सेंसेक्स क्या है ? और सेंसेक्स बढ़ने से क्या होता है?

शेयर मार्केट की दुनिया में कुछ नाम काफी फेमस है,जैसे की इक्विटी,कमोडिटी, सिप (SIP), निफ्टी और सेंसेक्स तो आज के इस आर्टिकल में,हम बात करने वाले है Sensex के बारे में ? जैसे की,

  • Sensex Kya Hai
  • सेंसेक्स बढ़ने से क्या होता है?
  • Sensex Kaise Kam Karata Hai?
  • Sensex Ka Top 30 criteria Kya Hai ?

इन सब सवालों के जवाब आपको आज मिलने वाले है.तो चलिए आर्टिकल शुरू करते है.

Sensex Kya Hota Hai (What Is Sensex In Hindi)

सेंसेक्स बढ़ने से क्या होता है?

आसान भाषा में कहूं तो,सेंसेक्स स्टॉक एक्सचेंज का एक इंडेक्स है.और हमारे भारत में दो बड़े Stock Exchange है,

  • National Stock Exchange (NSE).
  • Bombey Stock Exchange (BSE).

तो ये जो Sensex होता है वो BSE का index होता है.जिसकी हेल्प से BSE की हर एक खबर हमे sensex के द्वारा पता चलती है.आज के टाइम BSE में 5000 से ज्यादा कंपनियां Listed है.

तो हर एक कंपनियों का Analysis करना काफी मुश्किल काम है.इसलिए Sensex में हर एक सेक्टर के Top 30 कंपनियों को ही शामिल किया जाता है.

सेंसेक्स को पहिले पुराने टाइम में Sensitive Index कहते थे, लेकिन बाद में इस नाम को और छोटा करके शॉर्ट में सेंसेक्स कहने लगे.इसलिए Sensex और Sensitive Index में कंफ्यूज मत होइए.

स्टॉक एक्सचेंज क्या है |What is Stock Exchange ?

Sensex के Top 30 Criteria

सेंसेक्स बढ़ने से क्या होता है?

जैसे कि मैंने आपको बताया कि sensex में 5000 से ज्यादा company listed है.

लेकिन जब सेंसेक्स की calculation की जाती है,तो top 30 कंपनियों को ही शामिल किया जाता है.

और ये 30 कंपनियों को उनकी Market capitalisation और sector के according choose किया जाता है .जो कि अपनी अपनी सेक्टर की बहुत बड़ी बड़ी कंपनिया होती है.

तो सेंसेक्स के टॉप30 कंपनियों को include करने की वजह ये है कि,

  • इन कंपनियों के shares को मार्केट में सबसे ज्यादा buy or sell किया जाता है.(movement ज्यादा होती है इनके shares की मार्केट में)
  • इन 30 कंपनियो को 13 अलग अलग सेक्टर से select किया जाता है.
  • और ये जो 30 कंपनिया होती है वो बड़ी कंपनिया होती है,इसलिए इनका Market Capitalisation काफी large होता है.etc.
  • इन 30 कंपनियों को Stock Exchange की Index कमेटी चुनती है.

सेंसेक्स बढ़ने से क्या होता है?

सेंसेक्स बढ़ने से क्या होता है?
सेंसेक्स बढ़ने से क्या होता है?

Sensex से Bombey Stock Exchange(BSE) में listed कंपनियों का हालचाल पता चालता है.

जैसे की,BSE में listed कंपनी market में अच्छा profit कमाती है, तो उनके shares की price बढ़ने लगती है.और जब इन कंपनियों की shares की price बढ़ने लगती है,तो sensex में तेजी आती है.

Profit ⬆️- shares price⬆️- sensex ⬆️.

और जब कंपनियों का profit गिरने लगता है ,तो उनके shares की prices भी गिरने लगती है,जिसके वजह से sensex में गिरावट आती है .

Profit ⬇️- shares price⬇️- sensex ⬇️.

तो आगे से अगर TV📺 पर कभी न्यूज आती है ,की sensex इतने से बड़ा या sensex इतने से गिरा तो दिमाग को Blank करने की जरूरत नहीं है.बस याद रखना है कि .

  • अगर सेंसेक्स बड़⬆️ जाता है,तो BSE में listed कंपनियों का shares price बड़ ⬆️जाता है.
  • वहीं अगर सेंसेक्स गिर⬇️ जाता है,तो BSE में listed कंपनियों का shares price भी गिर⬇️ जाती है.

सेंसेक्स के फायदे

Performance

Sensex के वजह से BSE के परफॉर्मेंस के बारे में पता चालता है.अगर BSE का परफॉर्मेंस अच्छा है तो उस में लिस्टेड सभी company का परफॉर्मेंस अच्छा चल रहा होता है.

तेजी और मंदी

सेंसेक्स या निफ्टी में मार्केट में चल रही तेजी और मंदी का अनुमान मिल जाता है.ये सबसे बड़ा फायदा है.

इकोनामी

Country की इकोनामी के बारे में idea लग जाता है.

Foreign Investors

जब मार्केट में Nifty या Sensex उपर जाता है,तो विदेशी Investors भी हमारे इंडियन मार्केट में पैसा लगता है.जो की हमारी देश की इकोनॉमी के लिए अच्छा माना जाता है.

Sensex और Nifty में क्या अंतर है ?

सेंसेक्स बढ़ने से क्या होता है?
  • जहा सेंसेक्स की शुरवात साल 1986 में हुई थी,वही निफ्टी 50 की शुरवात साल 1994 में की गई थी.
  • जहा निफ्टी में टॉप की 50 कंपनियों को शामिल किया जाता है,वही सेंसेक्स में टॉप की 30 कंपनियों को शामिल किया जाता है
  • निफ्टी50 की जो Base Value है,वो 1000 है, वही सेंसेक्स की Base Value 100 से होती है.
  • आखरी और Important बात सेंसेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सेंज (BSE) का इंडेक्स है,वही निफ्टी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स है.

इन्हे भी पढ़िए

FAQ

सेंसेक्स का मतलब क्या होता है?

Sensex,BSE का index होता है.जिसकी हेल्प से BSE की हर एक खबर हमे sensex के द्वारा पता चलती है.

सेंसेक्स के कितने शेयर हैं?

30 शेयर्स का एक स्लॉट होता है.

निफ्टी और सेंसेक्स का क्या मतलब है?

इन दोनो का एक ही मतलब है,वो ये की ये दोनो अपने अपने स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स है.

आखरी शब्द

दोस्तो में उम्मीद करता हु आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (सेंसेक्स बढ़ने से क्या होता है?) आपको पसंद आई होगी.आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे ब्लॉग पर दोबारा जरूर विजिट करे.

दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप UPI ID के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो.हमारी UPI ID है, vaibhav.t@ybl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *