Stock Exchange Kya Hai|स्टॉक एक्सचेंज क्या है-2023

नमस्कार दोस्तों,आज बात करेंगे Stock Exchange के बारे में.और जानेंगे स्टॉक एक्सचेंज क्या है?,वो कैसे काम करता है ,भारत में कितने Stock Exchange है.इन सब सवालों के जवाब आज की इस पोस्ट में मिलने वाली है.

इन पोस्ट को भी जरूर पढ़े

Stock Exchange Kya Hai (स्टॉक एक्सचेंज क्या है)

Share market एक ऐसा ठिकान हे जहा कंपनियों के Securities (share, debenture,bonds) को ख़रीदा और बेचा जाता है,तो ये जो ठिकान/जगह है, जहा इन Securities को ख़रीदा और बेचा जाता है बस उसी ठिकान को ही Stock Exchange कहते है.

History of Stock Exchange

नीदरलैंड में साल 1602 में दुनिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज Establish किया गया था,जिसे आज के टाइम Euronext Amsterdam Stock Exchange(EASE) के नाम से पहचाना जाता है.

पुराने टाइम पर Stock Exchnage में शेयर का लेन देन Certificate के फॉर्म में होता था, लेकिन आज के इंटरनेट के जमाने में इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में किया जाता है.

Stock Exchange In India

वैसे तो भारत में Stock exchange की शुरुआत 1875 में की गई,लेकिन आज के टाइम हमारे भारत देश में सिर्फ 2 Main Stock exchange है.

  • BSE (Bombey S tock Exchange)
  • NSE (National Stock Exchange)

BSE-Bombey Stock Exchange

BSE इंडिया का दूसरा सबसे बड़ा Stock exchange है,और इसका index सेंसेक्स है.

साल 9 July 1875 में BSE का उद्घाटन Mr. प्रेमचंद रॉय के हस्ते किया गया था.और वो उस टाइम Big Bull के नाम से जाने जाते थे. BSE की गिनती भारत के सबसे पुराने वाले Stock Exchange नहीं बल्की एशिया के सबसे पुराने वाले Stock Exchange में की जाती है.

अगर आपको BSE के बारे में और जनना है तो उनके website के उपर जरूर visit करे,https://www.bseindia.com

NSE-National stock exchange

इंडिया का सबसे बड़ा Stock Exchnage NSE है,और उसका index Nifty है.

साल 1992 में NSE की शुरुआत हो गई,और ये इकलौता ऐसा stock exchnage है इंडिया में जिस ने टाइम के हिसाब से अपने आप में बदलाव किए.उन मै से एक है इलेक्ट्रोनिक तरीके से shares को buy ओर sale करना.

ये भारत का पूरी तरह से पहला Fully computerized stock exchange है.

अगर आपको NSE के बारे में और जनना है तो उनके website के उपर जरूर visit करे,https://www.nseindia.com

कैसे NSE बना भारत का सबसे बड़ा Stock exchnage ?

तो इसका जवाब काफी आसन है,आज के टाइम shares का volume BSE से ज्यादा NSE पर होती है मतलब shares की जो खरीदी और बिक्री है वो BSE से ज्यादा NSE पर होती है,इसलिए NSE एक बड़ा stock exchnage है इंडिया में.

Stock exchnage के बारे में इतना सब जान लिया है, तो अब वाहा से share कैसे खरीद ते है ये भी जान लेते है.

शेयर खरीदने के स्टेप्स

Shares Kaise Kharide In Hindi ?

शेयर खरीदने के स्टेप्स को एक example के जरिए समझ ते है.ताकि आप और अच्छे से समझ सके.

Mr A🙋 को कुछ शेयर खरीदने है मार्केट से तो,सबसे पहिले Mr A🙋 को Stock broker से अपना Trading और Demat अकाउंट ओपन करवाना होगा.

Stock broker क्या होता है ?

एक बार Mr A. ने Stock broker से अपना Trading और Demat अकाउंट ओपन करवा लिया, उसके बाद Mr A को अपने ट्रेडिंग अकांउट में कुछ पैसे डालने होंगे उसके बाद किसी एक शेयर को सेलेक्ट करके उसका ऑर्डर लगाना होगा.

फिर वो ऑर्डर ब्रोकर के पास जाता है,और वो ब्रोकर उस ऑर्डर को Stock exchnage में दे देता है,conformation के लिए

और जब ऑर्डर conform हो जाता है,तो ब्रोकर Mr A को बता देगा कि आपका ऑर्डर Confirm हो चुका है.

उसके बाद Mr A ने खरीदी हुई सारे शेयर की detail, ब्रोकर depository को देता है.& depository उसका E- Certificate बनाकर Mr A के Demat अकाउंट में जमा कर देता है.⬇️

स्टॉक एक्सचेंज क्या है?
शेयर खरीदने की प्रोसेस

FAQ

भारत में कुल कितने स्टॉक एक्सचेंज है ?

23

भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज कौन सा है ?

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE)

आखरी शब्द

दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (स्टॉक एक्सचेंज क्या है?) आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.

आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.

दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप नीचे दिए गए QR Code या फिर UPI ID ( vaibhav.t@ybl ) के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो धन्यवाद.

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *