एंटरप्रेन्योर कैसे बनते हैं? नमस्कार दोस्तो,आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले है Entrepreneur के बारे में.और जानेंगे Entrepreneur Meaning In Hindi के बारे में सब कुछ.जैसे की,
- इंटरप्रेन्योर क्या होता है ?
- Entrepreneur का काम क्या होता है ?
- इंटरप्रेन्योर में क्या क्वालिटीज होती है ?
- इंटरप्रेन्योर कैसे बने ?
इन सारे सवालों के जवाब आज आपको मिलने वाले है,तो चलिए शुरू करते है.
Entrepreneur क्या होता है ?और एंटरप्रेन्योर कैसे बनते हैं?

Entrepreneur को अगर में आसान भाषा में बताऊं तो इसका मतलब होता है बिजनेस.लेकिन वो वाला Business नहीं जो आपका मन सोच रहा है,क्युकी बिजनेस जब भी शब्द आता है,तो लोगो के दिमाग बिजनेस को लेकर अलग अलग Imagaination है,
लेकिन यहां बिजनेस की डेफिनेशन काफी अलग है.इस में एक ऐसे Idea पर काम किया जाता है,जिसेसे लोगो का और खुद का भला हो.और बाद में इसी Idea को एक बड़े Business में बदल दिया जाता है,बस उसे ही Entrepreneur कहा जाता है.
अगर में इसे और आसान भाषा में बताऊं तो,एक Person उसके पास एक बहुत बढ़िया Idea है.जिससे लोगो की जिंदगी (Life) को आसान और खुशाल बनाया जा सकता है,तो उसने उस Idea को लेकर काम किया,मेहनत की,और बाद मे अपने इसी Idea को उसने बिजनेस में बदल दिया.उसे ही Entrepreneur कहां जाता है.होप अब आपको समझ आ गया होगा.
एक Entrepreneur बनने से खुद को तो फायदा हो जाता है,लेकिन लोगो का और समाज का भी भला हो जाता है.जैसे की इन लोगो ने किया.⬇️
1 | Paytm के Founder Vijay Sharma, |
2 | Facebook के Founder Mark Zuckerberg |
3 | Reliance Industries के Founder धीरूभाई अंबानी. |
4 | Microsoft corporation के Founder Bill gates etc.. |
इन सारे Entrepreneur ने किसी ना किसी तरीके से लोगो का जीवन आसान और सरल बनाया साथ ही Profit भी Earn किया.
Case Study Of Entrepreneur
Entrepreneur को और भी अच्छे से समझ ने के लिए एक Great man की Case Study देखते है.
इस Case Study में हम बात करेंगे 90 के दशक की,तब लोग किताबे पड़ना बहुत पसंद करते थे.लेकिन सभी Location पर अच्छी किताब नहीं मिलती थी😔.
इसी बात को ध्यान में रख कर एक इंसान के दिमाग में एक Creative Idea आया.उन्होंने एक ही जगह से किताबो को Online बेेेचना Start कर दिया.बाद में उस कंपनी का नाम Amazon रख दीया.आप समझ गए होंगे में बात कर रहा हूं Jeffrey Bezos की.
देखा अपने इस case में लोगो का भी फायदा हो गया और Mr Jeffrey Bezos की भी अच्छी खासी कमाई हुई.और आज amazon कितना बडा Brand है ये बताने की जरूरत नहीं. लगभग हर एक चीज amazon पर बेची जाती है .
Entrepreneur के अंदर क्या Qualities होनी चाहिए ?

एक अच्छे Entrepreneur 👨💼के अंदर बहुत सारी Qualities होती है.और इन्हीं Qualities को आप उनकी खासियत (Characteristics) भी केह सकते हो.
1.TO TAKE A RISK
हमने उपर काफी बात कर ली कि एक अच्छे Entrepreneur बनाने के लिए आपके पास एक अच्छा Idea होना चाहिए .लेकिन अगर उस Person के अंदर Risk लेने की क्षमता नहीं है ,तो उसका New Idea भी Flop हो सकत है.
2.INNOVATION
मतलब New Creativity अगर किसी Product को देख कर आपके दिमाग में कुछ बढ़िया Idea आता है,की उस product को और भी बेहतरीन तरीके से Developed किया जा सकता है ,जिससे लोगो को और आसानी हो.
तो आपके अंदर Innovation कूट कूट कर भरी है.और एक Entrepreneur के अंदर ये Quality होनी ही चाहिए.
3.LEADERSHIP QUALITY
कई सारे Entrepreneur में ये Leadership स्किल और क्वालिटी पहिले से ही उनके खून में होती है.
लेकिन अगर आपके पास leadership Skill नहीं है तो उसे Developed किया जा सकता है.इसमें कोई बड़ी बात नहीं है .
4.SELLING SKILL
Selling skill तो Salesmen में कुट कूट कर भरी होती है.लेकिन सेल्समैन अपने प्रोडक्ट उन्हीं लोगों की Sale कर सकता है जिनकी जरूरत उन्हें हो.
मगर एक सफल Entrepreneur वहीं होता है जो अपने Product को जरूरत वाले लोगो के साथ साथ उन लोगो को भी बेच दे जिन्हे उनकी जरूरत ना हो.
इसलिए Entrepreneur कभी भी Salesmen से कंपेयर नही करना चाहिए.दोनो की फिल्ड अलग है.
5.SELF- MOTIVATED PERSON
Entrepreneur में इतना जुनून होता है, कि उसे बाहर के लोगों से कई फर्क नहीं पड़ता.
वो हमशा Negative बातो को Ignore कर देता है.
उसकी Will Power इतनी Strong होती है कि वो खुद ही अपने आप को Motivate करता रहता है.
6.DECISION MAKER
उसके अंदर सही & Quick decision लेने की क्षमता होनी चाहिए .
Entrepreneur का एक सही निर्णय उसको एक कदम आगे और एक गलत निर्णय एक कदम पीछे ले जाता है.इसलिए कोनसा निर्णय कब लेना है ये उसे पता होना चाहिए.
7. RESULT
एक अच्छा Entrepreneur ये नहीं देखता कि क्या काम है ,वो ये देखता है कि उस कम से उसको क्या रिजल्ट मिलने वाला है भविष्य में.
8.QUICKLY RECOVER
Entrepreneurship में जगह जगह पर Challenges आते है,Problem आते है.उसे उन्हें face करना आना चाहिए .
कई बार कई बडी समस्या एक साथ आती है ,लेकिन
Entrepreneur को टूटना नहीं है और वो टूट जाता भी है, तो उसे जितना हो सके उतने समय में उस समस्या से Recover हो जाना चाहिए.
9.EFFICIENT/ORGANIZER
एक Entrepreneur का highly intelligent होने के साथ साथ वो एक good organizer भी होना चाहिए.ये उसकी खास बात है.
Conclusion
दोस्तो जैसा की मैंने कहा एक Entrepreneur के अंदर बोहोत सारी Qualities होती है. कुछ Qualities उसके पास पहले से ही होती है और कुछ एक्सपीरियंस के साथ आ जाती है .
अगर आपके पास ये Qualities नहीं है ,तो पहिले इन Qualities को अपने अंदर Developed कीजिए.तो एक दिन आप जरूर अच्छे Entrepreneur बनोगे.उसकी खास बात यह है क्यों हो Hardwork न करके Smart work करता है.
इन पोस्ट को भी जरूर पढ़े –
HDFC Bank कैसे बना इतना successful ?
आखरी शब्द.
दोस्तो हम आशा करते है कि अपको एक सफल एंटरप्रेन्योर कैसे बनते हैं? ये समझ आ गया होगा.
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे .कोई सवाल है तो हमे नीचे कमेंट् करके जरूर बताएं