BA full form in hindi|BA course की पूरी जानकारी इन हिंदी

BA full form; नमस्कार दोस्तो आज के अर्टिकल में हम बात करेंगे BA course के बारे में.और जानेंगे BA कोर्स क्या है? (What is BA in hindi),BA करने के फायदे,BA करने के बाद क्या करे ? इन सब सवालों के जवाब आज अपको मिलने वाले हे.

BA Ka Full Form

फूल फॉर्म ऑफ BA:- Bachelor Of Arts और हिंदी में इसे कला स्नातक कहते है.

BA Course Kya Hai

Bcom,Bsc की तरह BA भी एक Bachelor डिग्री कोर्स है,जिसे पूरा करने के बाद आप एक ग्रेजुएट पर्सन बन जाते हो.ये कोर्स पूरे तीन साल का होता है,जिस में 6 Semester अपको देने होते है.

ज्यादातर आर्ट्स स्ट्रीम वाले बच्चे BA कोर्स में एडमिशन ले लेते है,लेकिन इस कोर्स की खास बात ये है कि अगर आपने आपकी 12 th साइंस या कॉमर्स से भी की होगी तो भी आप इस कोर्स में एडमिशन आसानी से ले सकते हो.

BA Course Kaise kare ?

  • सबसे पहिले अपना 12 th किसी भी स्ट्रीम (arts Science Commerce) से पूरा करो.
  • 12 पास आउट होने के बाद अच्छे से अच्छे कॉलेज में एडमिशन लो.
  • एडमिशन लेने के बाद अपको तीन साल अच्छे से मन लगाकर पढ़ाई करनी होगी.
  • जैसे ही आप तिसरे साल के आखरी सेमिस्टर में पास हो जाते हो,तो आपका BA course पूरा हो जाता हे.

BA Course Ki Fees

B.A कोर्स की Fees ये पूरी तरह से कॉलेज के उपर डिपेंड होती है.अगर आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेते हो तो 10 हजार के आसपास कॉलेज फ़ी charge कर सकता है.वहीं सरकारी कॉलेज में एडमिशन ले रहे हो तो 5 हजार के आसपास अपको हर साल Fees देनी होगी.और अगर आप Reserve Category(SC/ST) में आते हो तो उस से भी कम पैसों में एडमिशन आपका हो जाता है.

BA Course में कितने सब्जेक्ट होते है ?

BA course में 20 से ज्यादा विषय होते है जैसे की,

  • हिंदी लिटरेचर
  • English literature
  • हिंदी जनरल
  • English जनरल
  • Environmental Studies
  • Political Science
  • Sociology
  • History
  • philosophy
  • संस्कृत
  • Economics

और भी कई सारे सब्जेक्ट BA कोर्स में होते,उन में से किसी एक को सेलेक्ट कर के आप अपना BA course पूरा कर सकते हो.यहां पे आपको विषय चुनने की आज़ादी मिल जाती है.

BA के बाद क्या करे?

BA Course पूरा करने के बाद आपके सामने कई सारे Option अवेलेबल होते हैं.

JOB

ज्यादातर बच्चे अपना BA का कोर्स पूरा करने के बाद अच्छे से अच्छे जॉब सर्च करने के तयारी में लग जाते है.

Post Graduation

कुछ Student MA(Master Of Arts) में एडमिशन लेके अपनी higher डिग्री पूरी करते है.

Professional Course

कई student,CA,CS,LLB जैसे Professional Course में career करना पसंद करते है.

Competitive Exam

BA कोर्स करने के बाद कई सारे बच्चे Competitive Exam के तैयारी में लग जाते हैं.जैसे कि,UPSC ,MPSC,Banking Exam etc.

सावल जवाब

1.BA ka full form kya hai ?

Bachelor Of Arts

2.BA कोर्स कितने साल का होता है ?

भारत में ये कोर्स पूरे तीन साल का है,और कई सारे दूसरे देश में ये कोर्स पूरे चार साल का होता है.

3.किन बच्चो को BA कोर्स करना चाहिए ?

जिन बच्चो को काला क्षेत्र में रुची,या आगे चल के competitive exam की तयारी करनी है उन्हे ये कोर्स जरूर करना जहिए.

4.BA कोर्स में प्रवेश लेने के लिए 12 th में कितने percentage होने चाहिए ?

वैसे तो BA कोर्स के एडमिशन के लिए percentage की कोई requirement नहीं होती.90% वाला लड़का अगर BA में एडमिशन लेता है, तो 40% वाले लड़के को भी यहां एडमिशन मिल जाता है.लेकिन student को कोशिश करनी चाहिए कम से कम 50% मार्क्स तो वो लाए 12 th में,ताकि उसे आसानी से एडमिशन मिल जाए.

इन पोस्ट को भी जरूर पढ़े,

आखरी निवेदन

दोस्तों में उम्मीद करता हु,की आपको आज का हमारा आर्टिकल BA full form पसंद आया होगा.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.हमारा आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 आइकॉन को प्रेस करो,ताकी कोई भी न्यू आर्टिकल की नोटिफिकेशन सबसे पहिले आपको मिले.

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *