What Is Self Assessment Tax In Hindi|Self Assessment Tax क्या है ?

नमस्कार दोस्तों Quickguruji वेबसाइट में आपका स्वागत है.आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Self Assessment Tax के बारे में और जानेंगे Self Assessment Tax Kya Hai ?(What Is Self Assessment Tax In Hindi) और इसकी जरूरत क्यू पड़ती है.तो चलिए आर्टिकल शुरू करते है.

दोस्तो हमारे भारत में किसी भी पर्सन को अपनी इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने से पहिले उसे एक टैक्स जमा करना पड़ता है.जिसे Self Assessment Tax बोला जाता है.अपनी ITR फाइल करने से पहिले आपको Self Assessment Tax का हिसाब निकल ना ही पड़ता है.और उसके उपर कोई टैक्स लायबिलिटी बन जाती है,तो उसे टैक्स डिपार्टमेंट के पास जमा भी करना पड़ता है.

What Is Self Assessment Tax (Self Assessment Tax क्या है ?)

What Is Self Assessment Tax
What Is Self Assessment Tax

इस टैक्स के नाम से ही आपको idea लग गया होगा की,Self Assessment Tax मतलब यहां आपको खुद ही अपने इनकम की कैलकुलेशन करके Tax Liability निकालनी पड़ती है.और ये ITR फाइल करने से पहिले आपको ये टैक्स खुद जमा भी करना पड़ता है.इसलिए इसे Self Assessment Tax नाम दिया गया है.

कुछ लोग इसे बैलेंस टैक्स भी बोलते है,क्युकी TDS के कटने से या Advance Tax जमा करने से भी यहां उन लोगो को अपने बचे हुए कुछ इनकम या इनकम टैक्स का हिसाब सरकार को देना पड़ता है.

Self Assessment और Regular Assessment Tax में क्या अंतर होता है ?

दोस्तो उपर हम ने आपको Self Assessment Tax क्या होता है ?इसके बारे में बताया था.अब ये समझते है की ये टैक्स Regular Assessment Tax से कैसे अलग है ?

Self Assessment Tax.

अपनी ITR फाइल करने से पहिले आपको अपने इनकम टैक्स का हिसाब लगाकर उसे सरकार के पास जमा करना होता है, उसे आसान भाषा में Self Assessment Tax बोलते है.

Regular Assessment Tax

आपने Original Income के तुलना में अगर किसी पर्सन ने Self Assessment Tax में अपनी Tax Liability कम दिखाई है,तो टैक्स डिपार्टमेंट खुद उन लोगो के इनकम टैक्स का कैलकुलेशन करता है.

और कैलकुलेशन करने के बाद जो बैलेंस टैक्स उस पर्सन के उपर बचाता है,तो उस टैक्स अमाउंट को कवर करने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट उन्हे नोटिस भेजता है.

और नोटिस मिलने के 30 दिनों के अंदर आपको वो बचा हुआ टैक्स इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को पे करना होता है.और ये जो बैलेंस बचा हुआ टैक्स था जिसका कैलकुलेशन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने किया था उसे Regular Assessment Tax बोला जाता है.

How To Calculate Self Assessment Tax (Self Assessment Tax की गणना कैसे करे)

What Is Self Assessment Tax

Self Assessment Tax के बारे में काफी सारे बातो को समझ ने के बाद इस टैक्स का कैलकुलेशन कैसा होता है इसके बारे में बात करते है.

Step 1.

सबसे पहिले आपको अपने इनकम के उपर स्लैब रेट के हिसाब से अपना टोटल इनकम टैक्स निकाल लेना है.

Step 2.

टोटल इनकम टैक्स निकाल लेने के बाद According to सेक्शन 234A/234B/234C के हिसाब से Advance Tax का जो हिस्सा आपने अभी तक जमा नहीं किया है,तो उस टैक्स ऊपर लगने वाले ब्याज (इंटरेस्ट)को भी यहां Add कर लीजिए.

Step 3.

टोटल इनकम टैक्स की अमाउंट और Outstanding Advance Tax के इंटरेस्ट को जोड़ने से जो अमाउंट आपके सामने होगी, उस में आपको सेक्शन 90 और 90A के चलते मिलने वाली Exempt की रकम को Less कर दीजिए.

Step 4.

सेक्शन 90 और 90A का बेनिफिट लेने के बाद जो अमाउंट आपके सामने होगी, उस में से Minimum Alternative Tax(MAT) को कम कर दो.

Step 5

Minimum Alternative Tax कम करने के बाद जो अमाउंट आपके पास बचेगी,उस में से आपका जो TDS या TCS कट हो गया होगा.या फिर जो Advance Tax आपने पे कर दिया होगा,उसका सालभर का टोटल अमाउंट भी कम कर दो.

Step 6.

अब इन सारे चीजों को कम करने के बाद जो अमाउंट आपको मिलेगा ना,वो अमाउंट आपका Self Assessment Tax होगा.

(नोट:जिनके लिए ये कॉन्सेप्ट नया है,उन्हे ये समझ ने में थोड़ी प्रॉब्लम होगी.इसलिए में आपसे रिक्वेस्ट करता हु,एक बार फिर से आप इसका कैलकुलेशन को पढ़े,अगर समझ नही आया तो,और फिर भी समझ नही आता है तो आप यूट्यूब पर इसका कैलकुलेशन देख लीजिए.शायद वीडियो के जरिए देख कर आपको और अच्छी से समझ आ जायेगा.)

Self Assessment Tax कैसे जमा करे ?

What Is Self Assessment Tax

दोस्तो एक बात हमेशा याद रखे Advance Tax,Regular Assessment Tax या फिर Self Assessment Tax किसी भी तरह के टैक्स को जमा करने से पहिले आपको टैक्स पेमेंट चलान (ITNS 280) की जरूरत पड़ती ही है.क्युकी इसी चलान के हेल्प से आप अपना टैक्स ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से जमा कर पाते हो.

ऑफलाइन तरीका

दोस्तो सबसे पहिले में आपको ऑफलाइन तरीके का प्रोसेस बताता हु,ऑफलाइन तरीके से टैक्स जमा करने के लिए सबसे पहिले आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना है.

बैंक में जाने के बाद चेक या कैश के जरिए आपको अपना टैक्स जमा करवाना होता है.टैक्स जमा करवाने के इस ऑफलाइन तरीके को Physical Payment Method भी बोला जाता है.

ऑनलाइन तरीका

ऑनलाइन तरीके से टैक्स जमा करने के लिए,सबसे पहिले आपके पास इंटरनेट बैंकिंग या फिर डेबिट कार्ड की सुविधा होनी जरूरी है.तभी ये तरीका काम करने वाला है.

  • इसके लिए सबसे पहिले आपको इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Log In करना है.
  • Log In करने के बाद बड़ी आसानी से आप ऑनलाइन तरीके से अपना टैक्स जमा कर सकते
  • और आज के वक्त ज्यादातर लोग ऑनलाइन तरीके से ही आपन टैक्स जमा कारण पसंद करते है.क्युकी ये काम घर बैठे ही हो जाता है.

FAQ

What Is Self Assessment Tax

दोस्तो हमारे भारत में किसी भी पर्सन को अपनी इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने से पहिले उसे एक टैक्स जमा करना पड़ता है.जिसे Self Assessment Tax बोला जाता है.

Self Assessment Tax कैसे जमा करे ?

Self Assessment Tax जमा करने के दो तरीके है,ऑनलाइन और ऑफलाइन और दोनो तरीको के बारे में हम ने उपर डिटेल में बता दिया है.

क्या ऑफलाइन तरीके से Self Assessment Tax जमा कर सकते है ?

जी जरूर,लेकिन आज के वक्त ये तरीका कोई फॉलो नहीं करता सभी ऑनलाइन तरीके से ही टैक्स पे करते है. जो काफी आसान तरीका है.

Also Read:

Conclusion

दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (What Is Self Assessment Tax In Hindi) आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.

आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.

दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप नीचे दिए गए QR Code के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो,धन्यवाद.

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *