मांग का अर्थ क्या है ?|What is Demand & Its Example In Hindi ?

मांग का अर्थ क्या है ?: नमस्कार दोस्तो,आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले है डिमांड के बारे में.और समझेंगे Demand से रिलेटेड हर कॉन्सेप्ट को डिटेल के साथ.तो चलिए आज का आर्टिकल शुरू करते है.

Demand Meaning In Hindi (मांग का अर्थ क्या है ?)

मांग का अर्थ क्या है ?
मांग का अर्थ क्या है ?

सबसे पहिले आज हम डिमांड के confusion को दूर करेंगे,क्युकी कई लोग Demand, Desire,और want तीनों को एक ही समझ ते है.

इसलिए उन्हें डिमांड को समझ ने में प्रॉब्लम आती है.और इन तीनों को समझ ने के लिए एक example को समझ ते है.

Example Of Demand,Desire & Wish

एक टॉप मॉडल की Mercedes कार हे 60 लाख की.और तीन दोस्तो से पूछा, क्या आप ये कार खरीद ना चाहते हो ? मान लो उन तीन दोस्तो के नाम है जेठालाल, मेहता साहब और पोपटलाल

Desire Meaning In Hindi

पोपटलाल जो तूफान एक्सप्रेस नाम के अखबार में काम करते है, उन्होंने कहा खरीदना तो चाहता हूं,लेकिन मेरी इतनी सैलरी नहीं है कि में इसे खरीद सकु.

अब यह पोपटलाल जी की बस ये wish हे, की वो कार खरीदना तो चाहते है लेकिन खरीद नहीं सकते.तो इस केस को Desire कहा जायेगा.

Desire मतलब एक इच्छा (wish)

Want Meaning In Hindi

मेहता साहब ने कहा इस Mercedes कार को तो में अभी के अभी खरीद सकता हूं,लेकिन अभी मेरा मन नहीं है पैसा खर्च करने का. तो इस case को हम want कहेंगे.

अब मेहता साहब के बारे में सोचे तो,उनके पास कार ख़रीद ने कि ability to pay हैं,लेकिन willingness to pay नहीं करना चाहते

willingness to pay मतलब अपने पैसों का/ अपने resources का use नहीं करना चाहते.तो हम ये बोल सकते है कि,

Want मतलब=Wish + Ability to pay

अब Want और Desire क्या होती है ये तो मैने आपको बता दिया.अब आते हैं हमारे मेन टॉपिक के उपर.

Demand Meaning In Hindi

अब पोपटलाल और मेहता साहब ने तो इनकार कर दिया लेकिन उनके साथ जो दरियादिल वाला इंसान था Mr. जेठालाल उन्होंने कहा में ये कार खरीदूंगा.

क्युकी जेठालाल जी की इच्छा भी है,वो कार खरीद ने कि क्षमता भी हे (ability to pay) और पैसा खर्च करने की ताकत भी हे (willingness to pay) तो इसे हम पूरी तरह से Demand कहेंगे.तो हम ये बोल सकते है की,

Demand=Wish + Ability To Pay + Willingness To Pay

तो ये थी डिमांड की पूरी Definition क्युकी अगर आपको डिमांड को समझ ना हे,तो Wish और Want को भी समझ ना होगा.इन तीनों के बीच के फर्क हो समझ ना होगा और इस आर्टिकल में हम ने इन तीनो को अच्छे से Explain किया है.उम्मीद करते है आपको समझ आ गया होगा.

इन पोस्ट को भी जरूर पढ़े

Revision Chart

TopicWishAbility To
Pay
willingness to
pay
Desire××
want×
Demand

आखरी शब्द

दोस्तों में उम्मीद करता हु,की आपको आज का हमारा आर्टिकल मांग का अर्थ क्या है ? पसंद आया होगा.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.हमारा आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 आइकॉन को प्रेस करो,ताकी कोई भी न्यू आर्टिकल की नोटिफिकेशन सबसे पहिले आपको मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *