नमस्कार दोस्तो ! आज के आर्टिकल में बात करेंगे Scope & Subject Matter Of Macro Economics के बारे में.जो हमारे Macro Economics का सबसे महत्वपूर्ण एक भाग है.
जिस में साफ साफ ये बताया जाता है की,Macro Economics में क्या आप पढ़ने वाले हो ?,इसके बारे में एक छोटा सा Overview दिया जाता है.तो चलिए शुरू करते है आज का आर्टिकल और जानते है,Scope & Subject Matter Of Macro Economics.
Macro Economics

Scope & Subject Matter Of Macro Economics पढ़ने से पहिले आपको मैक्रो इकोनॉमिक्स क्या है ? ये पता होना चाहिए तभी आप अच्छे से इसके स्कोप को समझ पाओगे.
Introduction
मैक्रो इकोनॉमिक्स को आसान भाषा में समझे तो, यहां पूरे देश के प्रॉब्लम के बारे में पढ़ा जाता है.और उन प्रॉब्लम को कैसे दूर करे इसके बारे में सोचना पड़ता है.उसे मैक्रो इकोनॉमिक्स कहते है.अगर आप मैक्रो इकोनॉमिक्स के बारे में और पढ़ना चाहते तो हमारा What Is Macro Economics In Hindi ये वाला आर्टिकल पढ़े.
Scope & Subject Matter Of Macro Economics
National Income & Related Aggregate.
इस में ये बताया जाता है की,नेशनल इनकम क्या है ?, उसे कैसे एस्टीमेट किया जाता है ? और उस से रिलेटेड Aggregate में GDP और NDP के बारे में बताया जाता है.
National Income(राष्ट्रीय आय) Kya Hai ? आसान भाषा में समझे.
Theory Of Employment
मैक्रो इकोनॉमिक्स में वो सारी Theory पढ़ते है,जो Employment या Unemployment से रिलेटेड होती है.और अगर Unemployment है तो उसका क्या रीजन है,और उसे दूर कैसे किया जा सकता है.ये सब सीखने को मिलता है.
Theory Of Money
हमारे देश में मनी के सप्लाई को कैसे कंट्रोल करते है ?,और कमर्शियल बैंक कैसे अपना बैंकिंग बिजनेस करते है?,बैंक का क्रेडिट क्रिएशन क्या होता है? ये सब आपको Theory Of Money में सीखने को मिलेगा.
बैंकिंग बिजनेस में क्रेडिट क्रिएशन कैसे किया जाता है ?
Theory Of General Price Leval
अगर किसी प्रोडक्ट की प्राइस उसके फिक्स्ड लिमिट से ज्यादा हो जाती है,तो महंगाई बड जाति है,जिस Inflation कहते है.तो मार्केट में ये Inflation Gap ओर Deflation Gap कैसे क्रिएट होता है,ये सब आपको इस Theory में सीखने को मिलता है.
Role Of Government
गवर्मेंट का देश के विकास के लिए क्या रोल होता है ? ये यहा पढ़ने को मिलता है.जिस में भारतीय बजट से लेकर हर एक चीज जो भारत के विकास के लिए जरूरी है.वो सब टॉपिक यह Role Of Government में कवर होते है.
Exchange Rate & BOP
Exchange Rate की वैल्यू कैसे तय होती है,उसके रेट कैसे बदलते ये सब जानकारी आपको यहां पता चल जाति है.
जैसे कंपनी में बैलेंस शीट नाम का स्टेटमेंट होता है,ठीक वही दूसरी तरफ BOP एक तरह से देश का स्टेटमेंट है जिस में भारत ने साल भर में कितने एक्सपोर्ट किए और कितने का इंपोर्ट किया है.ये सब डाटा वहा देखने को मिलता है.
BOP क्या है ? आसान भाषा में समझे.
इन पोस्ट को भी पढ़े
- Economics Kya Hai ?
- Micro Economics Kya hai ?
- Subject Matter Of Micro Economic Explain In Hindi.
- Micro V/s Macro In Hindi
आखरी शब्द
दोस्तों में उम्मीद करता हु,की आपको आज का हमारा आर्टिकल Scope & Subject Matter Of Macro Economics In Hindi पसंद आया होगा.
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.हमारा आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.