UPSC क्या है In Hindi और UPSC के लिए योग्यता क्या है ?

UPSC क्या है In Hindi : नमस्कार दोस्तो,आज की आर्टिकल में हम बात करने वाले है,UPSC Full Form के बारे में,और जानेंगे की यूपीएससी क्या है?(What is UPSC in hindi),यूपीएससी की तयारी कैसे करें (UPSC exam preparation),Eligibility for UPSC exam इन सारे सवालों के जवाब अपको आज के इस आर्टिकल में मिलने वाले है.

दोस्तो आप ने शादी में जरूर आना ये मूवी तो देखी होगी, राजकुमार राव और कृति खरबंदा की.उस मूवी में राजकुमार राव को प्यार में धोखा मिलने के बाद वो एक बड़ा IAS ऑफिसर बन जाता है,और उस heroine से बाद में बदला लेता है.

तो ये बड़ा IAS ऑफिसर वो बना कैसे ? तो इसका सिंपल जवाब है UPSC Exam क्लियर करके,वो एक IAS ऑफिसर बना.

ये तो थी मूवी की बात लेकिन कई सारे लोगो को UPSC क्या है ? ये पता ही नहीं होता.तो आज की इस पोस्ट में हम यूपीएससी के बारे में पूरी चर्चा करने वाले हैं.

What Is UPSC In Hindi- यूपीएससी क्या है ?

भारत में कई सारे लोगो का सपना है,की वो यूपीएससी एग्जाम क्लियर करे.तो आज हम जानने वाले हैं कि आखिर ये UPSC Exam क्या होती है?

यूपीएससी को आप एक एजेंसी समझो.एक ऐसी एजेंसी,जो भारत के लोगो को सरकारी नोकरी देती है.और इस एजेंसी को हमारे इंडियन गवर्मेंट ने साल 1950 में बनाया था.जिसका मेन काम IAS,IPS,IFS और सिविल सेवा ग्रुप A और ग्रुप B में भर्ती कराना है.

भारत के सभी परीक्षाओं मेसे ये परीक्षा सबसे कठिन परीक्षा होती है.लेकिन ज्यादा तर लोग यूपीएससी की तयारी IAS,IPS बनने के लिए ही करते है.

UPSC Full Form In Hindi.

UPSC full form- Union Public Service Commission है.और हिंदी में इसे संघ लोक सेवा आयोग कहा जाता है.

History Of UPSC

UPSC को 1950 से पहिले PSC के नाम से जाना जाता था.लेकिन 1950 के बाद इसका नया नामकरण कर दिया.मतलब इसका नाम बदलकर UPSC रख दिया.

UPSC द्वारा आयोजित किए जाने वाले एग्जाम

बहुत सारे लोगो को बस यही लगता है कि,UPSC सिर्फ IAS और IPS के ही एग्जाम conduct करता है.लेकिन ऐसा नहीं है.IAS और IPS के आलावा UPSC और भी कई सारे exam को कंडक्ट करती है.जैसे की,

1Civil Service Examination
2Indian Forest Service Examination
3Combine Medical Service Examination
4Engineering Service Examination
5National Defence Academy Examination
6Central Armed Police Force
7Combined Defence Service Examination
8Special Class Railway Apprentice

UPSC Exam के लिए योग्यता

Eligibility For UPSC Exam.

अगर आपकी उमर 21 साल हैं,और आपने अपना Graduation पूरा किया है,तो आप यूपीएससी एग्जाम देने के लिए Eligible हो जाते हो.Graduation आपका किसी भी स्ट्रीम से हो(Arts Science Commerce) कोई फर्क नहीं पड़ता.बस Graduation की degree आपके पास होनी चाहिए.

21 साल + ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए.

UPSC Age Limit

UPSC exam के लिए आपकी उमर कम से कम 21 और ज्यादा से ज्यादा 32 year होनी चाहिए.लेकिन अगर आप Special Category में आते हो तो अपको Age limit में कुछ राहत भी दी गई है.

Class Age Limit
General21-32 साल
OBC21-35 साल
(+3 साल की छूट)
SC/ST21 -37 साल
(+5 साल की छूट)

UPSC Exam की तैयारी कैसे करे.

भारत के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक कठिन परीक्षा है यूपीएससी की,इसलिए इसे crack करना इतना भी आसान नहीं है.

तो अब हम बात करते हे,यूपीएससी की कैसे सही तरीके से तयारी करनी चाहिए,

  1. कक्षा 5 वी से लेकर 10 कक्षा की सारे NCERT की किताबें अच्छे से पढ़ो.उनकी अच्छे से revision करिए.
  2. किताबो को सिर्फ पढ़ो मत उसे अच्छे से समझो.तभी अपको Revision करते वक्त Help होगी.
  3. किताबे पढ़ने के साथ साथ अपको Computer Application की भी जानकारी रखना बहुत जरूरी है.
  4. यूपीएससी एग्जाम में जनरल नॉलेज ,करंट अफेयर काफी मायने रखता है,इसलिए आपको न्यूज़पेपर और मैगजीन पढ़ने पढ़ेंगे.ताकि आपका जनरल नॉलेज,करंट अफेयर strong रहे.
  5. यूपीएससी के पुराने पेपर को हल करो ताकि अपको एक पेपर पेटर्न का आइडिया मिल सके और writing speed अच्छी रहे.
  6. मॉक टेस्ट दिया करो.मॉक टेस्ट देने से अपको ये पता चल जाता है,की आपकी तयारी कहा तक हो चुकी है.
  7. उन लोगो से दूर रहो,जो कहते है तुम से ना हो पायेगा,बहुत मुश्किल होती है ये परीक्षा,टॉपर स्टूडेंट भी फेल हो जाते है,क्यों कर रहे हो ये ?

इन पोस्ट को भी जरूर पढ़े:-

IPS officer kaise bane ?

CA kaise bane puri jankari

CID officer kaise bane

DSP officer kaise bane

आखरी शब्द

दोस्तों में उम्मीद करता हु,की आपको आज का हमारा आर्टिकल UPSC क्या है In Hindi पसंद आया होगा.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो,तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.हमारा आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 आइकॉन को प्रेस करो,ताकी कोई भी न्यू आर्टिकल की नोटिफिकेशन सबसे पहिले आपको मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *