सैलरी अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं–ताकी कोई नोटिस ना आए

नमस्कार दोस्तो,QuickGuruji ब्लॉग पर आपका स्वागत है.आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले है एक नौकरी करने वाला Employee अपने सैलरी अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं ?तो चलिए आज इस सवाल का जवाब आपको देते है.

दोस्तो,ग्रेजुएट पास होकर आप जब किसी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करते हो.और इंटरव्यू देकर उस कंपनी में सिलेक्ट हो जाते हो,तब कंपनी की तरफ से आपका किसी बैंक में सैलरी अकाउंट ओपन किया जाता है.जिस में कंपनी अपने Employee की सैलरी हर महीने उसके अकाउंट में डाल देती है.

लेकिन ज्यादातर Employee अपने सैलरी अकाउंट में पैसे आने पर, उसे अपने दूसरे अकाउंट में तुरंत ट्रांसफर कर देते है.तो कुछ लोग उसी सैलरी अकाउंट में अपने पैसे डिपॉजिट रखना पसंद करते है.

कुछ Employee की सैलरी अच्छी खासी बड़ी अमाउंट में उनके सैलरी अकाउंट में क्रेडिट की जाती है.मगर इस बड़ी अमाउंट की सैलरी से भी उन्हे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से नोटिस आने का डर लगने लगता है.

तो सवाल ये है की,सैलरी अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं.जिसके चलते ये जो प्रॉब्लम चल रही है.वो खतम ही हो जाए.

सैलरी अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं ?

दोस्तो एक बात साफ साफ याद रखे चाहे सैलरी अकाउंट हो या सेविंग अकाउंट हो दोनो के लिए सेम ही नियम है.कई सारे लोगो से आपने सुना होगा अपने सेविंग अकाउंट पूरे साल में 10 लाख रुपए से ज्यादा पैसे डिपॉजिट नही करना चाहिए.

वरना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से नोटिस आने का खतरा होता है.ठीक वही रूल्स यही भी लागू होता है,आपके सैलरी अकाउंट में पूरे एक साल में 10 लाख रुपए से ज्यादा का अमाउंट डिपॉजिट होता है,तो बैंक उसकी सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे ही देती है.और ये रूल ही है.

जब कभी किसी सैलरी या सेविंग अकाउंट में पूरे साल भर में 10 लाख रुपए से ज्यादा का अमाउंट डिपॉजिट किया जाता है,तब बैंक उसकी सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे ही देती है.

इसलिए आसान भाषा में समझो,सैलरी अकाउंट में कितने पैसे रखते हो,इस से कोई फर्क नहीं पड़ता.आप जीतने चाहे इतने पैसे सैलरी या सेविंग अकाउंट में डिपॉजिट कर सकते हो.

बस इतना याद रख के चलो की,जैसे ही एक फाइनेंशियल ईयर में आपके ट्रांजैक्शन का अमाउंट 10 लाख रुपए या उस से ऊपर जायेगा तो बैंक को अपने नियमों का पालन करते हुए,उसकी जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को देनी ही होती है.

नोटिस आ जाए तो क्या करे ?

मान लो किसी सैलरी अकाउंट होल्डर वाले ने पूरे एक साल में अपने सैलरी अकाउंट में 12 लाख रुपए डिपोजिट किए,और उसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से नोटिस आ जाता है ,तो क्या होगा ?

तो सबसे पहिले तो घबराना नहीं है.क्युकी नए Employee के साथ अक्सर ये चीज देखने को मिलती है.वो इस बात का टेंशन बहुत लेते है.एक बात हमेशा याद रखे अगर सैलरी अकाउंट में डिपोजिट किए गए पैसे का आपके पास Proper Justification और प्रूफ है तो डराने की कोई जरूरत नही होती.

In Conclusion:

दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (सैलरी अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं) आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.

आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.

दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप नीचे दिए गए QR Code या फिर UPI ID ( vaibhav.t@ybl ) के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो धन्यवाद.

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *