14 Interesting Facts About Indian Budget In Hindi

interesting facts about Indian budget|बजट के इतिहास|Budget 2022

Interesting Facts About Indian Budget: नमस्कार दोस्तो आज के आर्टिकल में हम बजट के इतिहास से जुड़ी 14 रोचत तथ्य (Interesting Facts About Indian Budget)आपके साथ शेयर करने वाले है.तो चलिए शुरू करते है.

आम बजट के इतिहास की 14 रोमांचक तथ्य.

1.सबसे ज्यादा बार संसद में बजट पेश करने का रिकॉर्ड.

हमारे भारत के पूर्व फाइनेंस मिनिस्टर मोरारजी देसाई,जो 1977 में भारत देश के चौथे प्रधानमंत्री भी बने उन्होंने संसद(Parliament) में सबसे ज्यादा दस बार बजट पेश किया है.

जिस में से बतौर 6 बार फाइनेंस मिनिस्टर रहते हुए और 4 बार उपप्रधानमंत्री रेहते हुए उन्होंने संसद में बजट पेश किया था.अपने जीवन में दो बार तो उन्होंने अपने जन्मदिवस पर ही भारत का बजट पेश किया था.उसके बाद नंबर आता है P.Chidambaram का जिन्होंने नौ बार भारत देश का बजट संसद में पेश किया है.

2.प्रधानमंत्री ने पेश किया बजट

ये बात 1958 की है,जब पंडित जवाहरलाल नेहरू ने पंतप्रधान रहते हुए संसद में बजट पेश किया और ऐसा कारनामा करने वाले वो देश के पहिले प्रधानमंत्री बने.उनके बाद इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने भी अपने समय पर प्रधानमंत्री रेहते संसद में बजट पेश किया है.इंदिरा गांधी तो बजट पेश करने वाली भारत देश की पहिली महिला है.

3.भारत का पहिला बजट

भारत देश का पहिला बजट आज से करीब करीब 160 साल से भी पहिले 7 अप्रैल 1860 के दिन जेम्स विल्सन ने पेश किया था.जो एक स्कॉटिश अर्थशास्त्री थे.

4.स्वतंत्र भारत का पहिला बजट

भारत का पहिला बजट जरूर 1860 में पेश किया गया था.लेकिन स्वतंत्र भारत का पहला बजट 26 नवंबर 1947 को आर.के षणमुख चेट्टी जी ने पेश किया था.

5.निर्मला सीतारमण

संसद में बजट पेश करने वाली दूसरी महिला है,निर्मला सीतारमण जी.इस के पहिले साल 1970-71 में इंदिरा गांधी जी ने बजट किया था.और उसके बाद 2019 में निर्मला सीतारमण जी को बजट पेश करने का मौका मिला.

6.रेल बजट को लेकर लिया बड़ा निर्णय.

2017 से पहिले क्या होता था,संसद में आम बजट को अलग से पेश किया जाता था.और रेल बजट को अलग दिन पेश किया जाता था.लेकिन साल 2017 में रेल बजट को सेंट्रल बजट में ही जोड़ दिया.

7.शाम को पेश होने वाली बजट की परंपरा तोड़ी.

ये बात 1924 की है,जब भारत में अंग्रेजों का राज था.और उस समय ब्रिटिश गवर्नमेंट बजट को शाम के वक्त 5:00 बजे पेश किया करती थी.आगे चलकर भारत जब आजाद हुआ 15 अगस्त 1947 को उसके बाद भी भारत ने अंग्रेजो की परंपरा आगे बढ़ाते हुए बजट को शाम 5:00 बजे पेश करना जारी रखा.

लेकिन साल 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी जी के गवर्मेंट में इस परंपरा को तोड़ दिया.और साल 1999 की सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश होना शुरू हुआ.

8.तारीख बदल दी.

साल 2017 में बजट के तारीख में भी बदलाव किया गया.और 2017 से बजट को फरवरी महीने के पहिले दिन को पेश किया जाने लगा. उस से पहिले भी बजट फरवरी महीने में ही पेश होता था.लेकिन फरवरी के आखरी दिन पेश किया जाता था. लेकिन 2017 के बाद उसे फरवरी के पहिले दिन से पेश किया जाने लगा.

9.बजट पेपर हुए लीक

2021 से तो बजट पेपरलेस हुआ है,लेकिन पहले बजट पेपर फॉर्म में प्रिंट किया जाता था.और वो प्रिंट करने का काम राष्ट्रपति भवन में ही होता था.लेकिन 1950 में बजट के पेपर लीक हो गए.ऐसा आगे ना हो इसलिए बजट के पेपर को मिंटो रोड स्थित सिक्योरिटी प्रेस में प्रिंट किया जाने लगा.और आगे चलकर साल 1980 में बजट के पेपर नॉर्थ ब्लॉक में प्रिंट होने लगे.

10.हलवा रेसिपी

हर साल बजट से कुछ दिन पहिले हलवा सेरेमनी मनाई जाती.फाइनेंस मिनिस्टर खुद अपने हाथो से उस दिन अपने अधिकारियों को हलवा परोसता है.लेकिन कोरोना के मामलो को देखते हुए Budget 2022 में पहिली बार ये हलवा सेरेमनी की परंपरा तुड़ गई है.

12.Privacy का खास खयाल रखा जाता है.

बजट की प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए फाइनेंस मिनिस्टर और उनके अधिकारी बजट पेश होने तक किसी के संपर्क में नहीं आते.यहां तक कि वो बजट पेश होने तक अपने परिवार से भी दूर वित्त मंत्रालय में ही रहते हैं.

13.हिंदी भाषा में छपने लगा बजट.

भारत को आजादी मिलने के बाद भी शुरवात के 7-8 साल बजट अंग्रेजी भाषा में संसद में पेश किया था.लेकिन साल 1955 से भारत का बजट हिंदी भाषा में भी छपने लगा.

14.सबसे लंबा भाषण

संसद में बजट के उपर सबसे लंबा भाषण वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने साल 2020 में दिया था.और वो भाषण पूरे 2 घंटे 41 मिनिट चला,जिस में कुल 18,926 शब्द थे.

(नोट:दोस्तो जरूर ये भाषण बजट के इतिहास में सबसे लंबा और 18,926 शब्द का था.लेकिन इसे पूरा पढ़ा नहीं गया था.निर्मला सीतारमण जी की तबियत बिगड़ने के चलते वो भाषण के दो पेज पढ़ नहीं पाई.नही तो ये और लंबा भाषण हो सकता था.)

आखरी शब्द

दोस्तो उम्मीद करता हु आपको हमारा आर्टिकल Interesting Facts About Indian Budget पसंद आया होगा.अगर इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई सवाल आपके मन में तो हमे नीचे कमेंट् करके जरूर पूछिए.

ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 आइकॉन को प्रेस करो,ताकी कोई भी न्यू आर्टिकल की नोटिफिकेशन सबसे पहिले आपको मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *