ABOUT US

ब्लॉग के बारे में|Blog Ke Bare Mai

About Me:नमस्कार दोस्तों,Quickguruji केे वेबसाइट मेे आपका स्वागत है.सबसे पहिले आपका धन्यवाद की आप हमारे About Us पेज पर आए और हमारे बारे में जानना चाहा.

Quickguruji एक हिंदी ब्लॉगिंग साइट है,जहां आपको हिंदी भाषा में अलग अलग टॉपिक के उपर जानकारी दी जाती है.

दोस्तो मेरे इस ब्लॉग में,में हर जानकारी डिटेल में बताता हु, लेकिन अगर फिर भी आपको उस टॉपिक के बारे में और जानना है,तो आप मुझे हिंदी भाषा में ईमेल करिए.(क्युकी मेरी इंग्लिश काफी खराब है😂.) अगर मुझे उस टॉपिक के बारे में और पता होगा तो मैं वही ईमेल पर सारे बाते आपको बता दूंगा.

About Owner|About Me

नमस्कार दोस्तो,मेरा नाम वैभव है,और में पुणे(महाराष्ट्र) से हूं.मेरी Qualification की बात करे तो मैंने साल 2018 मेे अपना पोस्ट ग्रेजुएशन (Mcom) पूरा किया है.

इसलिए मुझे Taxation,Economic,Finance और Share market, और थोड़ा बहुत GK पढ़ने का भी शोक है.इसलिए बस उसी नॉलेज को अपने नजरिए से इस ब्लॉग में लिखता हूं.

ब्लॉगिंग जर्नी

मेरे इस ब्लॉगिंग जर्नी की बात करू तो ब्लॉगिंग की शुरवात मैंने साल 2020 में की थी.जब Lockdown के चलते मेरा जॉब चला गया.तभी मेरे एक दोस्तो से मुझे ब्लॉगिंग के बारे में पता चला और तभी से जब भी मुझे समय मिलता है में आर्टिकल लिखता रहता हु.दोस्तो में उम्मीद करता हूं कि,आपको मेरे ब्लॉग और मेरे बारे मेे पढ़कर अच्छा लगा होगा.

शुरू में मैने कई सारे आर्टिकल फाइनेंस के उपर लिखे थे,लेकिन आज के टाइम हम हर एक ट्रेंडिंग टॉपिक को कवर करने की कोशिश करते है.