Bcom Full Form In Hindi|बीकॉम फूल फॉर्म

Bcom full form.नमस्कार दोस्तो आज के आर्टिकल मेे हम बात करेंगे बीकॉम कोर्स के बारे.और जानेंगे, बीकॉम क्या है ?,बीकॉम मेेें कौन से कौन से सब्जेक्ट होते हैं ?, बीकॉम करने के फायदे.इन सब सवालों के जवाब आपको आज की इस पोस्ट में मिलनेे वाल हैं.

INTRODUCTION

बीएससी,BA,की तरह बीकॉम भी एक तीन साल का उंडर ग्रेजुएशन कोर्स है.जिस मेे टोटल 6 सेमेस्टर होते है.और ये खास कोर्स बनाया ही गया है कॉमर्स स्टूडेंट के लिए.

बीकॉम के इस तीन साल के कोर्स में अपको बिजनेस से जुड़ी केस स्टडी,टैक्सेशन,मार्केटिंग,अकाउंटिंग और देश की अर्थव्यवस्था इन सब के बारे में बताया जाता है.वैसे तो और भी कई सारे बाते बीकॉम मेे सिखाई जाती है,लेकिन मेन फोकस इन्हे चिजो के उपर होता है.

Bcom Full Form

Bcom का फूल फॉर्म बैचलर ऑफ कॉमर्स है.और हिंदी में इसे (BCom full form in Hindi) वाणिज्य स्नातक कहा जाता है.

बीकॉम कैसे करे|Bcom Kaise Kare

बीकॉम एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है,इसलिए अपको सबसे पहिले अपनी 12 th की पढ़ाई कॉमर्स या साइंस स्ट्रीम से पूरी करनी होगी.और उस मेे कम से कम 50% के उपर मार्क्स लाने होंगे.ताकि बीकॉम के एडमिशन के टाइम कोई प्रॉब्लम ना हो.

Note- दोस्तो एक बात याद रखो बीकॉम ये कोर्स बनाया ही गया है कॉमर्स वालो बच्चो के लिए,लेकिन साइंस स्ट्रीम के बच्चे भी इस कोर्स में एडमिशन ले सकते है.

बीकॉम में कितने विषय होते हैं ?

बीकॉम कोर्स मेे अकाउंट विषय पर ज्यादा से ज्यादा फोकस किया जाता है,लेकिन अकाउंट विषय के अलावा और भी कई सारे सब्जेक्ट बीकॉम मेे सेमेस्टर के हिसाब से पढ़ाए जाते है.

  • Economics
  • Law
  • Management(theory)
  • Marketing
  • Human resource
  • Finance
  • Cost account
  • Management account
  • Statistic
  • Accountancy
  • Environment study
  • Taxation और GST

इनके अलावा और भी कई सारे ऑप्शनल विषय होते है,जैसे कि IT, Export Marketing, Physical education etc.

बीकॉम करने के फायदे|Bcom Karane Ke Fayade.

  • सबसे बड़ा फायदा यही है कि आपके हात में ग्रेजुएशन की डिग्री आ जाती है.
  • बीकॉम कोर्स करने के बाद आपके पास अकाउंटिंग का अच्छा खासा नॉलेज आ जाता है.
  • बीकॉम करने के बाद आप बैंक मेे जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हो.
  • टैक्सेशन और law सब्जेक्ट की बेसिक समझ आ जाती है.
  • अच्छे सैलरी वालो जॉब मिल जाते हैं
  • बीकॉम कोर्स में ज्यादा से ज्यादा अकाउंट सब्जेक्ट को सिखाया जाता है,तो एक तरीके से आप अकाउंट विषय में महारथी बन जाते हो.

बीकॉम के बाद क्या करे ?|BCOM KE BAD KYA KARE.

Higher Degree

Bcom पूरा करने के बाद कुछ स्टूडेंट पोस्ट ग्रेजुएशन या higher degree कोर्स में एडमिशन लेे लेते है,Mcom या MBA मेे.

MBA में एडमिशन लेने के लिए अपको एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करना होगा वही वहीं भारत के कुछ कॉलेज मेे Mcom मेे एडमिशन लेने के लिए भी एंट्रेंस एग्जाम रखी जाती है.

Professional Course

कुछ स्टूडेंट बीकॉम कोर्स को पूरा करने के बाद प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश लेते है.जैसे कि CA ,CS,CMA,LLB इन फील्ड में अपने करियर को देखते हैं.

Job|जॉब

ज्यादा से ज्यादा बच्चे बीकॉम पूरा करने के बाद जॉब ढूंढने लग जाते हैं.क्युकी आपने बीकॉम कोर्स किया है,तो आप ये try करते हो ,की उन्हे Accountant,Event manager या Tax consultant फील्ड में जॉब मिले.कुछ बच्चों को सरकारी जॉब की चाहत होती है (SSC,Govt bank,Railways,UPSC) इसलिए वो उन एग्जाम की तैयारियों में लग जाते.

BEST BCOM COLLEGE IN INDIA

BBD Universityलखनऊ
Lucknow University लखनऊ
University of Rajasthanजयपुर
St.Xaviers Collegeमुंबई
Hansraj Collegeन्यू दिल्ली
Shri Ram College of Commerceदिल्ली
St.Joseph College of Commerece.बंगलुरु
Nizam collegeहैदराबाद

इन पोस्ट को भी जरूर पढ़े

FAQ|सावल जवाब

Full form of BCom

बीकॉम का फूल फॉर्म है बैचलर ऑफ कॉमर्स.

बीकॉम की फीस कितनी होती है ?

कौनसे कोर्स की फीस कितनी होनी चाहिए ये पूरी तरह कॉलेज के उपर डिपेंड करती है,अगर आपका सरकारी कॉलेज है तो ₹ 5,000 और प्राइवेट कॉलेज है तो ₹ 10,000 के आस पास हर साल आपकी बीकॉम कोर्स की फीस हो सकती है.

क्या आर्ट्स स्ट्रीम वालो बच्चे भी बीकॉम कोर्स में एडमिशन ले सकते है ?

नहीं.

बीकॉम कोर्स कितने साल का होता है?

हमारे भारत देश मेे बीकॉम कोर्स पूरे तीन साल का होता है.

आखरी निवेदन

दोस्तो हम उम्मीद करते है अपको Bcom full form और बीकॉम कोर्स के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी.और आपके सारे डाउट क्लियर हो गए होंगे.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.हमारा आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 आइकॉन को प्रेस करो,ताकी कोई भी न्यू आर्टिकल की नोटिफिकेशन सबसे पहिले आपको मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *