What Is Aggregate Demand In Hindi|Aggregate Demand Kya Hai

Aggregate Demand Meaning In Hindi, Components Of Aggregate Demand,What Is Aggregate Demand In Hindi

नमस्कार दोस्तों:आज की इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है,Aggregate Demand के बारे में और जानेंगे What Is Aggregate Demand In Hindi और उसके Components के बारे में.(Components Of Aggregate Demand In Hindi ) तो चलिए आज का आर्टिकल शुरू करते है.

What Is Aggregate Demand (Aggregate Demand क्या है ?)

What Is Aggregate Demand In Hindi

Micro Economics में हमे सिर्फ Demand के बारे में पता चलता है.की एक Individual की Demand क्या हो सकती है.

लेकिन जब आप  Macro-Economics में आते हो,तो यह आपका सामना होता है Aggregate (Total)Demand से.जाहा आपको पूरे country के Demand के बारे में सोचना पड़ता है.

इसलिए कहा जाता है,Aggregate Demand Is A Part Of Macro- Economics.और जब भी Macro- Economics की बात सामने आती है,तो हमें पूरे देश के बारे में सोचना पड़ता है.

“Aggregate Demand means एक country में जितने की भी Goods and Services की Demand हुई है in the term of Money that is to be Aggregate Demand of the country.”

अब Aggregate Demand को डिफाइन तो कर दिया ,लेकिन प्रॉब्लम ये था कि,अब  Aggregate Demand को Calculate कैसे करे.

What Is Economics | अर्थशास्त्र क्या है ?

Example |उदाहरण

कोई भी चीज को define करना बहुत आसान है. लेकिन उसे Practical में Implement करना उतना ही मुश्किल होता है जैसे की,

अगर Mr B🙎 को गुलाब जामुन🧆 बनाने है तो YouTube पर जाके Video देखना काफी आसान है. लेकिन उन्ही गुलाब जामुन को Practical बनाना काफी मुश्किल है.

ऐसी ही चैलेंज Aggregate Demand के time पर था .क्युकी उसे Define तो कर दिया था ,लेकिन  Aggregate Demand को calculate कैसे करे ?,ये एक चैलेंज था.

कुछ टाइम बाद ,कई सारे Economist ने मिलकर एक Logic लगाया,उनके मुताबिक Aggregate Demand को Aggregate Expenditure की तरह Treat किया जाए जैसे की AD=AE.

AD = AE

AD=AE इस फॉर्मूला को समझने के लिए आपको पहले डिमांड को समझाना होगा.

डिमांड करना मतलब Buy करना किसी Product को.और Buy क्या Free में करते है क्या ? नहीं,Buy करने के बाद आप पैसा पे करते हो.और पैसा पे करना मतलब आप ने Expenditure किया उस प्रोडक्ट को खरीद ने के लिए.तो इस लॉजिक से आप बोल सकते हो,डिमांड करना मतलब Expenditure करना.

इसलिए Economist का ये लॉजिक था,कि आप Aggregate Demand को मत देखो Aggregate Expenditure के बारे में सोचो और उसके हिसाब से Calculate करो.क्युकी Aggregate Demand Is Nothing But Aggregate Expenditure.

इसलिए Aggregate Expenditure को Assume करके कई सारी रिसर्च किए गए और तब पता चला हमारी इकोनॉमी में सब से ज्यादा Expenditure तो इन चार section में होता है.⬇️

  • Consumer Expenditure (C)
  • Business Expenditure (I)
  • Government Expenditure (G)
  • Net Export (X-M)

तो इन चार सेक्शन को जोड़ दो,तो Aggregate Expenditure (AE) की वैल्यू आपको मिल जाएगी.

AE =C+I+G+(X-M)

Components Of Aggregate Expenditure In Hindi.

Components Of Aggregate Expenditure
Components Of Aggregate Expenditure

Consumer Expenditure

इसे Consumption Expenditure भी केह सकते हो.हमारी इकोनॉमी सब से ज्यादा खर्चा कंज्यूमर ही करता है.कंज्यूमर अपने इनकम (Y) के हिसाब से खर्चा करता है.

अगर उसकी इनकम (Y) ज्यादा⬆️ है तो वो ज्यादा खर्च ⬆️करेगा और अगर कम⬇️ है तो कम खर्च⬇️ करेगा .यहां कंज्यूमर की Disposable Income (Y) ली जाती है.Disposable Income मतलब टैक्स पे करने के बाद जो Amount कंज्यूमर के पास होती है वो अमाउंट.

उदाहरण, अगर Mr A साल में ₹10,00,000 कमाता है, तो उसके उपर टैक्स देने के बाद जो इनकम (Y) उसके पास होगी उसे Disposable Income कहा जाएगा.

Government Expenditure

गवरमेंट ख़र्चा करती है अपनी देश को Maintain रखने में.अपने सुना होगा गवरमेंट स्कूल,कॉलेज,हॉस्पिटल इन के उपर ख़र्चा करती है.इस के साथ और भी कई सारे Activity है,जिस पर गवरमेंट प्लान बनती है और उसके बाद उस पर खर्च करती है.जैसे की, Dam,Flyover etc.

Businessman/ Women Expenditures

Businessman कहा खर्च करता है 🤔? Businessman खर्च करता है अपने बिजनेस के उपर लाइक,बिजनेस को बढ़ाने में,या नया Business डालने ने में.

तो यहां Businessman अपने बिजनेस के लिए investment कर रहा है ऐसा माना जाएगा.इसलिए इसे Investment Expenditure (I) भी कहते है.

Net Export (X-m)

यहां आपको Net Export निकल ना होता है .वो कैस निकलेगा ? उसके लिए आपको सारे Export Item को Add करना है.और उस में से Import item को Less करना होता है.तब जाकर आपको Net Export मिल जाएगा. (Export – Import =Net Export)

Main Point

  • AD/AE के चार components  है.
  • Consumer Expenditure को C से Denote किया जाता जाता है.
  • Business Expenditures में जो Businessman investment करता है उसे ‘I’से Denote किया जाता जाता है.
  • Government Expenditure को G  से Denote किया जाता जाता है.
  • Macroeconomics में Income को” Y” Denote किया जाता जाता है.

FAQ

AD का फुल फॉर्म क्या है ?

Aggregate Demand

AD का फॉर्मूला क्या है ?

AE =C+I+G+(X-M)

Macro Economics में इनकम को Y से क्यों दिखाया जाता है ?

इसका जवाब बहुत आसान है, Macroeconomics में किसी एक पर्सन की इनकम को शामिल नहीं किया जाता.अगर एक ही पर्सन की इनकम लेनी होती,तो उस के लिए Micro-economics बना है.

लेकिन यहां देश में जितने भी लोग कमाते है उन सब की इनकम को Macro Economics में जोड़ दिया जिसे Yeild Method कहते है. इसलिए Macroeconomics में इनकम को (Y) से Denote किया गया है.

आखरी शब्द

दोस्तों में उम्मीद करता हु,की आपको आज का हमारा आर्टिकल What Is Aggregate Demand In Hindi पसंद आया होगा.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.हमारा आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 आइकॉन को प्रेस करो,ताकी कोई भी न्यू आर्टिकल की नोटिफिकेशन सबसे पहिले आपको मि

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *