया जाता है.किसी दूसरे इनकम को यहां शामिल नहीं किया जाता.

Factors Of Production की income को ही क्यों लिया जाता है ?

हमेशा याद रखे हमारी Economy में सिर्फ 4 ही Factors Of Production है,

  • Land
  • Labour
  • Capital
  • Entrepreneur

अब दूसरी बात Factors Of Production की इनकम को नेशनल इनकम में इसलिए include किया जाता है क्योंकी वो two side income होती है .

अब सवाल ये आता है दिमाग में Two Side Income मतलब,For Example

  • अगर आप ने किसी बंदे को land दिया है, तो उस के बदले वो बंदा आपको rent दे रहा है.
  • अगर आपने business मै capital लगाया है ,तो उसके बदले आप को interest दिया जा रहा है .
  • अगर आपने business मै capital लगाया है ,तो उसके बदले आप को interest दिया जा रहा है .
  • और अगर आप एक Entrepreneur हो, तो आप Profit कमा रहे हो

तो इन्ही इनकम को Two Side Income कहा जाता है. होप अब अपको समझ आ गया होगा.

और ये जो Donation, Lottery Price,gift ये जो Other Income है,इन्हें कहते है Transfer Income. इसलिए इन्हे National Income में शामिल नहीं करते,क्युकी ये कोई Two Side Income नहीं है.

इन post को भी जरूर पढ़िए .

What is Micro Economics ?

What is Macro Economics ?

FAQ

राष्ट्रीय आय क्या है ?

राष्ट्रीय आय मतलब पूरे देश की इनकम.

नेशनल इनकम में कोनसी इनकम को शामिल किया जाता है ?

नेशनल इनकम में फैक्टर ऑफ प्रोडक्शन की इनकम को शामिल किया जाता है.क्युकी वो टू साइड इनकम है.

राष्ट्रीय आय का सूत्र क्या है ?

National Income=Rent+Weges+Interest+Profit 

Conclusion.

दोस्तों में उम्मीद करता हु,की आपको आज का हमारा आर्टिकल राष्ट्रीय आय क्या है ? और राष्ट्रीय आय का सूत्र पसंद आया होगा.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.हमारा आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 आइकॉन को प्रेस करो,ताकी कोई भी न्यू आर्टिकल की नोटिफिकेशन सबसे पहिले आपको मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *