BOP Full Form In Hindi|BOP क्या होता है ?

What Is BOP In Hindi,BOP Full Form In Hindi,BOP Kya Hai In Hindi.

नमस्कार दोस्तो: Quickguruji के आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे BOP के बारे में.(BOP Full Form – Balance Of Payment.) जिस तरह कंपनी की बैलेंस शीट देख कर आपको कंपनी का करंट स्टेटस क्या है ? ये पता चल जाता है.ठीक उसी तरह Balance Of Payment को देख कर Domestic कंट्री का क्या status बन रहा है ये पता चल जाता है.तो चलिए आज का आर्टिकल शुरू करते है.

BOP Full Form In Hindi

BOP जिसका इंग्लिश में फुल फॉर्म Balance Of Payment है.और हिंदी में इसे भुगतान संतुलन कहा जाता है.और ये टॉपिक हमारी कंट्री के Export और Import से रिलेटेड है.

Export मतलब क्या ?

जब हम अपनी country से किसी foreign country में कोई goods send करते है और वाहा से जो money का हमारी country में inflow होगा उसे Export कहा जाएगा.

Example– अगर हम (India) ने कुछ goods London Export किए है,तो वाहा जो पैसा india में आयेगा तब जाकर हम उसे Export का पूरा Process माना जाएगा.

Import मतलब क्या ?

जब हम Foreign Country से कुछ Goods अपने Country में मंगवाते है और Import करते टाइम जब Money का outflow होता है हमारी country से.तब जाकर हम उस प्रोसेस को The Complete Import Process बोलेंगे.

तो इन short,Economics में Export मतलब money का inflow होना और import मतलब money का outflow होना हमारे country से.

(Normally हम Export और import को goods के point of you समझ ते है .But Economics में हमे Export और import Money के point of you से समझ ना है.)

एक Particular year में Domestic country का जितना भी ट्रांजैक्शन rest of the world से होगा,उसे हम एक Sheet में Systematically Record करते है.और जिस sheet में हम ये सब रिकॉर्ड करते है,बस उसे ही कहा जाता है Balance of payment.

जैसे की मैंने कहा BOP में हम सारी चीज़ों को systematically record करते है जैसे,

  • किसी country से हम ने कितना कितना Import किया ?
  • या किस country को कितना export किया ?
  • ये सारी चीज़े record होती है वो भी date के साथ.

और End of the year में इन सब को Balance करके ये देखा जाता है की,

अगर Import,Export से ज्यादा है.

तो उस केस में,कैश ज्यादा जा राहा है इंडिया के बाहर,और Foreign से कम कैश भारत आ रहा है,तो यहां हमारा BOP Negative में आयेगा.ये बुरा सिग्नल माना जाता है BOP के Point Of You में.

अगर Export,Import से ज्यादा है

तो इस केस में,ज्यादा कैश विदेश से भारत आ रहा है और कम कैश भारत से बाहर विदेश जा रहा है,जिसके चलते तो यहां आपका BOP Surplus में जाएगा.और ये एक अच्छा सिग्नल माना जाता है BOP में.

BOP हमे क्या बताता है ?

BOP Full Form
Balance Of Payment

कोई भी Domestic कंट्री जो Export And Import करती है,तो at the end of the year हमारे Domestic country का क्या status बन रहा है ये पता चल जाता है.जिस में,हमे दूसरी Country को पैसे देने है,या उन से हमे कितने पैसे मिलेंगे.ये मेन बात पता चल जाती है.

BOP में क्या-क्या Entry Record होती है

  • Export and import of visible goods.
  • Export and import of invisible goods.
  • One side transaction.
  • Capital transfer.

Balance of payment में सिर्फ ये 4 Transaction ही record किए जाते है.

1.Export & Import Of Visible Goods

visible goodse मतलब एैसे goods जिन्हे हम देख या छू सकते है.like machine ,furniture etc.

अगर इन goods को अगर export या import करते है तो वो इस category में आयेगा.

2.Export & Import Of Invisible Goods

invisible goods मतलब एैसे goods जिन्हे हम देख या छू ना सके .Generally यहां Banking, insurance या transportation Sector से मिलने वाली service इस में शामिल होती है.

इन मै से किसी की भी अगर आप service लेते हो तो वो इस Invisible Category में आयेगा.

Example- एक बहुत अच्छे example के जरिए इन दिनों को समझ ते है.

assume करे कि india ने एक बड़ी machinery foreign से मंगवाई है 2Crकी मतलब import करने वाले है इंडिया मै.

अब ये जो machinery मंगवाई है 2 cr की वो जाएगी Export and import of visible goods के category मै.

अब ये जो machinery india में आने वाली है वो ship से आने वाली है ,मतलब यह transport services आ गई,अब मन लो कि transport services का खर्चा Rs 50 लाख आ गया.और उपर से ship से आने वाला था इसलिए इसका insurance भी किया, उसका खर्चा भी 50 लाख आ गया .

तो ये जो Transportation and insurance की service अपको मिली जिसकी help से आप वो machinery को India मै आसानी से लेे आ पा रहे हो,तो ये खर्चा Export and import of invisible goods मै आयेगा 1 cr total.

3.One Side Transaction

One side transaction मतलब ये वो इनकम होती है जिसके बदले हम ने कोई goods या service provide ही ना की हो.

Example -Gift या donation से पैसे आये तो BOP के credit side में show होगा.और पैसे गए तो BOP Debit side में.

4.Capital Transfer

BOP में जो भी transaction Asset and liabilitie को impact करता है,वो Capital transfer मै आयेगा.

एक Important बात, Export and import of visible and invisible goods और one side transaction इन की entry BOP के current account में होगी.

और capital transfer की entry BOP के Capital accouunt में show होती है.

इन पोस्ट को भी जरूर पढ़िये.

What is macro-economics ?

Commercial bank k function kya hote hai ?

आखिरी शब्द

दोस्तों में उम्मीद करता हु,की आपको आज का हमारा आर्टिकल BOP Full Form In Hindi पसंद आया होगा.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.हमारा आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 आइकॉन को प्रेस करो,ताकी कोई भी न्यू आर्टिकल की नोटिफिकेशन सबसे पहिले आपको मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *