Wages क्या है ?| Wages Meaning In Hindi

Wages Meaning In Hindi : नमस्कार दोस्तो, आज में आपके साथ एक कमाल के टॉपिक के बारे में बात करने वाला हु.जिसका नाम है Wages. ये टर्म आपने काफी बार सुनी होगी.अगर आपकी पढ़ाई कॉमर्स स्ट्रीम से हुई है,तो आपके लिए ये शब्द नया नहीं है.आदत पड़ चुकी होगी,इसका नाम सुनके की.

लेकिन फिर भी ज्यादातर 11th,12th या ग्रेजुएशन के बच्चो को अभी भी इस शब्द का सही मतलब नहीं पता होता.वो लोग Salary और wages को एक ही समझ ते है.लेकिन ऐसा नहीं है.

आज का आर्टिकल पूरा पढ़ने के बाद आपको Wages Kya Hai इसके बारे में पूरी डिटेल जानकारी मिलने वाली है.तो चलिए आज का हमारा आर्टिकल शुरू करते है,जिसका नाम है Wages Meaning In Hindi.

Wages Meaning In Hindi.

Wages Meaning In Hindi

आज के टाइम अगर आप गूगल पर जाओ और सर्च करो Wages Meaning In Hindi. तो गूगल आपको बताएगा की,इसका मतलब है वेतन.और सैलरी का मतलब भी वेतन ही होता है.तो क्या Salary और Wages एक ही है क्या ? तो नही,इन दोनो में बहुत बड़ा फर्क है.

सैलरी जो है ? वो ऑफिस वाले लोगो को महीने के आखरी दिन मिलती है.और Wages जो है वो दिन की कमाई होती जिसे मजदूर को दिया जाता है.

कुछ ऐसा ही Wages और Salary को लोग डिफाइन करते है.लेकिन ये सही नही है.आप ही सोच कर देखो.अगर हर दिन मिलने वाले पैसे को लोग Wages बोलते है.

तो ये जो डॉक्टर,वकील या चार्टर अकाउंट को भी उनके प्रोफेशन के चलते हर दिन पैसा मिलता है.तो उन्हे मिलने वाले पैसे को भी Wages बोला जाता है ?

तो आपको बता दू उन्हे Wages नही बोला जाता.उन पैसे को हम उनके प्रोफेशन के चलते फीस बोलते है.जैसे की डॉक्टर या Chartered Accountant साहब आपकी फीस कितनी हुई है ? Etc.

Wages मतलब जो लोग या लेबर ज्यादा फिजिकल वर्क करते है.उसके बाद उन्हे उनके कांट्रेक्टर से जो पैसा मिलता है उसे Wages बोला जाता है.

For Example.

आप ने Construction के कामों को देखा होगा.जहा काफी मजदूर लोगो की भीड़ रहती है.वो दिन भर काम करते है,पसीना बहाते है.उसके बाद उनका कांट्रेक्टर उन्हे कुछ पैसे देता है.उसे हम wages बोलेंगे.

अभी एक बात याद रखे.जरूरी नहीं की मजदूर को मिलने वाला Wages उसे हार दिन ही मिले.ये घंटे (hours) के हिसाब से भी हो सकता है,या फिर 10 दिन या 15 दिन के हिसाब से भी हो सकते है.

इसलिए एक बार फिर से बता रहा हु Wages को लेकर एक बात याद रखे,जो लोग फिजिकल एक्टिविटी का काम करते है,और उन्हे उसके बदले कुछ पैसे मिलते है,तो उसे Wages बोला जाता है.

सैलरी मतलब क्या ?

वही जो लोग अपनी मेंटल एक्टिविटी का इस्तेमाल करके जो काम करते है,प्लस उनका कंपनी में Employer और Employee वाला रिलेशन बनाता है तब उन्हे जो पैसे मिलते है उसे सैलरी बोला जाता है.

Concept Of Wages.

अभी Wages की जो टर्म है उसे मैने आपको उपर बताई थी,वो अकाउंटिंग के हिसाब से बिलकुल सही है.लेकिन इस Wages के हमारी Economics में दो मेन कॉन्सेप्ट बताए गए है.इसलिए चलिए एक बार उनके बारे में भी जान लेते है.

What is Nominal Wages

जो काम करने पर आपको अपने Controctor से पैसा मिलता उसे Nominal Wages बोला जाता है.जैसे की मान लो आज किसी वर्कर ने दिन भर काम किया और Controctor ने उसे उस दिन की मजदूरी दे दी.तो उसे Nominal Wages बोला जायेगा.

What is Real wages.

Real Wages जो है,वो आपकी Purchasing Power को शो करती है.मतलब अगर आज किसी वर्कर को अपने कांट्रेक्टर से 1000 रुपए wages मिले है.तो उन एक हजार रुपए से वो वर्कर कितना सामान खरीद सकता है.इसे बोलते है Real wages.

Types Of Wages (wages के प्रकार)

Wages Meaning In Hindi

Wages और Wages के कॉन्सेप्ट को समझ ने के बाद अब बात करते है उसके टाइप्स के बारे में.

  • Piece Wages: मतलब यहां वर्कर को पैसे quantity के हिसाब से मिलते है.
  • Time Wages: मतलब यहां वर्कर को पैसे टाइम के हिसाब से दिए जाते है.जो वर्कर ज्यादा काम करेगा उसे ज्यादा पैसे,जो कम काम करेगा उसे कम पैसे.
  • Cash Wages: काम खतम होने के बाद अगर आपको कैश में wages मिल रहे है,तो उसे cash wages बोला जाता है.
  • Wages In Kind: कम खतम होने के बाद पैसे के बदले कुछ चीज आपको दी जाती है,तो उसे Wages In Kind बोला जायेगा.

FAQ(सवाल जवाब)

Wages मतलब क्या है ?

Wages जो है वो वर्कर को फिजिकल एक्टिविटी का काम करने पर मिलता है.

सैलरी मतलब क्या ?

सैलरी जो है,वो किसी पर्सन का Employer और Employee रिलेशन बनने पर मिलने वाला पैसा है.

fees मतलब क्या ?

वही जब प्रोफेशनल लोग अपने ग्राहक से जो पैसा चार्ज करते है उसे फीस बोला जाता है.

wages meaning in marathi

मजूरी .

Also Read

Conclusion

दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (Wages Meaning In Hindi) आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.

आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.

दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप नीचे दिए गए QR Code या फिर UPI ID ( vaibhav.t@ybl ) के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *