Real Flow And Money Flow के बारे में पूरी जानकारी आसान भाषा में.

Real Flow And Money Flow

नमस्कार दोस्तो🙏:आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे Real Flow And Money Flow के बारे में.दोस्तो आज का ये आर्टिकल पढ़ कर आपके दिमाग में से Money Flow और Real Flow से रिलेटेड सारे कांसेप्ट क्लियर होने वाले है,जिसके चलते आपको Economics का एक और टॉपिक Circular Flow Of Income (2,3,4 Sector) आसानी से समझ आएगा.क्युकी Economics में वो भी एक काफी महत्वपूर्ण टॉपिक है.

दोस्तो Cash Flow और Real Flow को समझ ने से पहिले आपको Household Sector और Firm Sector के बारे में समझ ना होगा,उनके बीच के Difference को समझ ना होगा.इसलिए सबसे पहिले इन दो सेक्टर के बारे में बात करते है.

Household Sector

Household Sector में उन लोगो (Person) को शामिल किया जाता है,जो जॉब करते है.बिजनेस करने वाले लोगो को यहां शामिल नहीं किया जाएगा.

Firm Sector

फर्म सेक्टर मतलब यह वो लोग शामिल होते है जो सिर्फ Business करते है या फिर कुछ ना कुछ Production करते है.

इसी के चलते ये दोनो सेक्टर (Household और Firm) एक दूसरे के उपर Depend है.जैसे की, Firm Sector में अगर कोई पर्सन Business करके कुछ बेचता है,तभी Household Sector कोई Job करने वाला आदमी उसे Consume करता है,खरीद कर.

होप आपके इन दोनों के बिच का Difference क्लियर हो चुका होगा.क्युकी Money flow और Real flow समझ ने के लिए आपको Household और फर्म का कॉन्सेप्ट समझना जरूरी है.

What Is Real Flow ?(Real Flow क्या है?)

सबसे पहिले बात करते है रियल फ्लो के बारे में.

Real Flow And Money Flow
Table 1.1
  • हाउसहोल्ड सेक्टर Factor Services प्रोवाइड करती है फर्म को.Factor Services मतलब ,Land labour,Capital, Entrepreneur.
  • क्युकी जब फर्म न्यू होती है,तब उन्हें इन Factor Of Services कि Requirement होती है. और ये सब उन्हें Household Sector वालों से ही मिलती है.
  • और इन्हीं Factor services को यूज करके Firm Goods and services प्रोड्यूस करती है,और उन्हें मार्केट में बेच देती है.
  • अभी तक पैसा का कोई भी Involvement यहां इस case में नहीं हो रहा है,इसलिए इसे कहा जाता है Real Flow.

What Is Money Flow ?(Money Flow है?)

Real Flow And Money Flow
Table 1.2
  • नाम से पता चलाना चाहिए, यहां पैसा का Involvement होने वाला है.इसलिए इसे मनी फ्लो कहा गया है.
  • जो फैक्टर सर्विस हाउसहोल्ड ने प्रोवाइड किए फर्म सेक्टर को,तो फर्म सेक्टर ने उसके बदले, उन्हें Factor Payment Provide किया है.Factor Of Payment मतलब Rent,Wages,Interest & Profit

क्युकी फ्री में तो कुछ नहीं होता है.और जब बात आती है Economics की तो यहां फ्री का सवाल ही नहीं आता है.

अब यहां से जो फैक्टर इनकम हाउसहोल्ड सेक्टर को मिली,उसका कुछ अमाउंट हाउसहोल्ड सेक्टर वाले Save करेंगे और कुछ अमाउंट को ख़र्च कर देंगे मार्केट में Firms के बनाएं गए प्रोडक्ट को Purchase करके.अब ये जो पैसे खर्च होते है उसे ही Consumption Expenditure कहा जाता हैं.

Real flow vs Money flow in economics

इसी Real Flow और Money Flow के पार्ट को और थोड़ा Extend करे तो हमे ,2 Sector,3 Sector,4 Sector Of Circular Flow का पार्ट सीखने को मिल जाता है .

Also Read

आखरी शब्द

दोस्तो में उम्मीद करता हु आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (Real Flow And Money Flow In Hindi ) आपको पसंद आई होगी.आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

अपने उन दोस्तो के साथ जरूर इस आर्टिकल को शेयर करो,जिन्हे Finance,Taxation, Economics और Stock Market के बारे में कुछ न कुछ नया सिखना अच्छा लगता है.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.

दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप UPI ID या फिर QR Codes के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो.हमारी UPI ID है, vaibhav.t@ybl

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *