2022 में Company Secretary Salary In India कितनी है ?और कंपनी सेक्रेटरी कैसे बने ?

नमस्कार दोस्तो,आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे Company Secretary के बारे में और जानेंगे की कोन होता है ये कंपनी सेक्रेटरी?,वो क्या काम करता है ?उसकी सैलरी क्या होती है ?(Company Secretary Salary In India) और कंपनी मेे उसका क्या स्टेटस होता है? इन सारे सवालों के जवाब आपको आज का ये आर्टिकल पढ़ कर पता चलने वाला है.तो चलिए आर्टिकल शुरू करते है.

कई लोगो को कंपनी सेक्रेटरी(CS) एक बोरिंग जॉब लगती होगी.क्युकी अपने टीवी शो या किसी मूवी मेे सेक्रेटरी को बस टेंशन लेते हुए या कंपनी के बॉस के आगे पिछे घूमते हुए ही देखा होगा.ऐसे में जो आप देखते हो वहीं आपके दिमाग में बैठ जाता है.लेकिन में अपको बता दू कंपनी सेक्रेटरी की लाइफ असल जिंदगी में इससे काफी अलग होती.जो आपको आज का हमारा आर्टिकल पढ़ कर पता चलने वाला है.

इसलिए आज की इस पोस्ट को पढ़ कर अपको Company Secretary ki importance और Company Secretary का कंपनी मेे क्या स्टेटस होता है यह पता चल जाएगा.?

सीएस का फुल फॉर्म क्या है ?(Full Form of CS)

Full Form Of CS In English:- Company Secretary.

Full Form Of CS In Hindi :- कंपनी सचिव.

What Is Company Secretary ?(कंपनी सेक्रेटरी क्या होता है ?)

Company Secretary

कंपनी सेक्रेटरी एक तरीके से कंपनी का एक लीगल एडवाइजर होता है.जिसका काम यह देखना होता है कि कंपनी में सारे Rules,Regulation & Act को फॉलो किया जा रहा है या नहीं.

Company Secretary का क्या काम होता है?

  • सबसे पहला काम ये है की,कंपनी सारे Rules Regulation & Act को फॉलो करती है या नहीं ये देखना.
  • एक कंपनी सेक्रेटरी को लॉ और कैपिटल मार्केट की अच्छी खासी जानकारी होती है इसलिए कंपनी के सारे कानूनी निर्णय पर उसकी नजर होती है.
  • कंपनी के बड़े-बड़े मेंबर्स जैसे(Board Of Directors,Manager) इन सबको कंपनी के प्वाइंट ऑफ यूं से क्या सही है? और क्या गलत है? यह सब बताने का काम एक कंपनी सेक्रेटरी करता है.

होप अब अपको पता चल गया होगा कि एक CS का काम सिर्फ बॉस के आगे पिछे घूमना नहीं होता.बल्की कंपनी को सही तरीके से कंट्रोल मेे रखना भी होता है.

How to become a Company Secretary ?(CS कैसे बने ?)

Company Secretary Salary

CS कोन होता है?,और CS कैसे काम करता है ? ये तो आपने जान लिया, लेकिन अब पता करते है की 2022 में CS बनाने का प्रोसेस क्या है ? How to become a Company Secretary in 2022

साल 2020 के बाद ICSI ने CS बनने का नया पैटर्न introduce किया है.पहिले के टाइम अपको CS बनने के लिए CS Foundation,CS Executive और CS Professional ये तीन लेवल थे.लेकिन साल 2020 के बाद ICSI ने CS के परीक्षा पैटर्न कुछ बदलाव किए गए.जिसके तहत CS Foundation लेवल को ख़तम कर दिया है.

और आज के टाइम CS बनने के लिए सिर्फ दो लेवल है,CS Executive और CS Professional.लेकिन रुको जरा कहानी मेे एक twist है.अगर आपको CS बनना है,तो CS Executive मेे प्रवेश लेने से पहिले आपको CSEET नाम की Entrance exam देनी होगी.जिस मेे अगर आप उस एग्जाम में पास हो जाते हो तो ही आपको CS Executive मेे एडमिशन मिल जाएगा.

CS Executive मेे पास होने के बाद अपको 2 साल(24 महिने) की ट्रेनिंग प्रैक्टिस करनी होगी.उसके बाद अपको CS Professional एग्जाम देनी होगी.जिस मेे पास होने के बाद आप एक कंपनी सेक्रेटरी बन जाते हो.

नोट:- दोस्तो एक बात याद रखे,भले आप कंपनी सेक्रेटरी कोर्स 12 th के बाद करो,या ग्रेजुएशन के बाद अपको CSEET की Entrance exam देना कंपलसरी ही है.

CS Course में कोन कोन से सब्जेक्ट होते है ?

CS में दो लेवल और एक CSEET नाम की Entrance exam होते है.जिनके विषय निचे बताया गया है ?

CSEET

1Business Communication
2Legal Aptitude & Logical Reasoning
3Economics & Business Environment
4Current Affairs
CSEET सब्जेक्ट की लिस्ट

Entrance exam को ICSI साल में 4 बार कंडक्ट करती है,जनवरी,में,जुलाई और नवंबर.जो पूरे 200 मार्क्स की होती है.जिस मेे 170 मार्क्स के MCQ Type Question होते है.और 30 मार्क्स की viva होती है.

CS Executive

CS Executive में दो Module होते है.और हर एक मॉड्यूल मेे 4 सब्जेक्ट होते है.ICSI इसे साल मेे दो बार conduct कराती है,जून और दिसंबर में.

Module 1
1Tax law
2Company Law
3Setting up Of Business Executive & Closure
4Jurisprudence, Interpretation & General Law
Module 2
1Corporate & Management Accounting
2Economic Business And Commercial Law
3Financial And Strategic Management
4Securities Law And Capital Market
CS Executive सब्जेक्ट की लिस्ट

CS Professional

इस लेवल में तीन Module होते है.और हर एक मॉड्यूल मेे तीन सब्जेक्ट होते है.और इसे भी ICSI साल मेे दो बार conduct कराती है जून और दिसंबर में.

Module 1Module 2Module 3
Governance,Risk Management,
Compliances & Ethics.
Resolution of Corporate disputes,Non Compliances & Remedies.Corporate Funding & Listings In Stock Exchange
Advance Tax LawSecretarial Audit,Compliance management &Due Diligence.Multidisciplinary Case Studies.

(Open Book exam)
Drafting,Pleadings & Appearances.Corporate Restructuring, Insolvency,
Liquidation & Winding up.
8 Electives Paper
Banking, insurance, Intellectual Property Rights,
Direct Tax Law,
Labour Law,
Valuation and business modelling,
Insolvency,
Forensic Audit.

(Open Book exam)
CS Professional सब्जेक्ट की लिस्ट

Company Secretary Salary(कंपनी सेक्रेटरी वेतन )

Company Secretary Salary In India

अब आते है हमारे मेन प्वाइंट पर,अगर आप एक कंपनी सेक्रेटरी बन जाते हो तो उसके बाद अपको कितनी सैलरी मिल जाती है ? ये सवाल आपके दिमाग में आया ही होगा.तो दोस्तो में यहां अपको कोई झूठी उम्मीद नहीं दूंगा जो सच है वही बताने वाला हूं.

एक कंपनी सेक्रेटरी बनने के बाद आप सालाना करोड़ों, लाखो और हजारों मेे भी कमा सकते हो.ये आपके अनुभव और काम करने के तरीक़े पर डिपेंड करता है.भारत में कुछ फेमस लोग हे जो इस कोर्स को करने के बाद सालाना करोड़ों कमा रहे हैं,For Example देव बाजपेई,जयेश मर्चेंट,बीबी चैटर्जी अगर आपको इनके बारे में पता नहीं तो गूगल कर लीजिए.

एक फ्रेश CS सालाना कम से कम 6 से 8 लाख रुपए तो कमा ही लेता है.या शायद उस से भी ज्यादा ये पूरी तरह आपके कंपनी के स्टेटस के उपर डिपेंड करता है.

Career In Company Secretary.

Company Secretary Jobs

अगर आपका Theory विषय में मन लगता है,और कुछ अलग करना चाहते हो तो इस कोर्स को सेलेक्ट करो. क्युकी आज के टाइम ज्यादा से ज्यादा लोग एलएलबी,CA और CMA जैसे Professional Course करते है,लेकिन CS मेे काफी कम लोग जाते है.यही इसका सबसे बड़ा फायदा है.

CS कोर्स में Competition कम है और Opportunity ज्यादा है.क्युकी 2020 के ICSI रिपोर्ट के हिसाब से हमारे भारत मेे 20 लाख से ज्यादा register कंपनियां है,लेकिन उनके लिए भारत में सिर्फ 60 हजार के करीब ही कंपनी सेक्रेटरी है.इसका मतलब आने वाले टाइम में Company Secretary Course की डिमांड बड़ने वाली है.

इन पोस्ट को भी जरूर पढ़े

आज के पोस्ट मेे क्या सिखा?

दोस्तो में उम्मीद करता हूं आज की पोस्ट पढ़ कर आपको सीएस का फुल फॉर्म क्या है ? के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी.और इस आर्टिकल मैंने आपके सारे डाउट को क्लियर करने पूरी की कोशिश की है.

आने वाले भविष्य में कंपनी सेक्रेटरी की क्या डिमांड हो सकती है ये भी मैने अपको उपर बता दिया है.इस कोर्स के बारे में और जानने के लिए अपको ICSI के वेबसाइट पर विजिट कीजिए.www.icsi.edu

FAQ

सीएस का फुल फॉर्म क्या है ?

CS का फूल फॉर्म Company Secretary है.

ICSI क्या है ?

ये वो Institute है जो हर साल कंपनी सेक्रेटरी कोर्स के एग्जाम को कंडक्ट करवाता है.

CS Course कितने साल का होता है ?

इस कोर्स को पूरा करने में कम से कम तीन/साढ़े तीन साल लग जाते है.

कोन कोन सी टाइप की कंपनी CS को Appoint करती है ?

आज के टाइम हर टाइप की कंपनी(प्राइवेट,पब्लिक) CS को appoint करती है.और जिस कंपनि का Paid Up Capital 10 करोड़ रुपए से ज्यादा होता है उन्हे तो कंपनी सेक्रेटरी को रखना कंपलसरी ही है.

CS Course Me Kitana Kharcha Aata Hai ?

कंपनी सेक्रेटरी के कोर्स मेे पूरे 35,000 रुपए के करीब खर्चा आता है.ये खर्चा तो मैने अपको बिना कोचिंग के बताया है.
CSEET– Registration Fees ₹ 0 और Exam Fees ₹1,000.
CS Executive – Registration Fees ₹10,000 और Exam Fees ₹2,400.
CS Professional – Registration Fees ₹ 12,000 और Exam Fees ₹3,600.

Passing Criteria Of CS

CS के हर लेवल मेे आपका टोटल 50% या उस से ज्यादा आना जरूरी है,और हर एक इंडिविजुअल विषय में 40% से ज्यादा मार्क्स मिलने चाहिए.तभी आप पास माने जाते हो.

Conclusion

दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (Company Secretary Salary) आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.

आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.

दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप नीचे दिए गए QR Code के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो,धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *