डीमैट अकाउंट के फायदे|7 Benefits Of Demat Account In Hindi.

नमस्कार दोस्तो:हमारे पिछले आर्टिकल में हम ने डीमैट अकाउंट के नुकसान के बारे में बात की थी.और आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले है डीमैट अकाउंट के फायदे के बारे में.तो चलिए आज का आर्टिकल शुरू करते है.

डीमैट अकाउंट के फायदे (Benefits Of Demat Account In Hindi.)

डीमैट अकाउंट के फायदे
डीमैट अकाउंट के फायदे

पहिले के टाइम शेयर्स को फिजिकल फॉर्म में रखा जाता था.जिस से ट्रेडर्स को बहुत सारी प्रॉब्लम को फेस करना पड़ता था.लेकिन दोस्तो डीमैट अकाउंट होने से ट्रेडर और इन्वेस्टर्स की लाइफ काफी आसान हो चुकी है.तो चलिए एक एक करके इन फायदो के बारे में बात करते है.

डीमैट अकाउंट के फायदे

1. ट्रेडिंग करना आसान हो गया है.

दोस्तों डीमेट अकाउंट के होने से ट्रेडिंग करना बहुत ही आसान हो गया है.क्योंकि अब यहां आप बिना किसी ब्रोकर या स्टॉक एक्सचेंज के पास जाए बिना कहीं से भी अपने मोबाइल या कंप्यूटर/ लैपटॉप का यूज करके भारत के किसी भी कोने से ट्रेडिंग कर सकते हो और यही इसकी खास बात है.

2.Foreign investors का भरोसा बढ़ गया है.

पहले के मुकाबले फॉरेन इन्वेस्टर का भारतीय स्टॉक बाजार को देखने का नजरिया बदल गया है.उनकी सोच बदल गई है,और भरोसा बढ़ गया है भारतीय मार्केट पर.

3.ट्रांसफर प्रोसेस आसान हो गई है.

दोस्तों आज के जमाने में सारी प्रोसेस ऑनलाइन होने के चलते एक डीमैट अकाउंट के शेयर दूसरे डिमैट अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर किए जाते हैं.लेकिन पहले ये प्रोसेस काफी मुश्किल हुआ करती थी.जिसको ऑनलाइन के जमाने में काफी आसान बना दिया है.

4.दूसरे सिक्योरिटी को भी खरीद सकते है.

डीमैट अकाउंट में सिर्फ शेयर ही नही रखे जाते,बलकी शेयर्स के साथ दूसरे सिक्योरिटी जैसे की,बॉन्ड,म्यूचुअल फंड,डिबेंचर्स को भी अपने डीमैट अकाउंट में रख सकते हो.

क्युकी डीमैट अकाउंट अलग तरह के सिक्योरिटी को रखने के लिए ही बनाया गया है.ये बात अलग है की भारत में डीमैट अकाउंट का ज्यादातर यूज शेयर्स रखने के लिए किया जाता है.

Also Read:

5.दूसरे खर्चों से छुटकारा मिल जाता है.

स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए डीमैट अकाउंट होने से आपके दूसरे खर्च बच जाते है जैसे की,ऑपरेटिंग कॉस्ट,स्टंप ड्यूटी या हैंडलिंग फीस etc. डीमैट अकाउंट मे आपको बस AMC ( Annual Maintenance Charges ) और ब्रोकरेज चार्ज ही देना होता है.

6.लोन की सुविधा

डीमैट अकाउंट के जमा सिक्योरिटी पर आप भारत के अलग अलग बैंको से लोन भी ले सकते हो.

7.Other Benefit

  1. डीमैट अकाउंट होने से आपको शेयर सर्टिफिकेट गायब या चोरी होने वाले खतरे से छुटकारा मिल गया है.
  2. नॉमिनी को add करने की फैसिलिटी आपको डीमैट अकाउंट प्राइवेट कराता है.
  3. कंपनी के बोनस शेयर डिस्ट्रीब्यूशन के वक्त कोई फिजिकल डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती,शेयर्स अपने आप (Automatic) डीमैट अकाउंट में क्रेडिट हो जाते है.
  4. दोस्तो अगर आपको अपने डीमैट अकाउंट की सर्विस पसंद नही आती है,तो आप ऑनलाइन तरीके से डीमैट अकाउंट को आसानी से बंद भी कर सकते हो.
  5. डीमैट अकाउंट के जरिए ट्रेडिंग करने से टाइम की बचत भी हो जाती है.

Also Read:

Conclusion

दोस्तो में उम्मीद करता हु आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (डीमैट अकाउंट के फायदे) आपको पसंद आई होगी.आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

अपने उन दोस्तो के साथ जरूर इस आर्टिकल को शेयर करो,जिन्हे Finance,Taxation, Economics और Stock Market के बारे में कुछ न कुछ नया सिखना अच्छा लगता है.और इसी तरह के नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.

दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप UPI ID ( vaibhav.t@ybl ) या फिर QR Codes के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *