What Is Demat Account In Hindi ?2023|डीमैट अकाउंट क्या होता है ?

What Is Demat Account In Hindi ?:नमस्कार दोस्तो,Quickguruji वेबसाइट पर आपका स्वागत है.आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले है,डीमैट अकाउंट के बारे में.और जानेंगे What Is Demat Account In Hindi ?,उसका इतिहास क्या है ?,उसके फायदे और नुकसान क्या है ?.इन सब सवालों के जवाब आज आपको मिलने वाले है,तो चलिए आज का हमारा आर्टिकल शुरू करते है.

What Is Demat Account In Hindi (डीमैट अकाउंट क्या होता है ?)

What Is Demat Account In Hindi
What Is Demat Account In Hindi

दोस्तो अगर आप एक नए बंदे हो,जो स्टॉक मार्केट के बारे में सीखना चाहता है. उस मार्केट को समझ ना चाहता है,और ये सोच कर आप इस स्टॉक मार्केट की इस फील्ड में आ गए हो,तो आपको यहां आने के बाद कुछ शब्द बार बार सुनने को मिलेंगे जैसे की,

ऐसे कई सारे नए शब्द आपको डेली सुनके को मिलते है,उस में से एक है डीमैट अकाउंट.और इस डीमैट अकाउंट के बिना आप स्टॉक मार्केट में एंट्री ले ही नही सकते.

ये स्टॉक मार्केट फील्ड का दूसरा एंट्री गेट है.अब कुछ लोगो के दिमाग में ये सवाल आ गया होगा अगर डीमैट अकाउंट स्टॉक मार्केट फील्ड का दूसरा एंट्री गेट तो पहिला गेट कोनसा है ? तो दोस्तो इसका जवाब है स्टॉक मार्केट की नॉलेज.आपके पास जितनी अच्छी नॉलेज होगी,उतने ही बेहतर तरीके से आप इस फील्ड में टिक पाओगे.

खेर इन सब बातो को छोड़ो,आते है हमारे आज के मेन टॉपिक पर जिसका नाम है What is Demat Account In Hindi.

तो दोस्तो सबसे पहिले एक बात समझ लो,डीमैट अकाउंट एक लॉकर की तरह काम करता है.जैसे बैंक अपने ग्राहक को लॉकर सुविधा देता है.जिस में ग्राहक अपने कुछ जरूरी चीज़े जैसे की,ज्वेलरी या कोई दूसरी जरूरी चीज रख सकता है.

ठीक उसी तरह स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने वाले लोगो के पास अपना खुद का एक डीमैट अकाउंट होना बहुत ही जरूरी है.जिस में वो अपने शेयर को रख सकता है.और जरूर पड़ने पर उसी शेयर को मार्केट में बेच भी सकता है.

उम्मीद करता हु,अब आपको डीमैट अकाउंट क्या होता है ? ये कॉन्सेप्ट समझ आ गया होगा. जिन्ह लोगो को अभी तक समझ नही आया उन्हे में एक और बार आसान भाषा में बताने की कोशिश करता हु.

देखो दोस्तो,आप ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा ये सीरियल तो जरूर देखा होगा.उस में एक व्यापारी है Mr. जेठालाल नाम से.उनकी गड़ा इलेक्ट्रॉनिक नाम की शॉप है,जिस में वो टीवी,मोबाइल,फ्रीज ऐसे चीज़े बेचते है.

लेकिन अचानक उन्हें 100 फ्रीज का ऑडर किसी बड़े डीलर से आता है,तो वो अपनी शॉप में क्या सच में 100 फ्रीज लेकर बैठे है क्या ? तो नही वो तो उनकी शॉप है.ऐसे बड़े ऑडर मिलने पर वो अपने गोडाउन से माल निकाल कर सप्लाई कर देते है.

ठीक उसी तरह एक आदमी जो शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहता है,उस के लिए डीमैट अकाउंट गोडाउन की तरह काम करता है.जिस में उस के शेयर स्टोर होते रेहते है मार्केट से खरीदने पर,और किसी और को सेल करने पर वो शेयर कम हो जाते है.अब उम्मीद कर सकता हु,100% आपको समझ आ गया होगा.

Demat Account History (Demat Account का इतिहास)

What Is Demat Account In Hindi
डीमैट अकाउंट का इतिहास.

दोस्तो आज के टाइम इन्वेटर्स के लिए डीमैट अकाउंट के जरिए ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट करना काफी आसान हो गया है.आपको आज क्विक रिजल्ट मिल जाता है.क्युकी आज का जमाना ही इंटरनेट का जमाना है.जहां पर आपके शेयर को डीमैट अकाउंट में बिलकुल सेफ तरीके से Dematerialised Form में यानी डिजिटल फॉर्म में रखे जाते है.

लेकिन सोच कर देखो,पुराने टाइम में जब डीमैट अकाउंट जैसा कुछ नही था.डीमैट अकाउंट तो बहुत दूर की बात है तब तो कंप्यूटर और इंटरनेट भी नही था.उस टाइम शेयर मार्केट में कैसे ट्रेडिंग चलती थी ? आज हम उसी के बारे मे बात करेंगे.

तो दोस्तों पुराणे टाइम पर किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने पर कंपनी आपको उसके साथ शेयर सर्टिफिकेट दिया करती थी.और जब आप उस शेयर को किसी और को बेचना होता था,तब उस शेयर सर्टिफिकेट को भी उसके नाम ट्रांसफर करना पड़ता था.

ये काफी Time Consuming प्रोसेस होता था.उसी के साथ उन शेयर सर्टिफिकेट को संभाल कर रखना एक काफी बड़ा चैंलेज हुआ करता था.

लेकिन वक्त के साथ साथ भारत में कंप्यूटर,इंटरनेट जैसे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होने लगा.इसलिए शेयर्स की भी डिजिटल लेवल पर ट्रेडिंग होने लगी. साल 1996 ये वो साल था जब National Stock Exchange (NSE) ने शेयर्स को डीमैट अकाउंट को डिपोजिट करना शुरू कर दिया था.

अगर आपके पास अभी भी शेयर सर्टिफिकेट है तो क्या करे ?

मान कर चलो आज से 30-40 साल पहिले आपके पिताजी या दादाजी ने किसी कंपनी के शेयर खरीदे थे,और वो आज भी है तो आपके पास सबूत के तौर पर उस कंपनी का शेयर सर्टिफिकेट जरूर होगा.

लेकिन आज के टाइम पर शेयर सर्टिफिकेट की तो कोई वैल्यू ही नही है ? तो क्या करे.तो ऐसे में आपको सबसे पहिले किसी स्टॉक ब्रोकर के पास जाकर अपने फिजिकल शेयर सर्टिफिकेट को डिजिटल फॉर्म कन्वर्ट करना पड़ता है.

एक बार डिजिटल फॉर्म में आपके शेयर कन्वर्ट हो जायेंगे,तो आप उसे चाहे तो होल्ड कर सकते हो या फिर उन शेयर को मार्केट में बेच भी सकते हो.

(Note: दोस्तो आज के टाइम पर आपको शेयर सर्टिफिकेट देखने को नहीं मिलते,क्युकी अब वो तरीका ही बंद हो चुका है.अब शेयर्स को खरीदने या बेचने का काम सिर्फ और सिर्फ डीमैट अकाउंट के जरिए ही होता है.)

डीमैट अकाउंट कैसे ओपन करे ?

What Is Demat Account In Hindi
डीमैट अकाउंट कैसे ओपन करे.

डीमैट अकाउंट क्या है ? और इसके इतिहास के बारे में बात करने के बाद अब ये समझ ते है की,डीमैट अकाउंट कहा पर ओपन किया जा सकता है.

तो दोस्तो आज के टाइम पर आप किसी भी स्टॉक ब्रोकर के पास जाकर या फिर ऑनलाइन तरीके से अपने डीमैट अकाउंट को ओपन कर सकते है.मार्केट में आज कल काफी सारे अच्छे स्टॉक ब्रोकर है.Zerodha,Angle Broken,Upstox.Grow etc. और आज कल तो बैंक भी ये स्टॉक ब्रोकर वाली सर्विस प्रोवाइड कराती है.

डीमैट अकाउंट के लिए अप्लाई करने के बाद 2 या 3 दिन में आपका डीमैट अकाउंट ओपन हो जाता है.अब बस आपको हर साल टाइम आने पर अपने डीमैट अकाउंट का Annual Maintenance Charge टाइम टू टाइम Paid करना होता है.अगर आप अपनी डीमैट अकाउंट की सर्विस को चालू रखना चाहते हो तो.

(नोट: एक बात हमेशा याद रखे,आपका डीमैट अकाउंट ब्रोकर पास ही खुलता है.उस डीमैट अकाउंट में आपके शेयर्स जमा होते है,लेकिन ये जो आपके शेयर्स है,जो अभी डीमैट अकाउंट जमा हो चुके है,वो ब्रोकर के पास जमा नहीं होते है.वो CDSL और NSDL नाम की Depository के पास सेफ और सिक्योर्ड होते है.)

स्टॉक ब्रोकर क्या होता है ?

उपर आपने स्टॉक ब्रोकर ये शब्द पढ़ा होगा.जो लोग न्यू है,उन्हे इसके बारे कोई आइडिया नही होगी.तो चलिए 1 मिनट इसके ऊपर बात कर लेते है.Stock Broker,जो है वो Stock Exachange और Investor के बीच की कड़ी होती है.आसान भाषा में बोलूं तो ये लोग एक तरह से Agent होते है.

जो Investor से Shares के ऑर्डर को लेता है,और उनके Behalf पर share के ऑर्डर को Stock Exchange में लगा देता है.और इस service के बदले Stock Broker उनसे (investors) कुछ फीस Charge करता है,जिसे ब्रोकरेज कहते है.

अगर आपको स्टॉक ब्रोकर के बारे में पूरी जानकारी चाहिए,तो हमारा स्टॉक ब्रोकर कोन होता है ? ये वाला आर्टिकल जरूर पढ़े.

डीमैट अकाउंट किस स्टॉक ब्रोकर के पास ओपन करे.

आप किसी भी ब्रोकर के पास जाकर डीमैट अकाउंट ओपन कर सकते है,ये फ्रीडम है आपके पास.मार्केट में एक से बढ़ कर एक स्टॉक ब्रोकर है.जिनके नाम भी मेने आपको उपर बता दिए थे.

और एक बाद हमेशा याद रखे आज के टाइम पर स्टॉक ब्रोकर्स के बीच में भी काफी ज्यादा कंपीटीशन देखने को मिल रहा है,इसलिए हर एक स्टॉक ब्रोकर अपने ग्राहक को बेस्ट से बेस्ट सर्विस दे रहा है.

अगर आप मेरी राय जानना चाहेंगे,तो में आपको Zerodha या Upstox में डिमैट अकाउंट ओपन करने की सल्ला दूंगा और अगर आप न्यू पर्सन है,तो आप Upstox में अपना डीमैट अकाउंट ओपन करे.

क्युकी Upstox का डैशबोर्ड काफी आसान है एक नए आदमी को समझ समझ ने के लिए.इसलिए अगर आप Interested हो तो नीचे दिए Upstox Demat Account की इमेज पर क्लिक करके आज ही अपना डीमैट अकाउंट ओपन कर सकते हो.

डीमैट अकाउंट के फायदे और नुकसान.

डीमैट अकाउंट के फायदे.

  • शेयर्स को बैंक लॉकर जैसे सुविधा मिल जाती है.
  • टाइम सेव हो जाता है.
  • Nominee जैसे बड़ा फायदा मिल जाता है.
  • जीरो पेपर वर्क रेहता है.
  • Foreign investors का भरोसा बड चुका है.
  • Transfer Process आसान हो गई है.

डीमैट अकाउंट के नुकसान

  • कभी कभी आपको अकाउंट फ्रीजिंग प्रॉब्लम देखने मिल सकती है
  • Annual Maintenance Charge का खर्चा.
  • टेक्नोलॉजी का नॉलेज होना जरूरी है.

ये तो कुछ शॉर्ट में हम ने आपको डीमैट अकाउंट के नुकसान और फायदों के बारे बताया है.लेकिन अगर आपको इन्हे डिटेल में पढ़ना है,तो हमारा डीमैट अकाउंट के फायदे और नुकसान ये वाला आर्टिकल जरूर पढ़े.

Also Read :

FAQ.

डीमैट अकाउंट से रिलेटेड गूगल पर पूछे जाने वाले कुछ जरूरी सवाल और उनके जवाब.

डीमैट अकाउंट ओपन करने के लिए कोन कोनसे से डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ सकती है ?

इनकम प्रूफ सार्टिफिकेट, पैन कार्ड,आधार कार्ड, कैंसल चेक,पासपोर्ट साइज फोटो.

डीमैट अकाउंट के चार्जेस क्या होते है ?

हर स्टॉक ब्रोकर के अपने अलग अलग Opening और Annual Maintenance Charges होते है.और ये चार्जेस 300 रुपए से लेकर 600 रुपए के बीच में होते है.

ट्रेडिंग अकाउंट क्या होता है ?

डीमैट अकाउंट के साथ साथ स्टॉक ब्रोकर आपको ट्रेडिंग अकाउंट भी ओपन करके देता है.ये अकाउंट एक दूसरे के साथ जुड़े हुए होते है.क्युकी डीमैट अकाउंट में आपके खरीदे हुए शेयर स्टोर होते है.लेकिन उन शेयर को खरीदने के लिए पैसे तो होना चाहिए.तो उन पैसे का ट्रांजेक्शन ट्रेडिंग अकाउंट से किया जाता है.

क्या डीमैट अकाउंट में सिर्फ शेयर्स ही जमा होते है ?

नही ,डीमैट अकाउंट में शेयर्स के साथ साथ दूसरी Other Security भी जमा होती है जैसे की,Debenture,Bonds, Mutual Fund etc.

क्या 1,000 रुपए में डीमैट अकाउंट ओपन कर सकते है ?

जी हा,जरूर ओपन कर सकते है.

क्या कोई पर्सन एक से ज्यादा डीमैट अकाउंट ओपन कर सकता है ?

जी हा,जरूर कर सकता है.मेरे खुद के दो डीमैट अकाउंट है.(Zerodha और Upstox में)

Conclusion

दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (What Is Demat Account In Hindi) आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.

आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.

दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप नीचे दिए गए QR Code या फिर UPI ID ( vaibhav.t@ybl ) के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो धन्यवाद.

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *