Allowances Meaning In Hindi |Types Of Allowances In Hindi

Allowances Meaning In Hindi,Allowances In Salary,Types of allowances,Allowances Meaning In Accounting,Allowances Meaning In Income Tax,Types Of Allowances

Allowances Meaning In Hindi:अगर आप जॉब करते है,तो आपने कभी अपने सैलेर स्लिप (Salary Slip) में देखा होगा,की वहा सैलरी की अलावा और भी कई सारे Allowances दिए हुए होते है.तो असल में ये Allowances kya hote hai ये आज हम जानने वाले है.तो चलिए आज का आर्टिकल शुरू करते है.

Allowances Meaning In Hindi

भत्ता

Types Of Allowances In Hindi (Allowances के प्रकार )

  • House Rent Allowances
  • Children Education Allowance
  • Dearness Allowance

ऐसे अलग अलग टाइप के allowance लिखे होते है.अब कुछ लोगो को इसका मतलब पता होता है,और कुछ लोगो को नहीं.

तो जिन लोगो को पता नही है,ये सारे चीज़े क्या है ?तो उनके आज सारे डाउट क्लियर होने वाले है,इस पोस्ट को पढ़ कर.और जिन लोगो को पता है,उनसे बस में इतना रिक्वेस्ट करता हु,की आप भी इस आर्टिकल को पढ़े शायद आपको कुछ नया सीखने को मिले. अब आते है हमारे आज के मेन मुद्दे पर,What Is Allowances In Hindi,तो चलिए शुरू करते है.

What Is Allowances In Hindi.(Allowances क्या है ?)

आसान भाषा में बोलु तो,Allowances मतलब जॉब में सैलरी के साथ मिलने वाले एक्स्ट्रा मॉनिटरी बेनिफिट.ये कई तरीके के होते है,जिस में House Rent Allowances, Children Education Allowance, Dearness Allowance ये काफी फेमस अलाउंस के नाम है.अगर अभी भी आपको समझ नही आया तो इसे में आपको एक उदाहरण के साथ समझाता हू,

उदाहरण : अगर किसी Employees की सैलरी सिर्फ ₹10,000 महीना है,तो एक Employees बिचारा उस ₹10,000 में क्या क्या करेगा ? क्युकी वो Employees काफी गरीब बैकग्राउंड से आता है, उसे मकान का किराया पे करना है,बच्चो के एजुकेशन का खर्च देखना है,मंगाई बड़ रही है, और भविष्य में आगे और कितनी बढ़ेगी ये बता नही सकते,इसलिए भविष्य को देखते हुए सेविंग भी करनी है.

Employees की ये सब हालत देखते हुए उसके बॉस को उस पर काफी तरस आया इसलिए उस ने (बॉस) Employees को सैलरी के मकान का किराया भरने के लिए ₹5,000 एक्स्ट्रा दिए.बच्चे के पढ़ाई के लिए ₹2,000 एक्स्ट्रा दिए और मंगाई को देखते हुए ₹10,000 एक्स्ट्रा दिए.

कहने का मतलब ये है की, यहां Employees की सैलरी बस ₹10,000 थी, लेकिन उस के अलावा जो एक्स्ट्रा मॉनेटरी बेनिफिट एक Employees मिले उसे allowances कहा जाता है.और इसी अलाउंस के कॉन्सेप्ट को और अच्छी तरह समझाने के लिए मैंने इसे आपके सामने 3 भागो में बाटा है.

  • Personal Allowance
  • Official Allowance
  • Other Personal Allowances

Personal Allowances

Personal Allowances पूरी तरह से टैक्सेबल नही होते.इस में Employee को थोड़ी छूट भी दी जाती है.

Allowances Meaning In Hindi
Personal Allowances

House Rent Allowances(HRA)

HRA मतलब यहां Employees को सैलरी अलावा अगर कुछ Extra पैसे दिए जाते हे. क्युकी वो अपने घर का किराया(Rent) Paid कर सके,तो उसे HRA कहते है.

लेकिन यह पूरा HRA टैक्सबल नहीं होता.उसका कुछ Part Exmept होता है,Section 10 Of Income Tax Act में.और बाद में जो अमाउंट बच जाएगा वो Taxable हो जाता है.

HRA received××
(-)exemption under
Section 10
(13a)
(××)
This amount is taxable×××

House Rent Allowances के बारे पूरी जानकारी

Children Education Allowance

अगर किसी Employee को सैलरी के अलावा अपने बच्चो कि देखरेख करने के लिए अलग से पैसे दिए जाते है, तो उसे (CEA) कहा जाता है.
इसमें Maximum Two Children काही Benefit Employee को दिया जाता है.और जो Exempt अमाउंट है,वो ₹100 Per Month, Per Child होती है.

Transport Allowance(TA)

अगर किसी Employee को सैलरी के अलावा घर से ऑफिस ,ऑफिस से घर जाने के लिए अलग पैसे दिए जाते है,तो उसे Transport Allowance कहते है.

ये Allowance की Exemption पहले सभी Employees को मिलती थी,लेकिन According To New Amendment अब ये सिर्फ Handicapped Person मिलती है.

Transport Allowance में Exemption अमाउंट की लिमिट है ₹ 3200.और बाकी Employees को ये Fully Taxble है.

Outstation Allowances

ये Paid किया जाता है Running Staff of Indian,Railways,Roadways & Airways वालों को. यहां भी कुछ Exemption लिमिट दी गई है.

Exempt कितना होता है ?
इसमें ⬇️,जो दोनों में से कम होगा वो आपकी Exempt लिमिट होगी.

₹10,000

OR

जितना आपको Outstation Allowances मिला है उसका 70%

Which is lower

Dearness Allowance

Dearness Allowance मतलब महंगाई भत्ता.महंगाई को देखते हुए Extra दिया जाने वाला पैसा.इसके बारे में और डिटेल में जानने के लिए आप हमारी Dearness Allowance वाली पोस्ट पढ़ सकते है.

What is DA? पूरी जानकारी इन हिंदी

Hostel Education Allowance

It Is Similar Like CEA इसमें भी Maximum Two Children काही Benefit मिलता है.
लेकिन यह Exempt Amount थोड़ी बडी है ₹300 Per Month,Per Child.

Official Allowance

Official Allowance में जो पैसे मिलते हे,उनका यूज Mostly Office के कामो में किया जाता है. इसलिए Official Allowance जो होते है वो Fully Exempt होते है ,

लेकिन अगर उसमें कुछ Saving होती है तो वो Taxable है.एक Example के जरिए समजने कि कोशिश करते है.

Case 1.
अगर कंपनी के Employee,Mr A को Travelling Allowances मिलता है ₹ 10,000 तो ये Fully Exempt होता हे.

Travelling AllowancesRs 10,000
(-)Exempt(10,000)
0
Mr.A

Case 2.
कंपनी के Employee,Mr B को ₹10,000 का Travelling Allowances मिलता है,और उस Travelling Allowances में से Mr B ने सिर्फ ₹ 6000 अगर खर्च कर दिए तो बाकी बचे ₹4000 Taxble हो जाते है .क्युकी ₹ 4000 जो है वो उनकी Saving थी.

Travelling AllowancesRs 10,000
(-)Exempt(6,000)
This amount is taxableRs 4,000
Mr.B
Allowances Meaning In Hindi
Official Allowance

Travelling Allowance

कंपनी कि तरफ से अगर दूर जाना है काम से,तो Employees को ये Allowances मिलते है.

Conveyance Allowances

कंपनी कि तरफ से अगर कोई बाहर जाकर Local Filed Work करना है,तो ये Allowances दिया जाता है .

Uniform Allowance

Company ने Uniform सिलने के लिए Employee को पैसे दिए तो उसे हम Uniform Allowance कहते है.

Helper Allowances

Employee का field work है , इसलिए Employer ने उसे एक helper दिया है,उसकी हेल्प करने के लिए .तो इसे Helper Allowances कहेंगे .

Other Personal Allowances

Other Personal Allowances में जो भी Allowances आते है वो Fully Taxable होते है.किसी भी तरह की कोई छूट (Exemption) Employees को इसमें नहीं मिलती.और इन्हे आप Special Allowance भी बोल सकते हो.

Allowances Meaning In Hindi
Other Personal Allowances

City Compensation Allowance

Employer अपने किसी Employees को दूसरे सिटी में ट्रान्सफर करता है,तो वहा के खर्चों को वहा की महंगाई के हिसाब से मैनेज करने के लिए जो Extra पैसे दिए जाते है, उसे City Compensation Allowance बोला जाता है.

Overtime Allowance

It is provided to the employees for working more than the regular working hours.

Tiffin Allowance

It is provided to meet the food expenses

Cash Allowance

Employer की तरफ से बेसिक सैलरी के अलावा अगर कोई कैश बेनिफिट मिलता है,तो उसे Cash Allowance कहा जाता है.

Servant Allowance

अगर Empoyer ने Employees को Servant दिया है घर के काम करने के लिए,तो इसे Servant Allowances कहेंगे.

इन पोस्ट को भी जरूर पढ़े

FAQ

Types of allowances in Hindi

Official Allowance,Personal Allowances,Special Allowances

Allowance meaning in Hindi

भत्ता

Conveyance Allowance Meaning In Hindi

वाहन भत्ता

Main Point

Allowances में एक बात हमेशा याद रखे,जो Allowances Employees को Benefits देते है वहीं Allowances इनकम टैक्स में Taxable होते है.

For Example – Personal & Other Personal Allowances.

जो Allowances Employees को Benefits नहीं देते उन पर Tax नहीं लगता. For Example-Official Allowances.

आखरी शब्द

दोस्तों में उम्मीद करता हु,की आपको आज का हमारा आर्टिकल Allowances Meaning In Hindi पसंद आया होगा.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.हमारा आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 आइकॉन को प्रेस करो,ताकी कोई भी न्यू आर्टिकल की नोटिफिकेशन सबसे पहिले आपको मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *