How To Become Chartered Accountant After 12th| चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने पूरी जानकारी ?

Chartered Accountant In Hindi,CA Ki Fees Kitani Hoti Hai ?,CA क्या काम करता है ?,12th ke baad CA kaise bane ?,Graduation ke baad CA kaise bane ?

नमस्कार दोस्तो,क्या आप एक सफल Chartered Accountant बनना चाहते हो? अगर आपका जवाब हा है,तो आप सही पेज पर आ गए हो.आज में आपको एक सफल Chartered Accountant बनने के दोनो तरीके आपके साथ शेयर करने वाला हु,जी हा दोनो तरीके पहिला तो 12th के बाद CA कैसे बना जाता है (How To Become Chartered Accountant After 12th) और दूसरा तरीका है Graduation ke baad CA कैसे बने.इन दोनो तरीको के बारे में डिटेल में आज हम बात करेंगे.और जानेंगे,

  • What is CA (CA क्या है ?)
  • CA कोन होता है?
  • How to become a CA in Hindi

इन सब सारे सवालों का जवाब आपको आज मिलने वाला है,तो चलिए शुरू करते है.

Full Form OF CA (सीए (CA) का फुल फॉर्म क्या होता है ?)

  • CA Full Form English :- Chartered Accountant
  • CA Full Form Hindi :-अधिकारपत्रप्राप्त लेखाकार

What Is CA In Hindi?(CA क्या है ?)

How To Become Chartered Accountant After 12th

दोस्तो आपने पुराने मूवी (movie) में देखा होगा.किसी एक गांव में एक सावकार/मुखिया होता है.और उनके पास मुनिम जी होते थे.जो उनके पैसों का हिसाब किताब का लिखा झोका रखते थे.तो आप बस इतना याद रखो एक Chartered Accountant उन्हीं मुनिम जी का एक अपडेट वर्जन है.जिनके पास हिसाब किताब के अलावा और भी कई तरह की नॉलेज होती है.

CA Full Form है, Chartered Accountant.और ये एक Professional course है.एक बार अगर आप CA course complete करते हो तो आप Banking,Accountant या Taxation फील्ड में जॉब करके अच्छी खासी कमाई अपने करियर में कर सकते हो.

लेकीन CA course complete करना इतना भी आसान नहीं होता.इसके लिए आपको बहुत सारी मेहनत और पढ़ाई तो करनी पड़ती ही है,लेकिन CA course करते टाइम आपके अंदर Patience होना बहुत जरूरी है. तब जाके अपको ICAI (Institution Of Chartered Accountant Of India) से CA की Degree मिल जाती है.

How To Become Chartered Accountant (CA कैसे बने ?)

How To Become Chartered Accountant After 12th

CA बनने के लिए दो तरीके ICAI ने आपके सामने रखे है.या तो आप 12th Board Exam पास होने के बाद CA course के लिए अप्लाई कर सकते हो,या फिर Graduation Complete करने के बाद सीधे CA Course में Direct Admition लेे सकते हो.

(निचे मैने आपको CA बनने के दोनो तरीके बताए है,आपको जो तरीका अच्छा लगे आप उसे फॉलो कर अपना CA कोर्स पूरा कर सकते हो.)

How To Become Chartered Accountant After 12th

How To Become Chartered Accountant After 12th: ज्यादा तर बच्चे 12 th के बाद ही CA course का attempt दे देते है.तो उसकी क्या प्रोसेस होती है,यह जान लेते हैं.⬇️

12th Board Exam पास आउट होने के बाद अगर आप CA course की तयारी करना चाहतेे हो,तो आपके इस कोर्स के तीन लेवल (3 स्टेज) में पास होना होगा.

  • CPT (Common Proficiency Test).
  • CA Intermediate or IPCC level.
  • CA final.

Common Proficiency Test (CPT)

12 पास आउट होने के बाद आपको CPT Exam के लिए अप्लाई करना होगा.जो की CA course का फाउंडेशन लेवल है.

ICAI इस CPT Exam को साल में दो बार जून और दिसंबर में कंडक्ट करवाती है.जिसके फॉर्म अप्रैल और अक्टूबर महीने में निकल ते है.और एक बात याद रखे CPT एग्जाम का दूसरा नाम ही CA Foundation Leval है.

CA Intermediate|IPCC

Foundation Leval में पास होने के बाद अब बारी आती है CA Intermediate लेवल की, यहां आपको IPCC एग्जाम में खुद को रजिस्टर करवाना होगा.और IPCC के एग्जाम को भी ICAI साल में दो बार (जून और दिसंबर) कंडक्ट करवाया जाता है.

जब कोई CA का स्टूडेंट CA Intermediate लेवल को भी क्रैक करता है,तो उसके बाद उसे 35 घंटे का Orientation ट्रेनिंग और 100 घंटे की ITT ट्रेनिंग पूरी करनी होती है.

Articleship Training

IPCC leval पास होने के बाद और 35 घंटे का Orientation ट्रेनिंग और 100 घंटे की ITT ट्रेनिंग पूरी करनी के बाद 3 साल की Articleship Training पूरी करनी होती है.

CPT & Intermediate level पास होने के बाद 3 साल की Articleship training होती है. उसके 6 महिने बाद आप CA Final का exam दे सकते हो.

CA Final

उपर के सारे लेवल पूरे करने के बाद ही आपको CA Final में Registration करने का मौका मिलेगा.और CA Final की एग्जाम भी साल में दो बार(मई और नवंबर) में कंडक्ट कराई जाती है.

जैसे ही Student इन तीनों Stage को पास आउट कर लेता है,तो उसे ICAI(Institute Of Chartered Accountant Of India ) के तरफ से CA की डिग्री दी जाती है.

तो ये था 12 th के बाद CA(Chartered Accountant) बनने का तरीका.अब बात करते है दूसरे तरीके की,Graduation Ke Baad CA kaise bane ?

Graduation के बाद की प्रोसेस

कुछ student पहिले अपना Graduation complete करते हे उसके के बाद CA course की तैयारी में लग जाते है.और इसे Direct Entry Route Process Method भी कहां जाता है.

यहां अपको CA course की First Stage यानी CPT Exam/Foundation Leval देने की जरूरत नहीं होती.आप सीधे CA Intermediate Leval में Direct Admition लेे सकते हो.

उस में पास होने के बाद 35 घंटे का Orientation ट्रेनिंग और 100 घंटे की ITT ट्रेनिंग पूरी करनी होगी.वैसे ये ट्रेनिंग पूरी करना कंपलसरी होता है.

उसके बाद तीन साल की Articleship Training कंप्लीट करो,उसके 6 महिने बाद CA final की एग्जाम दो, पास हो जाओ, और बन गए आप एक Chartered Accountant.

Syllabus Of CA Course

CA Course में तीन स्टेज होते है,CPT Exam,Ca Intermediate & Ca Final. तो अपको हर एक Stage के Syllabus के बारे पता होना चाहिए.

Syllabus Of Foundation Stage

Foundation course जो CA की First Stage है उसके अंदर 4 subject आते है.

No.Paper name
1Descriptive Type:-

Principle And Practice Of Accounting
2.Business Law & Business Correspondence & Reporting
3.Objective Type :-

Business Mathematics And Statistics
4.General Economics

Syllabus of CA Intermediate Stage

ca intermediate में टोटल 8 subject होते है, Group 1 में चार subject होते है.और Group 2 में चार subject होते है.

NoPaper name
Group A
1Accouting
2Corporate & other law
3Cost & Management Accouting
4Taxation
Group B
5Advanced Accounting
6Auditing And Assurance
7Information System And Strategic Management
8financial management & Economics for finance

Syllabus Of CA-Final Stage

CA-Intermediate,Articleship training और Advance IT & Soft skill program पूरा करने के बाद आता है CA final का last stage .

और CA Final के Syllabus को भी दो groups मैं बांटा गया है.

NO.Paper name
Group A
1Financial Reporting
2Strategic Financial Management
3Advanced Auditing And Professional Ethics
4Corporate And Economic Law
Group B
5Strategic Cost Management
6Elective paper (choose one)

-Risk Management
-Financial Service and capital market
-International Taxation
-Economic Law
-Global Financial Reporting Standard
-Multi-disciplinary Case Study
7Direct Tax Law & International Taxation
8Indirect Tax Law

Passing Criteria Of CA

CA का Passing Criteria काफी ज्यादा Interesting है.क्युकी यहां अपको Total 50% से उपर मार्क्स लाना होता है.और साथ ही हर एक subject में 40% से ज्यादा मार्क्स आने चाहिए तभी आप पास माने जाते है.

और ये passing Criteria CA course के तीनों लेवल(Foundation,Intermediate,Final)के लिए Applicable है.

Age limit & Eligibility Criteria Of CA

CA बनने के लिए कोई खास eligibility criteria नहीं है बस आपको 12 th पास आउट होना चाहिए (Arts, science या commerce से) और आप CA course के लिए eligible हो जाओगे.

उसके बाद आपके उपर है,की आप CA की exam कब देना चाहते हो,12 th के बाद या तो graduation के बाद.

अगर 12 th के बाद exam दे रहे हो तो percentage की requirement नहीं होती बस pass होना काफी है.

और Graduation के बाद CA कोर्स करना है,तो आपको सीधे CA intermediate में admition मिल जाता है,लेकिन उसके लिए एक शर्त है. यहां आपको minimum 55% marks मिलने ही चाहिए अगर Commerce से Graduation complet किया है तो.

अगर अपने अपना Graduation Science या Arts से complet किया है ,तो यहां आपको minimum 60% मिलने चाहिए. तब जाके आपको direct,CA intermediate में Admition मिल जाता है.

Articleship Training For CA

CA Intermediate Clear करने के बाद आप हो सके उतने अच्छे firm में CA Articleship के लिए apply करो.क्युकी ये लेवल CA Course की सबसे बढ़िया लेवल है.क्युकी यही पता चल जाता है,की आप फ्यूचर में कितने बढ़िया CA (Chartered Accountant) बनने वाले हो.अगर शॉर्ट में कहूं तो यह आपको यहां हीरे की तरह तराशा जाता है.

Because जितने अच्छे से आप इस Training को करोगे इतने ही अच्छे आप एक CA बनोगे.क्युकी वाहा आप CA की Practicle Knowlege से रूबरू हो जाते हो.

जब आप CA की Articleship Training करते हो, तो हो सकता है कि आपको salary बहुत कम मिले,लेकिन निराश होने की जरूरत नहीं है ,वाहा आप CA का काम सीखने जा रहे हो और वहां के लोग मतलब कंपनी के लोग आपको CA का काम सीखा रहे है इतना याद रखना.

इसलिए जितना हो सके उतना अच्छे से सीखने की कोशिश करो.बाद में CA बनने के बाद आप Full पैसा छापने ही वाले हो 😂.

CA क्या काम करता है ?

Financial statements तयार करना,Accounts Tally करना,Auditing के लिए जाना ,Tax से related advice देना , clients के उपर अगर कोई Taxation की case होती है उन्हें represent करना.और भी कई सारे काम CA करता है.

CA Course Ki Fees Kitani Hoti Hai ?

CA Course FeesFees₹
Foundation Course
– Registration Fee
– Examination Fees
9,000
1500
Intermediate Course
-Registration Fee
-Examination Fees
18,000
2700
Ca Final Exam22,000
(ca course fees detail 2022)

CA Course Duration

Graduation आप 3 साल में पूरा कर सकते हो,MBA भी आप 2 साल में पूरा कर सकते हो,लेकिन एक CA course आप कितने सालों में पूरा कर सकोगे इसकी कोई Guarantee नहीं हे.यह आपके Attempt के ऊपर डिपेंड करता है की कितना वक्त लगने वाला है. लेकीन वैसे एक CA courses पूरा करने में कम से कम 5 साल तो लग ही जाते है.

इन पोस्ट को भी जरूर पढ़े

FAQ

सीए (CA) का फुल फॉर्म क्या होता है ?

Chartered Accountant

CA बनने के लिए कॉमर्स स्ट्रीम लेना जरूरी है ?

CA Course की Exam देने के लिए आपको commerce Stream से ही होना जरूरी नहीं है.आप Arts या Science के Student हो कर भी CA course की exam दे सकते हो.

ICAI क्या है ?

ICAI ये एक इंस्टीट्यूटेशन है,जैसे कॉलेज में यूनिवर्सिटी होती है,वैसे CA स्टूडेंट की ये यूनिवर्सिटी है.और पूरे इंडिया में CA Course का यही एक इंस्टीट्यूटेशन है.

CA कितने साल का कोर्स है ?

ये पूरी तरीके से आपके नंबर ऑफ अटेम्प्ट के उपर डिपेंड करता है.अगर आपका CA फील्ड में सब कुछ सही से जा रहा है,तो 4.5 या 5 साल में आप CA Course पूरा कर सकते हो.

Conclusion

दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (How To Become Chartered Accountant After 12th) आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.

आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.

दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप नीचे दिए गए QR Code के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो,धन्यवाद.

जय हिं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *