नमस्कार दोस्तों,आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं,Micro (व्यष्टि अर्थशास्त्र) और Macro-Economics (समष्टि अर्थशास्त्र) के बारे में और जानेंगे व्यष्टि अर्थशास्त्र और समष्टि अर्थशास्त्र में क्या फर्क होता है ?
लेकिन इन दोनों के Difference को समझ ने से पहिले आपको ये समझ ना होगा आखिर क्यों Economics को इन दोनों पार्ट मेे बाटा गया है ?
तो इस कहानी कि शुरुआत होती हे Ragnar Frisch के वक्त से,उस टाइम Economics प्रॉब्लम को स्टडी करने में काफी सारी समस्या आ रही थी.तो Ragnar Frisch इसको देखते हुए इसका एक सोल्युएशन निकाला,उन्होंने Economics को Micro और Macro-Economics ऐसे दो भागो में बाट दिया,ताकि इकोनॉमिक्स प्रॉब्लम को आसानी से समझा जा सके.
व्यष्टि अर्थशास्त्र और समष्टि अर्थशास्त्र में फर्क (Difference Between Micro And Macro Economics In Hindi)

Topic | Micro Economics | Macro Economics |
Meaning | Microeconomics मतलब हमारी country के छोटे छोटे विषयो के बारे में डिटेल मेे पढ़ाई करना. | Macroeconomics मेे हमे पूरे देश के बारे में सोचना पड़ता है,किसी एक इंडिविजुअल प्वाइंट के उपर फैसला नहीं लिया जा सकता. |
Study | यहां अपको हर एक units की अलग अलग स्टडी करनी पड़ती है. | यहां अपको पूरी इकॉनमी की एकसाथ स्टडी करनी पड़ती है. |
Point of You | Microeconomics इंडिविजुअल प्वाइंट ऑफ यू सोचता है जैसे कि,इंडिविजुअल कंपनी,इंडिविजुअल प्राइस etc. | Macroeconomics Aggregate(Total) प्वाइंट ऑफ यू से सोचता है लाइक,नेशनल इनकम,नेशनल आउटपुट etc. |
Theory | Microeconomics प्राइस थेओरी मेे यकीन रखता है. | Macroeconomics इनकम थेओरी मेे यकीन रखता है. |
Method | यहां Partial equilibrium analysis के मेथड को यूज किया जाता है. | यहां General equilibrium analysis के मेथड को यूज किया जाता है. |
Tools | Microeconomics में Demand & supply के Tools को फॉले करते है. | Macroeconomics में Aggregate demand & supply के Tools को फॉले करते है. |
Assumption | Assumption– All macroeconomics variable are constant. | Assumption-All microeconomics variable are constant. |
दोस्तो उपर के चार्ट मैंने अपको Micro और Macro-economics के Difference के बारे में तो बता दिया है,लेकिन फिर भी अपको नहीं समझ आया हो तो मेरी आपसे रिक्वेस्ट हैं,की आप Economics kya hai?,Micro Economics और Macro Economics हमारे लिखे हुए इन आर्टिकल को जरूर पढ़े और उन्हे समझें तब अपको ये चार्ट और आसानी से समझ आ जाएगा.क्युकी कुछ बाते Directly समझ नहीं आती.
- Economics क्या है ?
- Micro Economics आसान भाषा मेे
- Macro Economics आसान भाषा मेे
- GDP क्या है ? जीडीपी की सारी बेसिक जानकारी.
FAQ
Micro Economics Kya hai ?
हमारी country के छोटे छोटे विषयो के बारे में डिटेल मेे पढ़ाई करना मतलब Microeconomics है.
Macro Economics Kya Hai ?
Macroeconomics मेे हमे पूरे देश के बारे में सोचना पड़ता है,किसी एक इंडिविजुअल प्वाइंट के उपर फैसला नहीं लिया जा सकता.
Conclusion
दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (व्यष्टि अर्थशास्त्र और समष्टि अर्थशास्त्र में फर्क क्या है) आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.
आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.
दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप नीचे दिए गए QR Code या फिर UPI ID ( vaibhav.t@ybl ) के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो धन्यवाद.