DSP full form क्या है ?|DSP Officer kaise bane

DSP full form; नमस्कार दोस्तों,आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले है DSP के बारे में और जानेंगे DSP kaise bane in hindi, डीएसपी का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है? DSP की तैयारी कैसे करें? इन सब बातों को आज हम डिटेल में जानने वाले है.

DSP कोन होता है ?

DSP,पुलिस सर्विस की एक पोस्ट है.जो की काफी पावरफुल और जिम्मेदारियों से भरी हुई होती है.क्युकी यहां उन्हे खुद की जिम्मेदारियों को तो निभाना होता ही है,लेकिन SP के गैरमौजूदगी में DSP को SP के भी सारे कामो के उपर ध्यान देना होता है.DSP ऑफिसर बनने के बाद आपके कंधे के ऊपर तीन स्टार लग जाते है.

दोस्तो एक बात को हमेशा याद रखो,पुलिस इंस्पेक्टर के कंधे के ऊपर भी तीन स्टार होते है,लेकिन दोनों में काफी फर्क है.जैसे उस स्टार के साथ नीचे लाल,काले रंग की पटिया भी होती है.और DSP के वर्दी में सिर्फ तीन स्टार होते है.

DSP Full Form Kya Hai ?

DSP full form-Deputy Superintendent of Police और हिंदी में इसे पुलिस उपाध्यक्ष कहते है.

Eligibility Criteria|योग्यता

Deputy Superintendent of Police(DSP) बनने के लिए अपको इसके Eligibility Criteria के बारे में जरूर पता होना चाहिए.

Education

आपका किसी भी स्ट्रीम (Science,Art,Commerce)से ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए.क्युकी तभी आप DSP की एग्जाम दे पाओगे.

Physical Requirement

DSP बनने के लिए कुछ Physical Requirement है जैसे की,पुरुष की Height कम से कम 168 cm और सिना(chest) 84 cm हो.

महिला के लिए सिर्फ Height का क्राइटेरिया रखा गया है.महिला – 155 cm की Height होना जरूरी है.और महिलाओं के लिए Chest की कोई रिक्वायरमेंट नहीं है.

Age Limit

DSP बनने के लिए हर Category के लोगो के लिए अलग अलग Age Limit रखी गई है.

CategoryAge Limit
General21 -30
OBC21-33
SC/ST21-35

How to become DSP |DSP kaise bane ?

How to become DSP in Hindi
12 th पास आउट करो

सबसे पहिले तो अपको अपनी 12 th पूरी करनी होगी.आप किसी भी Stream(आर्ट्स,साइंस,कॉमर्स) से अपनी अपनी 12 th पूरी कर सकते हो.

Graduation पूरा करो

12 th पूरा करने के बाद आपको तीन साल मन लगाकर ग्रेजुएशन में पढ़ाई करनी है. क्योंकि जितना मन लगाकर आप वाहा पढ़ोगे,उतना ही आगेेेे चलकर आपको फायदा होगा.

UPSC के लिए अप्लाई करें

ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद अपको यूपीएससी के द्वारा State Civil Service Examination की तयारी करनी होगी,जिस में तीन स्टेज होते है

  • Prelim Exam
  • Main Exam
  • Interview

इन तीनों स्टेज को पार करने के बाद आप DSP Officer बनने के लिए सेलेक्ट हो जाते हो.

UPSC क्या है ?UPSC के बारे में पूरी जानकारी

DSP की तैयारी

DSP कैसे बने इन हिंदी इसके बारे उपर मैंने बता ही दिया है.अब बात करते है इसकी तैयारी यो के बारे में,

1 सबसे पहिले तो हमेशा अपना माइंडसेट पॉजिटिव रखे ऐसे बड़े परीक्षा के लिए.

2 General Knowledge (GK) के उपर अच्छी पकड़ रखो.इसके लिए आपको न्यूज़पेपर,मैगजीन के साथ दोस्ती करनी पड़ेगी तभी आपकी General Knowledge मजबूत होगी.

जब भी आप यूपीएससी के किसी भी एग्जाम की तैयारी करते हो तो आपकी GK काफी मजबूत होनी चाहिए.

3 फिजिकल फिटनेस अच्छी बनाए रखे,इसके लिए सुबह के वक्त कसरत करो,जोगिंग करो.क्युकी DSP बनने के लिए फिजिकल फिटनेस काफी मायने रखती है.

4 पिछले 3,4 साल के Question Paper का analysis करे.ताकि अपको एक आइडिया लग जाता है.

5 आपका सपना,आपका गोल सिर्फ डीएसपी बनना है,लेकिन किसी वजह से यूपीएससी के अपने पहिले या दूसरे कोशिश मेे आप असफल हो जाते हो तो मायूस ना हो.कोशिश करते रहे क्युकी UPSC काफी कठिन परीक्षा होती है.इसके लिए आपको जी जान लगाकर ही स्टडी करनी पड़ती है.

इन पोस्ट को भी जरूर पढ़े

आखरी निवेदन

दोस्तों में उम्मीद करता हु ,आपको आज का हमारा आर्टिकल DSP Full Form पसंद आया होगा.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.हमारा आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 आइकॉन को प्रेस करो,ताकी कोई भी न्यू आर्टिकल की नोटिफिकेशन सबसे पहिले आपको मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *