इनकम टैक्स का ये कैलकुलेशन वाला सेक्शन,आपके होश उड़ा देगा😱

नमस्कार दोस्तो आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले है सेक्शन 288A Of Income Tax Act के बारे में.जो टैक्सेशन में अमाउंट को राउंड ऑफ करने के लिए यूज किया जाता है.तो क्या है ये सेक्शन और कैसे काम करता है.चलिए समझते है.

288A Of Income Tax Act

Rounding Off In Income Tax-Section 288A

Section 288A ये एक Interesting और बहुत छोटा सा Part है Income Tax का .

★इस Section को अगर आप एक बार देख भी लोगो तो भी ये Section आपको याद हो जायेगा.

★ इस मै आपको जरूर Mathematics की झलक देखने को भी मिल ने वाली है / या आप ये भी कह सकते हो कि Mathematics की पुराने यादे यहां ताज़ा होने वाली है.  

★इस Section के बारे मै जान ने से पहिले Total income के बारे मै जन लो 👇.

Section 288A कहता है कि ,अगर कोई Person अपना Total income निकाल लेता है ,तो उस Income को Round Off करने का काम ये Section करता है.  

★ और Round Off  किया जाता है Nearest 10 के According.  

Computation of Taxble Income

 

ParticularAmount
Salary××
House Property××
PGBP××
Capital gain××
Income from other source××
Gross Total Income (GTI)(×××)
(-) Deduction VI-A ××
Net Total income/Net Taxable income (×××)
Taxable Income

Total Income मतलब  Net Total Income के बारे मै हम बात करते है. GrossTotal income को include नहीं किया जाता है.पूरा focus Net पर होता है.) 

Example

  Mr.A 🙎इनकी Total Income 💰 ₹ 11,60,813 आती है ,तो इनकी Round Off  income मनी जाएगी ₹11,60,810 (Nearest 10 के According )  

Mr.B 🤵इनकी Total Income💰 ₹ 11,60,815 आती है ,तो इनकी round off income मनी जाएगी ₹11,60,820 .  

Mr.C 🧔इनकी Total Income 💰₹ 15,60,818 आती है ,तो इनकी Round Off Incomeमनी जाएगी ₹15,60,820.  

Hope अब आपको समझ आ गया हो ,की अगर आखरी Digit 5 या 5 के उपर चला जाता है, तो उसका अगला आने वाला Nearest 10 लिया जाता है.  

वहीं अगर आखरी digit 5 से कम हो like 1,2,3,4 तो उसका पिछला वाला Nearest 10 लिया जाएगा.  

देखा कितना आसान था ये Section. अगर मै इसे फिर से एक लाइन मै Exaplain करू तो यह बस आपको income को Round Off करने मै help करता है.

इन पोस्ट को भी जरूर पढ़े

Special Bearer Bonds के बारे में जाने

Export Incentive Scheme in PGBP

आखरी शब्द

दोस्तो में उम्मीद करता हु आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (288A Of Income Tax Act) आपको पसंद आई होगी.आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

अपने उन दोस्तो के साथ जरूर इस आर्टिकल को शेयर करो,जिन्हे Finance,Taxation, Economics और Stock Market के बारे में कुछ न कुछ नया सिखना अच्छा लगता है.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.

दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप UPI ID या फिर QR Codes के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो.हमारी UPI ID है, vaibhav.t@ybl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *