म्यूचुअल फंड क्या है 2023 ?|What Is Mutual Fund In Hindi

नमस्कार दोस्तो,QuickGuruji के आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे,Mutual fund के बारे में.और जानेंगे म्यूचुअल फंड क्या है ? वो भी आसान भाषा में.

आपने लोगो से कहते हुए सुना होगा,कि अगर आपको रिस्क कम लेना है,और रिटर्न ज्यादा चाहिए,तो आप अपने पैसे Mutual fund में इन्वेस्ट करो.

लेकिन हमारे इंडिया में ज्यादा तर लोगो को ये पता ही नहीं होता कि,What Is Mutual Fund In Hindi (म्यूच्यूअल फण्ड क्या होता है हिंदी में?) और म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कैसे करे ? लेकिन आज का आर्टिकल रीड करके आपको Mutual fund की पूरी जानकारी आसान भाषा में मिलने वाली है.तो चलिए शुरू करते है.

म्यूचुअल फंड क्या है (What Is Mutual Fund In Hindi )

म्यूचुअल फंड क्या है
म्यूचुअल फंड क्या है ?

जैसे मैंने उपर कहा था,की अगर आपको सेफ Investment करनी है,तो Mutual Fund एक बहुत अच्छा तरीका है.

म्यूचुअल फंड की खास बात ये है कि,यह Invest करने के लिए आपके पास लाखो,हजार रुपए हो ये ज़रूरी नहीं है,आप 500 रुपए से भी शुरवात कर सकते हो.

एक बात समझ लीजिए कि Mutual fund और Share Market दोनों अलग- अलग है.एक दूसरे से इसका कोई लेना देना नहीं है.

Mutual fund का लॉजिक थोडा अलग होता है.जैसे कि Mutual fund बहुत सारे लोगों के पैसे से बना हुआ एक फंड होता है.और इस फंड को एक Expert पर्सन Handle करता है.

और वो Expert पर्सन अपने Knowlege और Experience के बेस पर वो फंड जो उसने कई लोगो से Collect किये थे उन्हें अलग – अलग प्रकार के Shares और Securities में Invest करता है.उन लोगो को अच्छा खासा रिटर्न कमा कर दे देता है .बस इसी Process को Mutual fund कहा जाता है.

और ये सब वो फ्री में नहीं करके देगा उसके लिए वो अपना commission चार्ज करता है उस प्रॉफिट में से.

इन पोस्ट को भी जरूर पढ़ो,

म्यूचुअल फंड के फायदे ( Advantage Of Mutual Fund.)

Mutual Fund Kya Hai

म्यूचुअल फंड क्या है ? ये तो आपने ऊपर समझ लिया.अब बात करते है,म्यूचुअल फंड के फायदे के बारे.

इन्वेस्टमेंट के ऑप्शन बड़ जाते है.

म्यूचुअल फंड में आपके इन्वेस्टमेंट करने के ऑप्शन बड़ जाते है जैसे की, लोग अगर बैंक में अपने पैसे इन्वेस्ट करते है,तो वहा रिटर्न बहुत कम है.शेयर मार्केट में पैसे डालते है तो वहा रिस्क काफी ज्यादा है.मगर म्यूचुअल फंड में आपको एक Comfort Zone मिलता है.

Expert Person

Mutual fund बहुत सारे लोगों के पैसे से बना हुआ एक फंड होता है.और इस फंड को एक Expert पर्सन Handle करता है.क्युकी भारत में हर किसी के पास मार्केट की नॉलेज और उतना टाइम नही होता.इसलिए उन लोगो का काम वो Expert पर्सन हैंडल करता है.

कम रिस्की होते है.

Mutual Fund में निवेश करना स्टॉक मार्केट से कम रिस्की होता है.

ऑप्शन मिलते है

Mutual Fund में हम अपने रिस्क और रिटर्न के हिसाब से अच्छे से अच्छे Mutual fund चुन सकते है.

Diversified

म्यूचुअल फंड का सबसे बड़ा फायदा है Diversified. क्युकी यहां आपका पैसा अलग अलग सेक्टर में इन्वेस्ट किया जाता है.जिसे Diversified कहा जाता है.

टाइम की बचत

स्टॉक मार्केट में पैसे डालोगे तो,तो वहा टाइम देना पड़ता है.मार्केट के उतार चढ़ाव को स्टडी करना पड़ता है.लेकिन म्यूचुअल फंड में ऐसा नहीं होता.आपको बस यह पैसा इन्वेस्ट करना है,बाकी बचा हुआ काम वो Expert पर्सन खुद हैंडल कर लेता है.

Type Of Mutual Fund In Hindi

अब बात करते है Types of Mutual fund के बारे में ,Mutual fund मै दो type की category आते है,

1 .Asset type .

2.structure type .

Mutual Fund Kya Hai
Category of mutual funds

सबसे पहिले बात करते है Asset type category की , यहां अपको choice दी जाती है कि अपको किस type के mutual fund मै investment करनी है जैसे,

  • Equity mutual fund- ये ऐसे mutual fund होते है, जिन्हे सिर्फ Stock market मै invest किया जाता है .अगर आप चाहते हो आपके fund सिर्फ company ओ के shares मै invest करे तो आप Equity mutual fund मै invest कर सकते है .
  • Debt mutual fund – अगर आप चाहते हो कि आपके पैसे shares की बजाय अच्छे Bonds या Treasury bill मै invest हो तो आप Debt मै investment कर सकते हो .
  • Hybrid Mutual fund- ये ऐसे funds होते है जिन्हे Equity and Debt दोनों मै invest किया जा सकत है.अगर आप चाहते हो कि आपके पैसे दोनों मै invest हो तो ये plan आपके लिए है .

अब बात करते है Structure type category के बारे मै,

  • Open ended mutual fund- ये ऐसे funds होते है जिन मै हम कभी भी invest कर सकते है.और उन्हें कभी भी sale कर सकते है . यह कोई भी किसी तरह की restriction नहीं होती है .
  • Close ended mutual fund– यहां बस starting मै ही एक साथ investment किया जाता है,एक particular लंबे time के लिए .
  • Interval fund – यहां हम अपने funds को buy aur sell एक खास interval के time कर सकते है.और ये interval time mutual fund वाले तय करते है.

In Conclusion.

दोस्तो में उम्मीद करता हु आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (म्यूचुअल फंड क्या है 2023 ?) आपको पसंद आई होगी.आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे ब्लॉग पर दोबारा जरूर विजिट करे.

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *