LLB Course Details In Hindi | लॉ की पढ़ाई कैसे होती है ?

LLB Course Details In Hindi – नमस्कार,आज के पोस्ट में हम बात करने वाले है,LLB Ka Full Form के बारे में और जानेंगे,What is LLB In Hindi ?, एलएलबी कोर्स कितने वर्ष का होता है?,LLB की फीस कितनी होती है ?,एलएलबी में कितने सब्जेक्ट होते है ?,एलएलबी करने के बाद वकील कैसे बने इन सब सवालों के जवाब अपको आज के इस आर्टिकल में मिलने वाले है.

LLB Full Form

एलएलबी का पूरा नाम हिंदी में ‘ कानून का स्थानक ‘ होता है.और ये बात भारत में बहुत ही कम लोगों को पता होगी. लेकिन इंग्लिश में इस कोर्स को(Full Form In English)BACHELOR OF LAW कहते है.

What Is LLB in hindi |LLB क्या है ?

LLB Full Form

आपने मूवीज में या टीवी सीरियल में कानून के उपर कई फेमस डायलॉग सुनें होंगे जैसे की,अब तू सिखाएगा मुझे कानून के बारे में ?,तू कानून को नहीं जानता,एक पुलिस वाले को कानून सिखाता है, etc

ये तो हुई मूवीज की बात.लेकिन LLB कोर्स में आपको कानून का असली मतलब समझाया जाता है,की आखिर कानून है क्या ? ये अपको यह जानने को मिलता है.

एलएलबी एक प्रोफेशनल कोर्स हे.जैसे CA ,CS होते है वैसे,लेकिन LLB करने के बाद आपके पास एक खास पावर होती हे ? जिस से आप समाज में हो रहे अपराध को रोक सकते हो.

अगर आप LLB कोर्स की पढ़ाई करते हो,तो अपको कानून को समझ ने का मौका मिल जाता है.जिस से आप खुद को और लोगो को धोखाधड़ी से बचने में मदत कर सकते हो.

LLB kaise kare ?

12 th पास करे

LLB में एडमिशन लेने के लिए अपको 12th पास आउट होना बहुत जरूरी है.और 12 th में आपके कम से कम 50% मार्क्स तो आने ही चाहिए.

Entrance Exam

12 th पास आउट करने के बाद अपको सीधे law काॅलेज में एडमिशन नहीं मिलता.सबसे पहिले अपको CLAT नाम की एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करनी पड़ती है.

CLAT का फूल फॉर्म,Common Law Admission Test होता है.और ये फॉर्म आप ऑनलाइन भर सकते हो और इसकी एग्जाम ऑफलाइन होती है .

CLAT में अपको Legal Aptitude, Logical Reasoning,General Knowledge,Current Affairs,Mathematics इन सब टॉपिक के उपर अपको सवाल पूछे जाते है.

Exam Pattern Of CLAT- CLAT का एग्जाम पूरे दो घंटे का होता है. जिसमें पूरे 200 सावल होते है,200 मार्क्स के.और हर एक सही जवाब पर 1 मार्क्स दिया जाता है.और गलत जवाब देने पर 0.25 Negative marking की जाती है.और ये पूरा पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप का होता है.

General/OBC वालों के लिए CLAT की फीस ₹ 4,000 होती है.और SC/ST वालों के लिए CLAT की फीस ₹ 3,500 रखी गई है.

Law College में एडमिशन ले

Entrance Exam पास कराने के बाद आपको बेस्ट से बेस्ट law काॅलेज में एडमिशन लेना है.और अच्छे से मन लगाके पढ़ाई पूरी करनी है.

LLB करने के फायदे

हर कोर्स की अपनी अलग एक खासियत और फायदे होते है,उसी तरह LLB कोर्स के भी कुछ फायदे है जैसे कि,आप कानून के बारे में सब कुछ जान लेते हो.एक तरह से आप एक्सपर्ट बन जाते हो इस फील्ड में.LLB करने के बाद आप अदालत में किसी भी केस को लड़ सकते हो etc.

एलएलबी में कौन से सब्जेक्ट होते हैं ?

जिन बच्चो को लॉ(Law) की पढ़ाई में इंटरेस्ट हे,या आगे चलकर वो लॉ करना चाहते है,तो उन्हें लॉ के सब्जेक्ट के बारे जानकारी जरूर होनी चाहिए.इसलिए अब बात करते है लॉ के सब्जेक्ट के बारे में.

  • Criminal Law
  • Corporate Law
  • Cyber Law
  • Family Law
  • Banking Law
  • Tax Law

Corporate Law:-

Corporate Law मतलब बिजनेस लॉ.बिजनेस के दुनिया को आप कैसे क्राइम से सुरक्षित रक सकते हो ये अपको यहां सिखने को मिलता हे.

Cyber Law:-

आज के टाइम भारत में साइबर क्राइम बहुत ज्यादा बढ़ गया है.इसलिए साइबर क्राइम होने पे क्या सजा दी जाती है ये इस सब्जेक्ट में सिखाया जाता है.

Family Law:-

तलाक़,शादी,दहेज,फैमिली प्रॉब्लम इत्यादि इन सब में जो भी क्राइम आते है उन्हे फैमिली लॉ में शामिल किए जाता है.और फैमिली के कोनेस घटना को आप क्राइम मान सकते हो ये सब अपको फैमिली लॉ में सीखने को मिलता हे.

Banking Law:-

नाम से ही अपको आइडिया लग गया होगा कि, Banks को किन किन नियमो का पालन करना चाहिए.और अगर वाहा क्राइम होता है,तो उस के लिए क्या सजा है ? ये अपको यह सीखने को मिलता है.

Tax Law:-

हमारे भारत में कई सारे टैक्स है,जैसे इनकम टैक्स, वस्तु और सेवा कर (GST) etc.तो इन टैक्स के प्वाइंट ऑफ यू से हमारे देश में क्या कानून है,और अगर कोई बंदा इस में कोई गड़बड़ करता है तो उसे क्या सजा मिलेंगी ये सब इस लॉ में सीखने को मिलता है.

Criminal Law:-

LLB कोर्स के सब्जेक्ट में Criminal Law ये सबसे पॉपुलर विषय है,और सबसे कठिन भी.

Criminal Law में आपको ये सिखाया जाता है,की अगर हमारे भारत में कोई क्रिमिनल किसी तरह का क्राइम करता है,तो उसे क्या क्या सजा मिल सकती है ?

LLB Best Colleges

भारत के कुछ पॉपुलर लॉ कॉलेज के नामों की लिस्ट :-

1.National Law School Of India University, Bangalore
2.Faculty Of Law University Of Delhi, New Delhi
3.NALSAR University Of Law, Hyderabad
4.The West Bengal National University of juridical Sciences,Kolkata
5Gujarat National Law University, Gandhinagar
6Faculty Of Law,BHU Varanasi
7National Law University,New Delhi
8Sinhgad Law College,pune
9Amity Law School, Noida

LLB करने के बाद वकील कैसे बने ?

भारत में कुछ लोग सिर्फ LLB Degree के लिए ये कोर्स करते है,तो कुछ लोग अपने वकील बनाने के सपने को पूरा करने के लिए इस कोर्स को चुनते है.तो आइए जानते है LLB कोर्स करने के बाद वकील कैसे बनते है ? अब इसके बारे में जानते है.

आपने 12 th पास आउट कर लिया.CLAT की entrance exam दे दी, 5 साल का LLB कोर्स पूरा कर लिया. उसके बाद अपको इंटर्नशिप के लिए apply करना होगा.

और ये इंटर्नशिप लॉ का सबसे बेस्ट पार्ट है.क्युकी यह अपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है,जैसे अदालत में कैसे काम किया जाता है,अदालत में कैसे बोला जाता है, आपस में दो वकील कैसे केस लड़ते हैं,ये सब अपको यह इंटर्नशिप में सीखने को मिलता है.

आपकी इंटर्नशिप पूरी करने के बाद अपको अपना नाम State Bar Council में एनरोल करना होगा.एनरोल करने के बाद एक और AIBE का एग्जाम अपको देना होगा.और उसे क्लियर करने के बाद आपको Practice Certificate मिल जाता है.

और एक बार अपको ये Certificate मिल गया तो आप अपना जलवा अदालत में दिखा सकते हो.दामिनी मूवी के सनी देवल की तरह 😂.

इन पोस्ट को भी जरूर पढ़े:

IPS Officer के बारे में पूरी जानकारी.

CA kaise bane?

FAQ

LLB Full Form क्या है ?

एलएलबी का फूल फॉर्म BACHELOR OF LAW है.

LLB Course Duration

अगर आप 12 th के बाद लॉ करते हो तो उसका duration पूरे 5 साल का होत है.वहीं अगर आप Graduation के बाद लॉ करते हो तो उसका duration 3 साल का होता है.

अगर आप Graduation के बाद लॉ करने की सोच रहे हो.तो Graduation में आपके 50% मार्क्स तो आने ही चाहिए .उसके बाद अपको entrance exam को पास कराना होगा लॉ की.तब जाके अपको law में एडमिशन मिल जता है.

LLB की फीस कितनी होती है ?

एलएलबी कोर्स की फीस कितनी होती है,ये पूरी तरह से कॉलेज और यूनिवर्सिटी के उपर डिपेंड करता है.क्युकी हर कॉलेज में फीस अलग अलग हो सकती है.

LLB की फीस कितनी होती है ?

एलएलबी कोर्स की फीस कितनी होती है,ये पूरी तरह से कॉलेज और यूनिवर्सिटी के उपर डिपेंड करता है.क्युकी हर कॉलेज में फीस अलग अलग हो सकती है.

LLB कोर्स किन्हें करना चाहिए ?

जिन लोगो में कम्युनिकेशन स्किल, प्रेजेंस ऑफ माइंड,और रिसर्च करने की अच्छी क्षमता हो उन्हे ये कोर्स जरूर करना चाहिए.

दोस्तो यहां कम्युनिकेशन स्किल के साथ साथ आपकी हिंदी,इंग्लिश भाषा के उपर अच्छी पकड़ होनी चाहिए.ये आगे चलकर अपको बहुत कम आ सकत है.

लॉ की पढ़ाई करने के लिए 10 वी के बाद कोणसी स्ट्रीम लेे ?

दोस्तो लॉ की पढ़ाई करने के लिए आप Arts,Science, Commerce इन में से कोन सी भी स्ट्रीम ले सकते हो कोई फर्क नहीं पड़ता.लेकिन अगर आप Arts स्ट्रीम लेते हो तो आपके लिए अच्छा होगा.

आखिरी निवेदन :

दोस्तों में उम्मीद करता हु,की आपको आज का हमारा आर्टिकल LLB Course Details In Hindi पसंद आया होगा.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.हमारा आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 आइकॉन को प्रेस करो,ताकी कोई भी न्यू आर्टिकल की नोटिफिकेशन सबसे पहिले आपको मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *