[5]Difference Between Share And Debenture-In Hindi.

नमस्कार दोस्तों,हमने अपने स्टॉक मार्केट के पिछले पोस्ट में आपको शेयर और डिबेंचर के बारे में पूरी जानकारी आसान भाषा में बताइए थी. लेकिन आज हम Difference Between Share And Debenture को समझेंगे.

Difference Between Share And Debenture

इस आर्टिकल को शुरू करने से पहले,कुछ बाते को जान लेना जरूरी हैं,जिस से अपको शेयर तथा डिबेंचर में क्या अंतर होता है ? ये आसानी से समझ आ जाएगा.

मान लो,आपने एक कंपनी शुरू कर दी,जिसमें आपने कुछ अपने पैसे डाले.लेकिन पैसे कम पड़े इसलिए आपने बैंक से लोन लीया, किसी दूसरे लोगों(friends,relative etc) से लोन लिया और उन सब पैसे को अपनी कंपनी में इन्वेस्ट कर दिया.

अब सोच समझ कर बताओ जो आपने खुद पैसा इन्वेस्ट किया उस कंपनी में तो आप उस कंपनी के क्या बन गए?,मालिक बन गए.लेकिन जो दूसरों से पैसा आपने लोन के रूप में लिया था,तो क्या वह दूसरे लोग भी आपके कंपनी के मालिक बन गए क्या? तो जवाब है नहीं.वो तो आपके क्रेडिटर हैं,कुछ टाइम बाद आप उनके वो पैसे उन्हे इंटरेस्ट के साथ वापस लौटआने वाले हो.उन्हे (creditors के) आपके कंपनी से कोई लेना देना नहीं है.

लेकिन आप तो कंपनी के मालिक हो आपके पास तो कंपनी का सारा कंट्रोल है.बस यही काम तो शेयर और डिबेंचर में होता है.

अगर किसी पर्सन ने आपकी कंपनी के शेयर खरीद लिए हैं तो इसका मतलब उसने आपकी कंपनी की ओनर शिप का कुछ हिस्सा खरीद लिया है.इसलिए उसे शेयर होल्डर कहा जाता है.वहीं कोई पर्सन आपकी कंपनी को कोई लोन दे रहा है,तो उस लोन को डिबेंचर कहा जाता है.और जिस पर्सन ने वो लोन आपकी कंपनी को दीया है उसे डिबेंचर होल्डर कहते हैं.

अब आते है,हमारे मेन टॉपिक के उपर जिसका नाम है,Difference between share and debenture Or distinguish between share and debenture. तो चलिए शुरू करते हैं.

Share Vs Debenture In Hindi

TOPICSHAREDEBENTURE
WHOशेयर होल्डर कंपनी के मालिक होते है.डिबेंचर होल्डर कंपनी के creditor होते है.
TYPEइक्विटी और प्रेफरेंस डिबेंचर के कई सारे टाइप है जैसे,
1. Secured.
2.Unsecured.
3.Redemble.
4.Irredemble.
5.Convertible.
6.Nonconvertible
VOTING RIGHTSकंपनी के इक्विटी
शेयर होल्डर को वोटिंग राइट्स का पूरा अधिकार दिया जाता है.but प्रेफरेंस शेयर होल्डर वालो के पास वोटिंग राइट्स का अधिकार नहीं होता.
डिबेंचरहोल्डर कंपनी के बाहर वाला पर्सन होता है,इसलिए उसे वोटिंग राइट्स का कोई अधिकार नहीं दिया जाता .
RISKप्रेफरेंस शेयर मेे कोई रिस्क नहीं होता, इन्हे डिबेंचर के तरह इनका फिक्स्ड डिविडेंड मिलता रेहता है.लेकिन इक्विटी शेयर काफी रिस्की शेयर होते है.डिबेंचर मेे कोई रिस्क नहीं होता,उन्हे उनका फिक्स्ड इंटरेस्ट मिलता ही रेहता है.
CONTROLइक्विटी शेयर होल्डर कंपनी के मालिक होते है,इसलिए इनके पास कंपनी का सारा कंट्रोल होता है.डिबेंचरहोल्डर के पास कंपनी का कोई कंट्रोल नहीं होता.
REDEMPTIONइक्विटी शेयर का Redemption नहीं होता,लेकिन प्रेफरेंस शेयर का Redemption किया जाता है.डिबेंचर का Redemption किया जाता है ,लेकिन एक फिक्स्ड टाइम के बाद.
RIGHTS TO RETURNकंपनी के
शेयर होल्डर वालो को उनका रिटर्न तभी मिलता है जब कंपनी को प्रॉफिट हो.
डिबेंचर होल्डर को उनका फिक्स रेट ऑफ रिटर्न मिलता ही रहेगा,कंपनी को प्रॉफिट हो या ना हो.
CONVERSIONशेयर को कन्वर्ट नहीं किया जाताडिबेंचर को दूसरे डिबेंचर मेे या शेयर मेे कन्वर्ट किया जा सकता है.
Distinguish Between Share And Debenture

Important Point

दोस्तो उपर का आर्टिकल रिड करके अपको डिबेंचर और शेयर के बीच के अंतर तो समझ आ गया होगा.शेयर को समझ ने में थोड़ी प्रॉब्लम आ गई होगी.क्युकी वाहा हम ने इक्विटी और प्रेफरेंस शेयर दोनों के प्वाइंट ऑफ यू रखे है.

इसलिए हमेशा याद रखे,शेयर दो टाइप की होते है,इक्विटी और प्रेफरेंस लेकिन इक्विटी शेयर होल्डर कंपनी के असली मालिक होता है,और प्रेफरेंस शेयर होल्डर कंपनी के बस नाम के ओनर होते है.अब इक्विटी शेयर होल्डर कंपनी के असली मालिक होते है इसलिए कंपनी के वोटिंग राइट्स,कंट्रोल,सब इनके हात में होता है.

इनके बारे में और अच्छे से जान ने के लिए हमारे नीचे दिए हुए पोस्ट को जरूर पढ़े ताकि अपको और अच्छे सब बाते समझ आ जाये.

आखरी शब्द

दोस्तो में उम्मीद करता हु आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (Difference Between Share And Debenture-In Hindi.)आपको पसंद आई होगी.आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

अपने उन दोस्तो के साथ जरूर इस आर्टिकल को शेयर करो,जिन्हे फाइनेंस,Taxation,Case Study और स्टॉक मार्केट के बारे में कुछ न कुछ नया जानना अच्छा लगता है.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.

दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप UPI ID के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो.हमारी UPI ID है, vaibhav.t@ybl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *