स्टॉक मार्केट क्या है ?|What Is Stock Market In Hindi (2023)

स्टॉक मार्केट क्या है ?: भारत के आम आदमियों के दिमाग में दो तरह से शेयर मार्केट को डिफाइन किया है,कुछ लोगो का ये मानना होता है,शेयर मार्केट में बहुत पैसा है,इसलिए वो मार्केट में अबतक का कमाया हुआ सारा पैसा डाल देते है, और बिना सोचे समझे अपना सारा पैसा गवा देते है.

और इन्हे देख कर भारत के बाकी आम आदमी डर जाते है, शेयर मार्केट के नाम से इसलिए उनके माइंड में एक ऐसी छवि बन गई है,अगर हम इस शेयर मार्केट में पैसा लगाएंगे तो हमारे पैसे डूब जायेंगे.इसलिए वो अपने बच्चे को भी इस चीज से दूर रखते है,और उन से कहते है,इस शेयर मार्केट के चक्कर में मत पढ़ो,ये एक तरह से जुआ है.क्युकी इस में कमाने से ज्यादा पैसा गवाना पड़ता है.इसके चलते भारत के बहुत कम लोग इस मार्केट में अपना पैसा लगाते है.

ये तो बात मेने आपके सामने भारत के आम आदमी के नजरिए से रखी है.लेकिन आज के हमारे देश के यूथ को शेयर्स मार्केट काफी अट्रैक्ट करता है,काफी सारी मूवी,वेबसरीज देख कर शेयर्स मार्केट का उनके दिमाग पर अलग सा प्रभाव पड़ा है.

और 2020 से तो पूछो ही मत जहा शेयर मार्केट के मामलो से लोग दूर भागते थे,वही साल 2020 से शेयर मार्केट में काफी सारे लोग खास करके भारत का यूथ का इंटरेस्ट बड़ गया है,उसकी मेन वजह है,2020 में आ चुकी एक Webseries जिसका नाम है Scam 1992 जो हर्षद मेहता के किए स्कैम पर बनाई गई थी,जिसे OTT प्लेटफार्म पर रिलीज किया था.जिस में शेयर मार्केट को लेकर एक डायलॉग काफी फेमस हुआ था Risk Hai Toh Ishq Hai और काफी जबर्दस्त रिस्पॉन्स उस Webseries को मिला.

जिसके चलते भारत का यूथ जेनरेशन और Teenager उस Webseries को देखने के बाद काफी ज्यादा अट्रैक्ट हो गया,स्टॉक मार्केट के प्रति और इंटरेस्ट उनका इस फील्ड में बड गया है.और उसका रिजल्ट ये निकाला की 2020 के बाद भारत में डीमैट अकाउंट ओपन करने की संख्या सबसे ज्यादा बड़ी.

तो आज के इस आर्टिकल में हम जाएंगे की What Is Share Market In Hindi (Stock Market Kya Hai) उसकी सारी बेसिक जानकारी आपको आज यह मिलने वाली.जी हा बेसिक जानकारी क्युकी शेयर मार्केट में कई सारे ऐसे शब्द है,जिनका जिक्र अगर यहां हुआ,तो शेयर मार्केट इस टॉपिक को समझ ने आपको दिक्कत आ सकती है,इसलिए आज का हमारा मेन टॉपिक है बिना किसी टेक्निकल वर्ड को यूज करे सिर्फ आसान भाषा में शेयर मार्केट को समझ ना.क्युकी एक बार आपको शेयर बाजार का कॉन्सेप्ट समझ आ गया तो बाकी सारे बाते आसानी से समझ आ जायेगी,तो चलिए शुरू करतें है.

स्टॉक मार्केट क्या है ?(What Is Stock Market In Hindi)

स्टॉक मार्केट क्या है ?
स्टॉक मार्केट क्या है ?

शेअर मार्केट (Share Market In Hindi) के बारे कई सारे बाते जानने से पहिले आपके दिमाग में से एक डाउट क्लियर होना जरूरी है,वो ये की शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट दोनो अलग अलग नही है,शेयर मार्केट को ही स्टॉक मार्केट बोला जाता है.

अब बात करते है,आज के हमारे मेन टॉपिक शेयर मार्केट(शेयर बाजार) के बारे में.आसान भाषा में बोलूं तो,शेयर मार्केट वो जगह है,जहा अलग अलग लिस्टेड कंपनियों के शेयर और सिक्योरिटीज को खरीदा और बेचा जाता है.

शेयर मतलब कंपनी का एक छोटा सा हिस्सा (a small part of company). और मार्केट मतलब ऐसी जगह जहा कुछ खरीदा और बेचा जाता है.तो उपर दोनो अलग अलग शब्दो को समझने के बाद आप ये बोल सकते है,की शेयर मार्केट मतलब मार्केट की वो जगह जहा कंपनियों की शेयर और शेयर्स जैसे अन्य दूसरे सिक्योरिटीज की भी खरीदी-बिक्री(Buy-Sell) की जाती है.

लेकिन ज्यादातर कंपनियां यहां शेयर्स का ट्रांजैक्शन करती है,इसलिए लोग इसे शेयर्स बाजार,शेयर मार्केट या इक्विटी मार्केट बोलते है.

सिक्योरिटीज मतलब क्या ?

जैसे की मैंने अभी आपको उपर बताया शेयर मार्केट शेयर के अलावा अन्य सिक्योरिटीज जैसे की,डिबेंचर्स बॉन्ड्स,म्यूचुअल फंड्स,सिप(SIP) इन सबको भी स्टॉक मार्केट में ट्रेड किया जाता है.अब एक एक करके इनके बारे में भी थोड़ा जान लेते है.

डिबेंचर क्या होते है ?

डिबेंचर ये शब्द अगर आपने पहिली बार सुना है,तो आपको आसान भाषा में बता दू ये एक तरह से ऐसा लोन होते है,जो बैंक से न लेकर पब्लिक से लिया जाते है.

और पब्लिक भी इस में ज्यादा रिस्क न होने के चलते इन कम्पनियों को लोन डिबेंचर के रूप में दे देती है.जिस में उन्हे एक फिक्स्ड पर्टिकुलर टाइम तक फिक्स्ड Rate Of Interested मिलता रहता है.

What Is Debenture In Hindi ?

बॉन्ड्स क्या है ?

अगर किसी इन्वेस्टर्स को डिबेंचर से भी कम रिस्क लेना है,तो बॉन्ड्स में अपने पैसे इन्वेस्ट कर सकता है. लेकिन इस में रेट ऑफ इंटरेस्ट डिबेंचर के मुकाबले कम दिया जाता है.

Mutual Fund क्या है ?

म्यूचुअल फंड्स इसके बारे में तो क्या कहूं,इसके Advertise तो अपने टीवी पर देखे होंगे. लेकिन आपको बता दू ये एक तरह से Indirect Investment होती है,शेयर्स और दूसरे अन्य सिक्योरिटीज में.

म्यूचुअल फंड के बारे में पूरी जानकारी आसान भाषा में.

सिप (SIP) क्या होती है ?

SIP को ज्यादा तर म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने के लिए यूज किया जाता है.इस तरीके से Investor अपना पूरा पैसा एकसाथ इन्वेस्ट करने के बजाय हर महीने कुछ Particular Fixed Amount Mutual Fund में Invest करता है.

SIP(सिप) के बारे में पूरी जानकारी

What Is Stock Exchange ?(स्टॉक एक्सचेंज क्या है )

शेयर मार्केट में शेयर्स और दूसरे अन्य सिक्योरिटीज को समझने के बाद,अब बात करते है स्टॉक एक्सचेंज के बारे में आखिर ये स्टॉक एक्सचेंज क्या है ?

देखिए,शेयर मार्केट में शेयर को खरीदने और बेचने वाले आप अकेले नहीं है.आपके जैसे कई और हजारों और लाखो में लोग है,जो अपने-अपने शेयर्स/सिक्योरिटीज को खरीदना या बेचना चाहते होंगे.

तो उन लोगो को हम कहा ढूंढे,हमे कैसे पता चलेगा,किसे शेयर बेचना है और किसे खरीदना है.तो आपके इसी मुश्किल काम को स्टॉक एक्सचेंज आसान कर देता है. यहां बस आपको अपने Stock Broker के थ्रू ऑर्डर प्लेस करना होता है.बाकी का काम अपने आप हो जाता है.

Stock Broker कोन होता है ? और उसका काम क्या होता है ?

आसान भाषा में कहूं तो शेयर बाजार में Stock Exchnage एक ऐसी जगह है,जहां लिस्टेड कंपनियों के सिक्योरिटीज की खरीदी और बिक्री चलती रहती है.और आज के वक्त भारत में BSE और NSE नाम के दो सबसे बढ़े स्टॉक एक्सचेंज है.

स्टॉक एक्सचेंज के बारे में पूरी डिटेल जानकारी.

What Is Sensex & Nifty (सेंसेक्स और निफ्टी क्या है ?)

जिन लोगो को शेयर मार्केट की नॉलेज नही होती,या कम होती है उन सब लोगो शेयर मार्केट का गणित यही आ के फस जाता है,सेंसेक्स और निफ्टी को समझ ने में.कुछ लोगो का दिमाग तो इतना तेज होता है,की वो सोचते है इस सेंसेक्स और निफ्टी को कैसे खरीदा और बेचा जाता है.

तो आपको बता दू सेंसेक्स और निफ्टी को खरीदा या बेचा नही जा सकता,ये तो बस स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स है,जिस में सेंसेक्स BSE का और निफ्टी NSE का इंडेक्स है.

अगर आपको सेंसेक्स और निफ्टी के बारे में और जानना है,तो आप हमारा What Is Nifty और What Is Sensex वाला आर्टिकल पढ़ सकते है.जिस में हम ने इन दोनो टॉपिक के बारे में और डिटेल में जानकारी दी है.

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे ?

स्टॉक मार्केट क्या है ?

स्टॉक मार्केट क्या है ? ये तो आपको अब पता चल गया होगा.लेकिन इस स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करते है? अब इसके बारे में जानते है,तो सबसे पहिले आपको किसी स्टॉक ब्रोकर के पास अपना डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करना होगा.

डीमैट अकाउंट क्या है ?

डीमैट अकाउंट वो अकाउंट होता है,जिस में आपके सारे शेयर्स और अन्य सिक्योरिटीज को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में रखा जाता है .

ट्रेडिंग अकाउंट क्या है ?

आज कल तो हर सभी स्टॉक ब्रोकर के पास डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट एक साथ ही ओपन हो जाते है.जिसके चलते बहुत सारे लोगो को ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट एक ही लगता है.

लेकिन में आपको बता देना चाहता हु की,ट्रेडिंग और डीमैट दोनो अलग अकाउंट है.जहा डीमैट में सिर्फ शेयर को स्टोर किया जाता है.वही ट्रेडिंग अकाउंट के जरिए उन शेयर्स को खरीदा और बेचा जाता है.

एक बार आपका ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट ओपन हो गया तो आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने की और अपना पहिला कदम बड़ा सकते हो.

किसके पास ओपन करे अपना डीमैट खाता

आज के वक्त कई सारे बेस्ट स्टॉक ब्रोकर है जैसे की,Zerodha,Upstox और Angle One. इन में से किसी भी स्टॉक ब्रोकर में आप अपना डीमैट अकाउंट ओपन कर सकते है.उन मैसे मेरा फेवरेट है Upstox.

आप चाहे तो Upstox में अपना डीमैट अकाउंट ओपन करवा सकते है.और इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आज से ही इन्वेस्टमेंट और की और अपना पहिला कदम बढ़ा सकते है.(Upstox में डीमैट अकाउंट ओपन करने के लिए आपको नीचे दिए गए Upstox Demat Account पर क्लिक करना है )

शेयर मार्केट में कैसे पैसे कमाए जाते है ?

स्टॉक मार्केट क्या है ?

शेयर मार्केट में लोग अलग अलग तरह से पैसे कमा सकते है,जैसे की Intraday Trading,Swing Trading, Short Term Trading और Long Term Trading करके.

  • Intraday Trading : अगर कोई पर्सन शेयर मार्केट में सिर्फ एक दिन के लिए शेयर्स को खरीदता और बेचता है,तो उसे स्टॉक मार्केट की भाषा में Intraday Trading कहा जायेगा.
  • Swing Trading: वही अगर कोई पर्सन कुछ दिनों के लिए,या कुछ हफ्तों के लिए शेयर्स को होल्ड पे रखता है और बाद में उसे sell करता है, तो उसे Swing Trading कहा जाता है.
  • Short Term Trading मतलब वो शेयर्स जिनका ट्रांजैक्शन ही एक सालो से कम वक्त के लिए किए जाते है.जैसे की,अगर आज अपने किसी कंपनी के शेयर खरीदे उन्हे कुछ महीनो तक होल्ड किया,और एक साल के अंदर ही उन शेयर्स को बेच दिया,तो इस प्रोसेस को Short Term Trading कहा जाता है.
  • Long Term Trading मतलब ऐसे शेयर जिन्हे एक पर्सन लंबे वक्त तक अपने पास रखता है.(लंबे वक्त से मेरा मतलब है 1 साल से ज्यादा वक्त के लिए)

और दूसरा तरीका है, Divident और Bonus के थ्रू, डिवीडेंट मतलब प्रॉफिट का कुछ हिस्सा अपने शेयरहोल्डर में बाट देना.इसके अलावा कंपनी अपने शेयरहोल्डर को कभी कभी बोनस देने का भी ऐलान करती है.

Stock Market For Beginners In Hindi

अगर कोई beginner हमारा आर्टिकल पढ़ रहा है, उसे में बस इतना ही कहूंगा दोस्त शेयर मार्केट के बारे में जितना स्टडी करे उतना कम है.फिर भी अगर आप अपना करियर शेयर मार्केट की फील्ड में बनाना चाहते हो,तो शेयर मार्केट से रिलेटेड जो न्यूज टीवी पर आते है,या न्यूज पेपर में आते है,उन्हे देखे पढ़े.ताकि आप उस फील्ड पर लगातार टच में रहते हो.

और उस बातो को सिर्फ एक advise की तरह दिमाग में रखो,बाद में खुद रिसर्च करो.कंपनी को परखो,फिर जाकर किसी कंपनी के शेयर खरीदो.

अगर टीवी पर Stock Market News देखते देखते कोई कोई एक्सपर्ट बोल दे ये ये शेयर अच्छा है इसे खरीदो.तो तुरंत मत खरीदने जाओ.पहिले खुद उस शेयर्स का एनालिसिस करना सीखो.

याद रखे शेयर मार्केट के फील्ड में जब तक आप खुद किसी कंपनी का एनालिसिस करना नही सीखोगे,तब तक आप एक अच्छे इन्वेस्टर नही बन पाओगे.

FAQ |सवाल जवाब

Q1.शेयर क्या होता है ?

शेयर मतलब कंपनी का एक छोटा सा हिस्सा होता है.अगर कोई पर्सन किसी कंपनी के शेयर खरीद लेता है,तो वो उस कंपनी की ओनर बन जाता है,जो जिस कंपनी के जीतने ज्यादा शेयर खरीदेगा वो उस कंपनी का उतने का मालिक होगा.

Q 2. शेयर मार्केट में शेयर का प्राइस कम ज्यादा कैसे होता है ?

शेयर का प्राइस कम ज्यादा होना,ये पूरी तरीके से डिमांड और सप्लाई के चैन पर डिपेंड करता है.जैसे की अगर शेयर मार्केट में किसी कंपनी के शेयर्स की डिमांड काफी ज्यादा है,और पर उसकी सप्लाई का शोरटेज चल रहा है,तो उस शेयर्स की प्राइस बढ़ जाती है.

ठीक उसी तरह मार्केट में किसी शेयर्स का सप्लाई ज्यादा है,लेकिन उसकी डिमांड कम है,तो उस शेयर प्राइस कम होती है.

Q 3. शेयर मार्केट में कोनसे शेयर्स की ट्रेडिंग की जाती है ?

शेयर्स में दो तरह के टाइप होते है,इक्विटी शेयर और प्रेफरेंस शेयर्स.और मार्केट में इक्विटी शेयर की ट्रेडिंग की जाती है.

Q 4.कंपनियों का शेयर्स कैसे खरीदा जाता है ?

स्टॉक मार्केट में किसी भी तरह के शेयर को खरीदने के लिए आपको Demat और Trading Account की जरूरत पड़ती है.

Q5.स्टॉक एक्सचेंज में सभी कंपनी के शेयर मिलते है ?

तो इसका जवाब है जिन जिन कंपनियों ने अपने आप को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट कराया होगा. उन सब के शेयर्स आपको वहा मिल जायेंगे

Q6.कंपनी अपने आप को स्टॉक एक्सचेंज में क्यों लिस्ट करवाती है ?

जनता से पैसा इकट्ठा करने के लिए कंपनी अपने आप को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट करवाती है.

इन आर्टिकल को भी जरूर पढ़े :

आखरी शब्द

दोस्तो में उम्मीद करता हु आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (स्टॉक मार्केट क्या है ?)आपको पसंद आई होगी.आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे ब्लॉग पर दोबारा जरूर विजिट करे

दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप UPI ID के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो.हमारी UPI ID है, vaibhav.t@ybl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *