What Is SEBI In Hindi,SEBI Full Form In Hindi,SEBI Full Form,SEBI Kya Hai In Hindi
SEBI Full Form In Hindi : नमस्कार,दोस्तो आज की पोस्ट में हम बात करने वाले है SEBI Full Form के बारे में,और समझेंंगे,
- SEBI Meaning In Hindi
- सेबी क्या है (What Is SEBI In Hindi )
- SEBI Ka Kam Kya Hota Hai
यकीन माने दोस्तो आज की इस पोस्ट में आपको सेबी की पूरी जानकारी और सेबी से रिलेटेड हर एक सवाल का जवाब मिलने वाली
इन पोस्ट को भी जरूर पढ़े
SEBI Full Form
SEBI का फूल फॉर्म Securities Exchange Board Of India है.जिसे हिंदी में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड कहा जाता है.
SEBI Kya Hai |What Is SEBI ?
जिस तरह भारत के सभी बैंक में किसी तरह की कोई चोरी या Fraud ना हो इसलिए RBI इन Banks के उपर अपनी नजर रखता है.उसी तरह SEBI जो है वो एक तरह का Organisation है,जो शेयर मार्केट के उपर पर अपनी नजरें गड़ाए रखता है,ताकि Share Market में किसी भी तरह की कोई चोरी,घोटाला या Fraud ना हो.
और आसान करके बताऊं तो Share Market में कोइ भी बड़ा इन्वेस्टर,ब्रोकर या कोई और बंदा किसी तरह की कोई हेरा- फेरी ना कर पाए इसलिए उनके उपर नजर रखने के लिए सेबी होता है.
इसका बेस्ट उदाहरण है हेमंत घई,जो कि एक न्यूज एंकर थे,जैसे ही सेबी को इनके scam के बारे में पता लगा सेबी ने strictly इनके उपर action लिया.
Investor और Trader के पैसों की सुरक्षा करना यही सेबी का Primary focus होता है.क्युकी Investor और Trader बहुत ही उम्मीद रख कर शेयर मार्केट में अपना पैसा इन्वेस्ट करते है.
Trader और Investor में क्या फर्क होता है ?
अगर उनके पैसों की रक्षा नहीं हो पाई तो उनके पैसे डूब सकते है और उन्हे बहुत बड़ा loss हो सकता है.
SEBI Establishment
सेबी की स्थापना 30 April 1988 को की गई,लेकिन उस केे 4 साल बाद 30 January 1992 में सेबी को पूरे पावर और अधिकार दिए गए.
Headquarter of SEBI
सेबी का हेडक्वार्टर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स में है,और इनके कुछ ऑफिस चेन्नई,दिल्ली,कोलकाता, अहमदाबाद जैसे शहरों में भी है
SEBI Kya Kam Karata Hai |Role Of SEBI
Investor और Trader के पैसों को सुरक्षा देने के अलावा सेबी और भी कई सारे काम करता है जैसे ,
- कैपिटल मार्केट को बढ़ावा देना .
- शेयर मार्केट को सही से चलाना.
- इनसाइडर ट्रेडिंग को रोखना.
- Mutual funds के नए-नए प्लान और स्कीम को रजिस्टर और रेगुलेट करना.
- Stock exchange को सही से चलने के लिए रूल्स बनना और उन्हें रेगुलेट करना.
- अगर शेयर मार्केट में किसी तरह की कोई चोरी या धोखाधड़ी होती है,तो सेबी उन पर डायरेक्ट एक्शन लेे सकता है etc
FAQ
सेबी से रिलेटेड गूगल पर कुछ सवाल पूछे जाते है.तो क्या है वो सवाल ? चलिए देखते है.
SEBI Full Form क्या है?
Securities Exchange Board Of India
सेबी की स्थापना कब और कहा हुई थी ?
सेबी की स्थापना 30 जनवरी 1992 को हुई थी.जिसका हेड क्वार्टर मुंबई में है.
सेबी का वर्तमान अध्यक्ष कोन है ?
अजय त्यागी.
सेबी एक्ट कब आया ?
साल 1992 को.
आखरी निवेदन
दोस्तों में उम्मीद करता हु,की आपको आज का हमारा आर्टिकल SEBI Full Form और SEBI क्या है ? पसंद आया होगा.
सेबी के बारे में और जानकारी और SEBI guidelines जानने के लिए उनके website के उपर जरूर visit करे https://www.sebi.gov.in
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.हमारा आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.
ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 आइकॉन को प्रेस करो,ताकी कोई भी न्यू आर्टिकल की नोटिफिकेशन सबसे पहिले आपको मिले.