निफ्टी क्या है?और निफ्टी में निवेश कैसे करें -2023.

नमस्कार दोस्तो: हमारे पिछले आर्टिकल में हम ने सेंसेक्स के बारे में बात की थी.और आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले है, निफ्टी 50 के बारे में.और दोस्तो आज का आर्टिकल पढ़ कर आपको समझ ने वाला है,निफ्टी क्या है ?,कैसे काम करता है ? और स्टॉक मार्केट की फील्ड में निफ्टी में निवेश कैसे करे ?इन सब सवाल के जवाब आपको आज मिलने वाले है,तो चलिए आर्टिकल शुरू करते है.

Nifty की शुरुआत साल 1994-1995 में हुई थी,और आज के टाइम पे निफ्टी इंडिया का सबसे Important ओर मेन Stock Index है.

निफ्टी क्या है?और निफ्टी में निवेश कैसे करें

निफ्टी में निवेश कैसे करें

दोस्तो हमारे India में दो Stock Exchange है, स्टॉक एक्सचेंज मतलब शॉर्ट में बताऊं तो शेयर मार्केट की वो जगह जहा शेयर को खरीदा और बेचा जाता है.

तो ये जो Nifty है ,वो NSE का Index है.Nifty का Full Form, National Stock Exchange Fifty है.

आज के टाइम National Stock Exchange(NSE) में 6000 से ज्यादा कंपनियां listed है.अब इतने सारे कंपनियां NSE में listed है,तो सबका Analysis करना काफी मुश्किल होता है.

इसलिए यहां Top के 50 कंपनियों को ही शामिल किया जाता है,जिस वजह से इसे Nifty50 भी कहा जाता है.

ये जो टॉप के 50 कंपनियां Nifty में शामिल होते हैं,उनका मार्केट केपीटलाइजेशन पूरे मार्केट के 60% के आस – पास होता है.और ये कंपनियां 13 अलग अलग sector से चुनी जाती है.

और रहा सवाल निफ्टी में निवेश कैसे करें ? इस सवाल का ? तो दोस्त निफ्टी में कोई इन्वेस्ट कर ही नही सकता.वो तो बस इंडेक्स है.जो लोगो को गाइड करने का काम करता है.

इन पोस्ट को भी जरूर पढिये ,

Nifty क्या काम करता है ?

निफ्टी में निवेश कैसे करें

Nifty में जो 50 कंपनियां शामिल है,उनकी जानकारी देना यह निफ्टी का Primary काम होता है.

Share Market में जब भी Nifty की Price उपर जाती है,तो इसका मतलब ये है कि,Nifty में शामिल 50 कंपनियां Market में अच्छा progress दिखा रही है.

और जब Nifty की Price नीचे जाती है,तो इसका मतलब ये है कि,Nifty में शामिल 50 कंपनियां market में खराब progress दिखा रही है.

Nifty के फायदे

  1. Nifty के वजह से NSE के Performance के बारे में पता चल जाता है.
  2. Market कि तेजी और मंदी का अंदाज मिल जाता है.
  3. Share market में तेजी आने से,जब Nifty उपर जाता है,तो Country की Economy भी उपर उठती है.etc..
  4. Nifty अगर उपर जाता है तो,इसका मतलब कंपनी growth कर रही है.
  5. और जब कंपनी Growth करती है,तो वाहा रोजगार बड़ने की भी उम्मीद होती है.
  6. जब Market में Nifty या Sensex उपर जाता है ,तो विदेशी Investors भी हमारे इंडियन मार्केट में पैसा लगता है.

(और जब ज्यादा से ज्यादा foreign Investors हमारे इंडियन मार्केट में invest करेंगे तो, कंपनियों का market capitalisation तो भी बढ़ जाता है, साथ ही Economy भी Strong होती है हमारी Country की.)

Difference Between Nifty & Sensex In Hindi

निफ्टी में निवेश कैसे करें
  1. जहा सेंसेक्स की शुरवात साल 1986 में हुई थी,वही निफ्टी 50 की शुरवात साल 1994 में की गई थी.
  2. जहा निफ्टी में टॉप की 50 कंपनियों को शामिल किया जाता है,वही सेंसेक्स में टॉप की 30 कंपनियों को शामिल किया जाता है
  3. निफ्टी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स है,वही सेंसेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सेंज (BSE) का इंडेक्स है.
  4. निफ्टी50 की जो Base Value है,वो 1000 है, वही सेंसेक्स की Base Value 100 से होती है.

Main Point

जैसे मैंने उपर कहा कि Nifty में 6000 से ज्यादा कंपनियां listed है.और जब Nifty में listed कंपनियां ज्यादा Profit कमा ती है,तो country के Economy भी Strong होती है.

जब कंपनियां ज्यादा Profit कमा ती है,तो country के Economy में कैसे strong होगी ये सवाल आपके mind में जरूर आया होगा.

तो इसका जवाब है,जो कंपनी जितना ज्यादा profit कमाई गी,वो उतना ज्यादा टैक्स भी पे करेगी गवर्नमेंट को.

अब कंपनियां गवर्नमेंट को टैक्स pay कर रही है,इसका मतलब गवर्नमेंट के पास पैसा (रेवेन्यू) जमा हो रहा है.

तो गवर्नमेंट उस पैसे को ,देश के Economy को strong बनाने में यूज करेगी.

FAQ

निफ्टी का मतलब क्या है ?

निफ्टी NSE का Index है.

एक स्लॉट में कितने शेयर होते हैं

50 शेयर्स

निफ्टी से क्या पता चल जाता है?

Market कि तेजी और मंदी का अंदाज मिल जाता है.

आखरी शब्द

दोस्तो हम आशा करते है कि आपको निफ्टी में निवेश कैसे करें. ये कंसेप्ट समझ आ गया होगा.दोस्तो मैंने पूरी कोशिश की है बिना किसी टेक्निकल वर्ड को उसे किए आसान से आसान भाषा में आपको निफ्टी50 मतलब समझा सकू.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.हमारा आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 आइकॉन को प्रेस करो,ताकी कोई भी न्यू आर्टिकल की नोटिफिकेशन सबसे पहिले आपको मिले.

जय हिंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *