BSC Full Form In Hindi|BSC Course Kya Hai In Hindi

BSC Full Form– नमस्कार दोस्तो,आज हम बात करने वाले है,Bsc Course के बारे में.तो चलिए शुरू करते है.

जब कोई स्टूडेंट साइंस स्ट्रीम से 12th पासआउट हो जाता है,तो ज्यादातर लोग एडवाइज देते हैं Bsc कर ले Bsc करने के बाद आगे कैरियर मेे बहुत स्कोप है.तो आज जान लेते है,BSC kya hai?,BSC kaise ki Jaati Hai, बीएससी मेे कितने विषय होते हैं ? इन सब के बारे मेे आज जान लेतेे हैं.

बीएससी फूल फॉर्म|BSC full form

BSC Full Form – Bachelor of Science जिसका हिंदी मेे उच्चार बैचलर ऑफ साइंस ऐसा किया जाता है.

BSC Full Form In Hindi – विज्ञान स्नातक

What is Bsc in hindi?|बीएससी क्या है?

BSC एक तीन साल का बैचलर डिग्री कोर्स है.जिस में अपको कुल 6 सेमिस्टर मेे पास होना होता है.जिस के बाद आप एक BSC ग्रेजुएट बन जाते हो.कहा जाता है,इस कोर्स की शुरआत लंदन यूनिवर्सिटी मेे साल 1860 में की गई.और आज के टाइम ये कोर्स काफी पॉपुलर है.

जैसे मैंने पहले ही कहा है,हमारे भारत में इस कोर्स का ड्यूरेशन पूरे तीन साल है,लेकिन बाहर के कुछ देशों में इसका ड्यूरेशन 4 साल का होता है.

Eligibility For BSC Course in Hindi

BSC में अगर आपको एडमिशन लेना है,तो आपकी Eligibility आपकी Qualification है.बस Qualification क्राइटेरिया को पूरा करो आसानी से बीएससी मेे एडमिशन मिल जायेगा.

  • अपनी 12 th की पढ़ाई साइंस स्ट्रीम से पूरी करे
  • 12 th में कम से कम 55% मार्क्स लाओ ताकी एडमिशन के टाइम कोई तकलीफ ना हो.

BSc kaise kare?

सबसे पहिले अपना 10 th का एजुकेशन पूरा करे अच्छे मार्क्स के साथ,उसके बाद अपको साइंस स्ट्रीम लेकर Junior College में एडमिशन लेना है.और 2 साल अच्छेेे से मन लगाकर और मेहनत करके 12 th पास करनी है.

एक बार आपने 12 th पासआउट कर लिया तो अपको बीएससी कोर्स के लिए आसानी से एडमिशन मिल जाता है.

नोट -भारत के कुछ कॉलेज मेे BSC कोर्स मेे एडमिशन लेने के लिए entrance exam लिया जाता है,अगर उस मेे पास हो जाते हो तभी अपको वाहा एडमिशन मिल जाता है, लेकिन ज्यादातर कॉलेज मेे percentage रिक्वायरमेंट के ऊपर BSC कॉलेज मेे एडमिशन दिया जाता है इसलिए अपको कम से कम अपको 55% मार्क्स लाने ही है.

BSC Subject

Bsc में कोन कोन से सब्जेक्ट होते है ?

  1. Computer Science
  2. Biochemistry
  3. Mathematics
  4. Electronics
  5. Physics
  6. Botany
  7. Biology
  8. Zoology
  9. Chemistry
  10. Environmental Science

ये सारे सब्जेक्ट अपको BSC कोर्स में देखने को मिल जाते है.इन मेे से सब्जेक्ट को चुन कर आप बीएससी कोर्स को पूरा कर सकते हो.

BSC Course Ke Bad Aage Kya ?

अब माइंड मेे सावल आता है Bsc में एडमिशन तो लेे लेंगे,लेकिन BSC के बाद क्या करे ? इस के उपर बात करते हे.

STUDY

BSC करने के बाद भी अगर आपको अपनी स्टडी जारी रखनी है, तो आप पोस्ट ग्रेजुएशन (Msc) कर सकते हो.और अगर आपको पोस्ट ग्रेजुएशन नहीं करना है तो, MBA,MCA,B.Ed,B.Tech इन मेे कोई भी एक कोर्स कर सकते हो.

CAREER

लेकिन Bsc पूरी करने के बाद अगर आप आगे पढ़ाई नहीं करना चाहते हो,और कैरियर के बारे में सोच रहे हो तो,इन सेक्टर मेे अपको जॉब मिल सकता है,⬇️

  • Agriculture Industry
  • Oil Industry
  • Food industry
  • Testing Laboratories
  • Biotechnology Industries
  • Hospitals etc.

बीएससी बेस्ट कॉलेज/ युनिवर्सिटी इन इंडिया

1University of Delhi,Delhi
2Shobhit University,Meerut
3University of Rajasthan,Jaipur
4Gargi College,Delhi
5Hindu College,New Delhi
6 Sri Venkateswara College,Delhi
7Fergusson College,Pune
8ST.Xavier’s College, Mumbai
9ST. XAVIER’S COLLEGE,MUMBAI
10Christ University,Bangalore

इन पोस्ट को भी जरूर पढ़े

Conclusion

दोस्तो आज के आर्टिकल मेे अपने समझा कि,BSC ka full form in hindi ,Bsc kaise karate hai,Bsc क्या है ? इन सब के बारे मेे अपको मेने बताया है.होप अब अपको Bsc कोर्स से रिलेटेड कोई परेशानी नहीं होगी.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.हमारा आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 आइकॉन को प्रेस करो,ताकी कोई भी न्यू आर्टिकल की नोटिफिकेशन सबसे पहिले आपको मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *