नमस्कार दोस्तो, Quickguruji में आपका स्वागत है.आज का हमारा टॉपिक है,अर्थशास्त्र क्या है ?(What is Economics In Hindi) इस के बारे में,और इस बार हम अर्थशास्त्र को थोड़ा अलग तरीके से समझ ने वाले है.और मेरा यकीन मानो दोस्तो इस तरीके का Economics का Explanation आपको किसी नही दिया होगा.
दोस्तो आज के इस आर्टिकल को रीड करके Actual में Economics की पूरी जानकारी के बारे में आपको पता चलेगा.और मुझे विश्वास है कि इसे रीड करके अपको Economics की पूरी जानकारी मिल जाएगी और आपके सारे डाउट क्लियर हो जाएंगे.तो चलिए शुरू करते है.
Economics Meaning In Hindi(Economics का अर्थ )
अर्थशास्त्र
अर्थशास्त्र क्या है ?(What Is Economics In Hindi)

Economics को अगर आसान भाषा में समझे तो अर्थशास्त्र मतलब Management Of Wealth/Capital.
अर्थशास्त्र (Economics) में पैसे को कैसे सही और प्रॉपर यूज़ किया जाता है,और उनका distribution कैसे किया जाता है, ये हम Economics में पढ़ते हैं और समझते हैं. एक उदाहरण के जरिए आप इसे और अच्छे समझेंगे.
Example
एक Family 👨👩👦👦 में 4 मेंबर रहते है, Father👨💼,Mother👩🦰,Son🧍& Daughter 👩🦯.
Father👨💼 जो अकेले कमाते है इस परिवार में उनकी महीने की सैलरी ₹16,000 है,और वो सैलरी मिलने के बाद उन्होंने अपने हर एक फॅमिली मेंबर को ₹4,000 Distribute किये.
देखने में तो यह प्रॉपर डिस्ट्रीब्यूशन जैसा लगता है,लेकिन असलियत काफी अलग है,क्युकी Economics की भाषा में इसे प्रॉपर डिस्ट्रीब्यूशन नहीं कहा जाता.
Economics के Language में Distrubution जो है वो Proper होना चाहिए, Equal नहीं. जैसे की,
- Son 🧍जो पढ़ाई कर रहा है उसे Rs 4,000 की नहीं Rs 8,000 की जरूरत हो
- Mother👩🦰को Rs 4000 की नहीं Rs 1,000 की जरूरत हो
- वहीं बेटी👩🦯को Rs 5,000 की और father👨💼 को Rs 2,000 की जरूरत हो.तो ये हो गया ना Proper Distribution. याहा अपने Needs के हिसाब से पैसे 💲को Distribute किया है.
Hope अब आपके दिमाग में Proper Distribution की Definition क्लियर हो गई होगी.(Economics के पॉइंट ऑफ यू से)
Economics में हम लोग Equality पर कम और Proper Distribution पर ज्यादा फोकस करना पड़ता है.बस इसे ही Economics कहेंगे.इसलिए मैंने कहा था Economics Means Management Of Wealth
Main Point
- Economics word comes from Greek (यूनानी)word Ekonomia.
- Adam smith को Father Of Modern Economics भी कहा जाता है.
- Adam smith ने wealth of Nation नाम की किताब लिखी है.
- Economics means management of wealth
- The study of Economics is divided into two part-Micro and macro .
Types of Economics (अर्थशास्त्र के कितने भाग होते हैं ?)

अगर हम और डिटेल में अर्थशास्त्र को समझें,तो अर्थशास्त्र के आगे चल के दो पार्ट बनते हैं,माइक्रो (Micro) और मैक्रो(Macro) जिन पर हम ने पहिले से आर्टिकल लिखा हुआ है,आप उन्हे भी जरूर पढ़िए.
What Is Economy (Economy क्या होती है)

बहुत सारे लोग और बच्चे Economics & Economy को समझने में गलती करते हैं. उन्हें लगता है दोनों एक ही है.लेकिन ऐसा नहीं होता
Economics kya hota hai ये अपने उपर देख लिए अब बात करते है Economy kise kehate hai ?
Economics का नॉलेज लेकर उसे अपने Practical Life मेे लागू करना उसे Economy कहते हैं.
एक बात हमेशा याद रखना Economy Ek Practicle Part है और Economics Ek Theory Part Hai.यही इन दोनों के बीच का मेन फरक (Difference) है.
Student Economics को क्यू नही समझ पाते ?

अगर कोई स्टूडेंट ये ब्लॉग पढ़ रहा है,तो उसे में बस इतना ही कहूंगा,देख दोस्त जब भी Economics की बात आती है तो ज्यादातर स्टूडेंट को ये सब्जेक्ट काफी बोरिंग लगता है,वो इसे समझ नही पाते. उस के पीछे कई आपके अपने कारण हो सकते है जैसे की,
- कुछ समझ ही नही आना
- किताब की कठिन भाषा
- टीचर का पढ़ाया हुआ समझ नही आना.
इसलिए बच्चे इस सब्जेक्ट को अपना दिल लगाकर पढ़ते नही.लेकिन में उम्मीद करता हु की आपने अगर हमारा आज का आर्टिकल अच्छे से पढ़ा है,तो कम से कम आप आज Economics Kya Hai इस कॉन्सेप्ट को तो जरूर समझ गए होंगे.
आगे आने वाले वक्त में हम कोशिश करेंगे Economics के उपर ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल लिख कर आपके साथ शेयर करे ?
FAQ(सवाल जवाब)
Economics को हिंदी में क्या कहा जाता है ?
अर्थशास्त्र
अर्थशास्त्र कितने प्रकार के हैं ?| Types Of Economics
Micro Economics और Macro Economic
अर्थशास्त्र का जनक कौन है ?(who is the father of economics)
एडम स्मिथ
(नोट-दोस्तो जो बाते मेे यहां बताने जा रहा हूं, इसे आप किताब के साथ मत compare करे.क्युकी आज मेे कुछ अलग तरीके से Arthashastra को बताया है.यह मैने अर्थशास्त्र के एक्चुअल मीनिंग को बताने की कोशिश की है.इसलिए किताबी भाषा से इसे Compare मत करो )
आखरी शब्द:
दोस्तो में उम्मीद करता हु आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (अर्थशास्त्र क्या है) आपको पसंद आई होगी.आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.
अपने उन दोस्तो के साथ जरूर इस आर्टिकल को शेयर करो,जिन्हे Finance,Taxation, Economics और Stock Market के बारे में कुछ न कुछ नया सिखना अच्छा लगता है.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.
मस्त माहिती आहे.
🙏