नमस्कार दोस्तो ! आज के आर्टिकल हम एक बड़े महत्वपूर्ण टॉपिक के बारे में बात करने वाले है.जिसका नाम है GDP. और भारत में ये जीडीपी टॉपिक ट्रेडिंग टॉपिक में से एक है.इसलिए आज के आर्टिकल में हम सकल घरेलू उत्पाद किसे कहते हैं? के बारे में सारी बाते को एक एक करके समझेंगे.तो चलिए आज का आर्टिकल शुरू करते है.
What Is The Full Form Of GDP(फुल फॉर्म ऑफ जीडीपी)
जीडीपी का फुल फॉर्म Gross Domestic Product. जिसे हिंदी में सकल घरेलू उत्पाद कहते है.
सकल घरेलू उत्पाद किसे कहते हैं?(What Is GDP In Hindi)
जब भी भारत किसी आर्थिक सकंट समय से गुजरता है (नोटबंदी,लॉकडाउन,etc),तो न्यूज चैनल और न्यूज पेपर में एक बात की चर्चा होती है,वो ये कि भारत का जीडीपी कितने से गिरा,और इस वजह से क्या क्या प्रॉब्लम भारत को फेस करनी पड़ सकती हैं ?
लेकिन कभी ना कभी आपके मन में भी यह सवाल आता होगा कि आखिर ये जीडीपी क्या है ? और जीडीपी कैसे बनती है ? तो आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आपके सारे डाउट क्लियर होने वाले, इसलिए पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ना,क्युकी तभी GDP In Hindi से जुड़ी सारी बातों की जानकारी आपको यहां समझ आ जायेगी.
तो जीडीपी को अगर में आसान भाषा में Explain करु,तो GDP मतलब,एक साल में,एक country के अंदर जितने के भी Goods & Services Produce किए जाते हैं,उसे हम GDP कहते है.
भले वो Produce किसे ने भी किया हो चाहे वो Indian Producer ने किया हो,या Foreigner Producer ने किया हो कोई फरक नहीं पड़ता.अगर वो हमारे देश के अंदर Produce हो गया है,तो उसे हमारे देश के GDP जोड़ा जायेगा.

Calculation Of GDP In Hindi.(जीडीपी की गणना कैसे होती है?)
अब सवाल ये आता है जीडीपी को कैलकुलेट कैसे किया जाए ? तो इसे भी आसान भाषा मेे समझ लेते है.बिना किसी फॉर्मूला को यूज किए.
मान लो अगर आप को भारत की GDP निकाल नी है तो आप कैसे निकालेंगे ?तो उपर का Statement याद रखना, “एक साल मै एक country के अंदर जितने भी Goods and Services Produce होते है ,उसे हम GDP कहते है”
मन कर चलो हमारे पूरे भारत में बस दो ही तरीके के Goods प्रोड्यूस होते है.Goods X & Goods Y ( ये बस एक assumption मान लिया है )

उपर chart में ,Goods X और Goods Y की हम ने Market Value निकाल ली (Price × Quantity). तो उस Market Value/Price को एकसाथ जोड़ दो.तो हमे GDP की वैल्यू मिल जायेगी. यहां इस केस में हमने टोटल जीडीपी 500 रुपए निकली है.
ठीक उसी तरह हमारे भारत के एक साल में लाखो Goods प्रोड्यूस किए जाते है,तो उन सब को Add कर दिया जाए तो आपको अपने देश की जीडीपी की वैल्यू मिल जायेगी.लेकिन एक बात याद रखना GDP के अंदर जो भी Goods and Services प्रोड्यूस किये जाते है वो Market value पर किए जाते है.
Market value मतलब ?
- It Means producer कितने में उस Goods को Market में sold कर रहा है .उसे कहते है Market value .
- और एक बात हमेशा याद रखना Market Value में Producer का प्रोफिट भी शामिल होता है.
- जैसे Mr A एक Producer है,उन्होंने एक Product बनाया उसकी cost आयी ₹100 और उन्होंने वो Product ₹150 में Market में sale कर दिया,तो उनका भी profit (₹50) यहां शामिल हो जाता है.
- इसलिए हमेशा याद रखो Market price में Producer का प्रोफिट भी शामिल होता है.
अपने 📺 न्यूज चैनल में कभी सुना होगा कि GDP इतने इतने Percent बड़ा ⬆️या कम ⬇️हो गया .ऐसा क्यों कहा जाता है.
इसका Simple Reason है, अगर किसी देश का GDP Rate बढ़ता⬆️ तो उस देश का Growth बढ़ाता है⬆️.
अगर किसी देश का GDP Rate नीचे या कम हो जाता है ⬇️तो उस देश की Growth भी नीचे ⬇️ चली जाती है.
जीडीपी का ग्रोथ से क्या रिलेशन है ?
- इसे जरा डिटेल में समझते है,अगर किसी देश का GDP बड़ा है,तो जरूर उस देश का प्रोडक्शन बड़ा होगा.
- प्रोडक्शन इस लिए बड़ा क्युकी मार्केट में डिमांड बड़ी होगी.
- डिमांड इसलिए बड़ी क्युकी लोगो की इनकम बड़ी
- और लोगो की इनकम कब बढ़ती है ?जब उनके पास का प्रॉफिट बढ़ता है.
- और दोस्तो प्रॉफिट बढ़ने का मतलब ग्रोथ का बढ़ाना.
तो हो गया न GDP का रिलेशन ग्रोथ से.तो हम ये कह सकते है की अगर किसी देश का GDP बढ़ेगा तो उस देश का ग्रोथ भी बढ़ने लगता है.
Types Of Gdp In Hindi(जीडीपी के प्रकार)
GDP दो टाइप की होती है,Real GDP और Nominal GDP. भारतीय अर्थशास्त्र में दोनो जीडीपी का अपना अलग अलग Importance है जैसे की,
Nominal GDP
Nominal GDP में बस सिर्फ ग्रोथ को Importance दी जाती है लाइक,पिछले साल से इस साल हमारे देश का GDP कितने से बड़ा.या कितने से कम हो गया.
और ज्यादा तर Case में जीडीपी बड़ा हुआ ही देखने मिलता है.लेकिन एक बात याद रखो Nominal GDP में जो GDP Rate बढ़ता है,उसका मेन कारण होता है Inflation क्युकी की पिछले साल के कंपैरिजन में इस साल Inflation बड़ जाती है इसलिए,जाहिर सी बात है कि GDP ग्रोथ के अकड़े बड़े हुए ही दिखाई देते है.
Real GDP
वहीं Real GDP में पिछले कुछ साल के Price को Constant रखा जाता है.और जो भी आपका Current Year है, उस से उसके Total production से Multiply किया जाता है.
तब जा के हमे यहां रियल जीडीपी की वैल्यू देखने मिलती है.और हमारी इकोनॉमी में Real GDP को ही फॉलो किया जाता है.क्युकी Real GDP से ही सही Growth Rate का पता चल जाता है.
Main Point
1)GDP में तीन शब्द ज्यादा यूज किए जाते है ,Market value, Intermediate Goods, Final Goods.
2)Market value को मैंने उपर Explain कर दिया है. बात करते है Intermediate Goods और Final Goods. के बारे में,
- Intermediate Goods मतलब वो goods जिस पर काम चल रहा है Final Goods बनाने के लिए.
- और Final Goods मतलब वो goods जिस को consumer ने consume किया या.
इसको और अच्छे से समजने के लिए आप ice cream के उदाहरण को याद रखो.जैसे की, Ice Cream एक फाइनल स्टेज प्रोडक्ट है,जो Consumer तक जाने वाला है.लेकिन Ice Cream बनाने में जो दूध लगा या Cream लगी वो Intermediate Goods.
इसलिए GDP में Final goods को ही शामिल किया जाता है,अगर Intermediate Goods को भी शामिल किया जाए तो ये डबल काउंटिंग हो जाएगी .
इन पोस्ट को भी जरूर पढ़िए.
FAQ
Q1. GDP का फुल फॉर्म क्या है ?
Gross Domestic Product
Q2.GDP कितने टाइप की होती है ?
रियल जीडीपी और नॉमिनल जीडीपी
Q3.जीडीपी से किसी देश को क्या फायदा होता है ?
जीडीपी से देश के ग्रोथ परफॉर्मेंस के बारे में पता चल जाता है.
Q4.GDP के आकडे कोन जारी करता है ?
कई बार आपने सुना होगा,सरकार ने इस तीन महीने के जीडीपी आंकड़े जारी की है.तो यह सरकार से मतलब है CSO (Central Statisics Office) जो एक गवर्मेंट संस्था है.वो जीडीपी के जीडीपी के जारी करते है.
आखरी शब्द
दोस्तो में उम्मीद करता हु आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (सकल घरेलू उत्पाद किसे कहते हैं?) आपको पसंद आई होगी.आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.
अपने उन दोस्तो के साथ जरूर इस आर्टिकल को शेयर करो,जिन्हे Finance,Taxation, Economics और Stock Market के बारे में कुछ न कुछ नया सिखना अच्छा लगता है.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.
दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप UPI ID या फिर QR Codes के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो.हमारी UPI ID है, vaibhav.t@ybl
👌👌👍🏻👍🏻
👍👍👍
👍👍Good
Very useful info 👍👍