नमस्कार दोस्तो,आपका स्वागत है.आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे पीपीएफ अकाउंट के फायदे के बारे में.और जानेंगे ऐसे क्या खास तरह के बेनिफिट इस अकाउंट में लोगो को मिलते है,जिस से लोग इस पीपीएफ अकाउंट को ओपन करने के लिए इतने बैचेन रहते है.तो चलिए आर्टिकल शुरू करते है और जानते है Advantages Of PPF Account के बारे में.
आर्टिकल शुरू करने से पहिले में आप से रिक्वेस्ट करता हु,अगर आपको पीपीएफ अकाउंट क्या है ? ये अभी तक पता नहीं है.तो आप सबसे पहिले हमारा वो आर्टिकल पढ़ लीजिए उसके बाद ही आपको पीपीएफ अकाउंट के फायदे अच्छे से समझ आ जायेंगे.
पीपीएफ अकाउंट के फायदे (Advantages Of PPF Account)

चलिए दोस्तो पीपीएफ अकाउंट के फायदे को एक एक करके डिटेल में समझ है.
रिटायरमेंट के बाद पेंशन
दोस्तों अगर कोई Employee 10 साल तक लगातार पीएफ अकाउंट में पैसा जमा करता रहता है,तो उसे Employee Pension Scheme के चलते पेंशन मिलना शुरू होता है.
अब यह पेंशन कितनी मिलेगी तो आपको बता देना चाहता हूं,Employee को उसके रिटायरमेंट के बाद कम से कम एक हजार रुपए की पेंशन मिलती है.
2. बंद पीएफ अकाउंट पर भी मिलेगा ब्याज.
अगर आपके पीएफ अकाउंट में 3 साल से कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है,तो गवर्नमेंट की नजरों में ऐसे अकाउंट को बंद माना जाता है.
लेकिन यहां आपके लिए एक गुड न्यूज़ है,अब से आपके बंद पीएफ अकाउंट मतलब जिसमें 3 साल से कोई ट्रांजैक्शन ना हुआ है,ऐसे पीएफ अकाउंट पर भी इंटरेस्ट मिलता रहेगा.
3.Free insurance cover
पीएफ अकाउंट ओपन करने पर यहां आपको 7 लाख रुपए तक का EDLI (Employee Deposit Link Insurance Scheme) की तरफ से फ्री में इंश्योरेंस कवर मिलता है.
जिस में Covid 19 की बीमारी इस इंश्योरेंस में कवर है. पहले इसकी लिमिट ₹ 3,60,000 थी.बाद में सरकार की तरफ से इस में बढ़ोतरी करते हुए इसके लिमिट ₹6,00,000 कर दी गई.और 2020 में फिर से एक लाख रुपए और बढ़ाए गए हैं.
याद रखे Employee के लिए बिल्कुल फ्री स्कीम है,इसके लिए आपको कोई Extra Contribution पे करने की जरूरत नहीं पड़ती.
4. एक साथ बड़े अमाउंट का फायदा.
दोस्तो सबसे पहले तो ये समझ लो पीएफ एक लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान है. जिसमें 1 आदमी 15 साल तक इन्वेस्ट करता रहता है.
अगर सब कुछ सही रेहता है,तो 15 साल के बाद एक बड़ी अमाउंट आपको देखने को मिलती है.क्युकी ये सारा कमाल कंपाउंडिंग इंटरेस्ट के पावर है.
5.Quick Withdrawal Facility
दोस्तों वैसे तो पीएफ का पैसा बैंक अकाउंट में आने में कम से कम 3 दिन का टाइम लगता है. और अगर आप ऑफलाइन प्रोसेस को फॉलो करके क्लेम करते हो,तो कम से कम 20 दिन का वक्त लग सकता है.
लेकिन अगर आज के टाइम कोई पर्सन किसी सीरियस बीमारी के चलते अस्पताल में admit हो जाता है,तो फिर मेडिकल Emergency के चलते 1 घंटे में ही ₹ 1,00,000 तक का पीएफ अमाउंट आपको अपने बैंक अकाउंट में मिल जाता है.और इसके लिए आपको किसी डॉक्यूमेंट की भी जरूरत नहीं पड़ती.
6.Tax Free
पीएफ अकाउंट ओपन करने पर आपको 3 Exempt का बेनिफिट मिलता है.जिस से पीएफ स्कीम में जितना भी अमाउंट एक पर्सन डिपॉजिट करता है,वो पूरी तरह टैक्स फ्री होता है.पैसों को Withdraw करने पर भी यहां आपका कोई टैक्स नहीं कटता.
7.To Provide Loan Facilities
अगर किसी पीएफ अकाउंट होल्डर को Urgently पैसों की जरूरत पड़ जाती है,तो वो पीएफ अकाउंट आपको लोन की सुविधा भी प्रोवाइड करता है. वह भी काफी सस्ते इंटरेस्ट रेट.ये इसका सबसे बड़ा फायदा है.
8. Flexibility
एक पीएफ अकाउंट होल्डर अपने पीएफ अकाउंट को बैंक से पोस्ट ऑफिस या पोस्ट ऑफिस से बैंक में ट्रांसफर कर सकता है.
लेकिन याद रखे अकाउंट को ट्रांसफर करने की प्रोसेस थोड़ी मुश्किल जरूर होती है. लेकिन ये Flexibility ऑप्शन उसके बाद है.जिसके चलते अगर सच में किसी पीएफ अकाउंट होल्डर को अपना पीएफ अकाउंट शिफ्ट करना है,तो उसे शिफ्ट कर सकता है.
9.ट्रांजैक्शन फ्रीडम
दोस्तों पहले के टाइम पीएफ अकाउंट में आप साल भर में 12 बार ही पैसे डिपाजिट कर पाते थे.लेकिन अब नए नियम के हिसाब एक पीएफ अकाउंट होल्डर साल में जितनी बार चाहे उतनी बार अपने पीएफ अकाउंट में पैसे को डिपाजिट कर सकता है.अकाउंट में पैसे डिपोजिट करने की उसे फ्रीडम मिली है.
Also Read
Conclusion
दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (पीएफ अकाउंट के फायदे) आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.
आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.
दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप नीचे दिए गए QR Code या फिर UPI ID ( vaibhav.t@ybl ) के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो धन्यवाद.