Business idea : सिर्फ ₹70 हजार में शुरू करे ये बिजनेस,होगी ताबड़तोड़ जबरदस्त कमाई.

दोस्तों आज के टाइम कई सारे लोग अपना खुद का बिजनेस शुरू करने में काफी ज्यादा इंटरेस्टेड होते है.कुछ लोक तो रिस्क लेकर खुद का बिजनेस शुरू भी करते है,और आज के टाइम अच्छा खासा प्रॉफिट भी कामना उन्होंने शुरू कर दिया है.और आपको एक बात बता दू हमारे देश की सरकार भी नए बिजनेस शुरू करने वालो को काफी ज्यादा मदत करती है.

अब इतना सब कुछ जानकर अगर आपके दिमाग में भी बिजनेस करने का विचार आ चुका है,मगर आप तय नहीं कर पा रहे है की कोनसा बिजनेस करे ?तो आज मैं आपको एक ऐसा बिजनस आइडिया बताने जा रहा हु, जिस मे आप कम लागत मे अच्छा खासा फायदा होने वाला है.तो कोनसा है वो बिजनेस चलिए जानते है.

दोस्तो उपर जिस बिजनेस के बारे में मैंने बात की है,वो बिजनेस है T-Shirt Printing Business का.और आज के टाइम ये बिजनस बड़ा फायदे में भी दिख रहा है.क्युकी इसका क्रेज धीरे धीरे हमारे भारत में काफी बडता दिख रहा है.और दूसरा कारण ये है की,इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादा कैपिटल की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

और ज्यादा कैपिटल की जरूरत ना पड़ने के चलते आप कम चीजों (Resources) के साथ भी ये बिजनेस शुरू कर सकते हो जैसे की,हिट प्रेस मशीन,कंप्यूटर,प्रिंटर,कागज और रॉ मटेरियल के रूप में टी-शर्ट की जरूरत पड़ेगी.

(नोट :कैपिटल मतलब बिजनेस में इन्वेस्ट किया जाने वाला पैसा)

कितना लगता है कैपिटल ?

दोस्तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम ₹70,000 से ₹80,000 का कैपिटल लग सकता है.और इतना पैसा बिजनस में Invest करने के बाद,तब जाकर आप हर महीने इस बिजनस से 15,000 या 20,000 रुपए कमा लोगो.

मान लो अगर आपका ये बिजनेस और अच्छा चल पड़ता है,तो ये प्रॉफिट का आकड़ा बढ़ कर 40,000 से 50,000 रुपए तक भी जा सकता है.

लागत और बचत

कोनसा बिजनेस है ? कितना पैसा इस बिजनेस में लग सकता है ? बिजनेस का स्ट्रक्चर क्या हो सकता है ? ये सब कुछ समझने के बाद,अब ये जानते है की अगर आपको ये बिजनेस करना ही है,तो एक टी- शर्ट के पिछे कितनी लागत और कितनी बचत आप कर पाओगे.

तो सबसे पहिले तो एक नॉर्मल क्वालिटी टी शर्ट ₹120 के आस पास आती है.उपर से प्रिटिंग मशीन ₹50,000 से ₹55,000 तक मार्केट में मिल जायेगी.इतना ही नहीं टी शर्ट प्रिंटिंग कॉस्ट एक रुपए से लेकर 10 रुपए के बीच आयेगी.

इतना सब कुछ करने के बाद भी एक टी शर्ट की कॉस्ट ₹150 भी आती है.और उसे आप मार्केट में ₹250,₹300 में भी बेच सकते हो.इतना ही नहीं अगर आपके बिजनेस में कोई बिचौलिया नही है,तो एक टी शर्ट पर कम से कम 50% की कमाई भी आप आसानी से कर सकते हो.

मार्केट को ऑनलाइन ले जाओ.

दोस्तो अगर आप अपने इस बिजनेस को ऑनलाइन ले कर जाना चाहते हो,तो बहुत ही अच्छी बात है.क्युकी आज का जमाना डिजिटल का जमाना है.धीरे धीरे सारे बिजनेस ऑनलाइन फील्ड में आते जा रहे है.

एक बार आपका ऑफलाइन बिजनेस सेटल होने के बाद,आप इसे ऑनलाइन पर भी ले जा सकते हो.चाहे तो इसका लेवल भी ऑनलाइन फील्ड में बढ़ा सकते हो.सोशल मीडिया कैंपियन भी चला सकते हो.या फिर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को भी हायर कर सकते हो प्रोडक्ट प्रमोशन के लिए.

दोस्तो अभी तक मैंने जो भी बाते आपको बताई है,वो एक स्मॉल लेवल से आप बिजनेस कैसे शुरू कर सकते है ?इसकी जानकारी मैने आपको बताई है.मगर एक बार बिजनस अच्छा सेटल होने के बाद अगर आपको लगता है,ये बिजनेस अच्छा रन कर रहा है,तो बिजनेस के साइज और और न्यू मशीन को भी बिजनेस में ला कर और अच्छी क्वालिटी अपने ग्राहक को दे सकते हो.

आखरी शब्द :-

दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के टॉपिक में में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.

आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *