CID का काम क्या होता है ? :नमस्कार दोस्तों आज का आर्टिकल बहुत खास है,क्योंकि आज हम बात करनेे वाले है CID के बारे में और जानेंगे,CID क्या है ? CID ऑफीसर कैसे बने?(How to become CID officer in Hindi),CID का Eligibility Criteria क्या होता है ? इन सारे सवालों के जवाब अपको आज इस पोस्ट में मिलने वाला है.
आपने अगर CID Serial देखा है,तो CID क्या है? ये मुझे बताने की जरूरत नहीं है.CID के बारे में हर एक बात और उनके हर एक काम को उस सीरियल में अच्छे से दिखाया गया था.और आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं CID officer kaise bane in hindi
सीआईडी फूल फॉर्म|CID Full Form
CID ka full form‘Crime Investigation Department‘ और(CID meaning in hindi) हिंदी में इसे अपराध जांच विभाग कहते हैं.
What is CID?|CID kya hai ?

CID एक खुफिया एजेंसी होती है,जिनका काम होता है बड़े बड़े अपराधों की जांच करना.जैसे की,खून,चोरी,दंगा etc.ये भारत की राज्य पुलिस सेवाओं की एक ब्रांच होती है.जिनके पास कुछ खास पावर दिए जाते है.CID आम पुलिस वालो के तरह खाकी यूनिफॉर्म नहीं पहनते सिंपल और फॉर्मल कपड़ों में रहते है.
Eligibility Criteria Of CID Officer
Cid Officer कैसे बने ? ये जान ने से पहिले अपको CID ऑफिसर बनने के लिए क्या eligibility criteria(योग्यता) होता है ये सबसे पहले पता होना चाहिए.
- सबसे पहिले तो, आप भारत देश के नागरिक होने चाहिए.
- मेल और फीमेल दोनों भी इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है
- अपना ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम(Arts Science Commerce) से पूरा करे.
Age limit
Category | Year | Attempt |
General | 20-27 | 4 |
OBC | 20-30 (3 साल की छूट) | 7 |
SC/ST | 20-32 (5 साल की छूट) | कोई लिमिट नहीं. |
How to become CID officer|CID officer kaise bane ?
10 th और 12 th पूरी करो
सबसे पहिले अपको अपनी 10 वी पास करनी है,और 10 वी पास करने के बाद Arts,Science,Commerce इन में से कोई भी एक स्ट्रीम लेके अपको अपनी 12 th पूरी करनी है. जो कि आपका पहला कदम है CID ऑफिसर बनने की तरफ.
Graduation Pura Karo
12 th में पास होने के बाद,तीन साल आपको मन लगाकर अच्छे से पढ़ाई करनी है और ग्रेजुएशन पूरा करना है. और ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद UPSC exam के लिए अप्लाई करना होगा.
UPSC exam के बारे में पूरी जानकारी
UPSC Exam के लिए अप्लाई करें
ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद अपको UPSC परीक्षा के लिए अप्लाई करना है.और Written Exam, Physical Test, Interview Round इन तीनों स्टेज को क्लियर करने के बाद आप CID ऑफिसर के लिए सिलेक्ट किए जाते है.
CID का काम क्या होता है ?
जिस तरह CID Serial में अपने देखा होगा कि,किसी भी जगह कोई खून हो जाता है,तो CID की टीम तुरंत वहां पर आती है और इन्वेस्टिगेशन करना शुरू कर देती है,लेकिन असल जिंदगी में CID का काम काफी अलग है,वो सिर्फ मर्डर के केस नहीं बल्कि गंभीर मामले जैैसे,चोरी,दंगा,बलात्कार इन सब case की भी जांच करती हे.
CID एक स्पेशल पुलिस होती है,इसलिए वो हर case की जांच नहीं करती.CID के पास जांच सोपने का आधिकर राज्य सरकार और उस राज्य के highcourt को होता है.
इन पोस्ट को भी जरूर पढ़े
BA कोर्स के बारे में पूरी जानकारी
FAQ
सीआईडी का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Crime Investigation Department (CID)
CID की शुरुआत कब हुई थी ?
साल 1978 में British government के समय से CID की शुरुआत हो चुकी थी,लेकिन भारत में इसकी स्थापना 1902 में की गई.
सीआईडी क्या है ?
CID एक खुफिया एजेंसी होती है,जिनका काम होता है बड़े बड़े अपराधों की जांच करना.
आखरी निवेदन
दोस्तों में उम्मीद करता हु,की आपको आज का हमारा आर्टिकल CID full form और CID का काम क्या होता है पसंद आया होगा.
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.हमारा आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कमेंट करके या फिर ईमेल करके बताए.
ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 आइकॉन को प्रेस करो,ताकी कोई भी न्यू आर्टिकल की नोटिफिकेशन सबसे पहिले आपको मिले.