सरचार्ज और सेस टैक्स क्या है ?और इन दोनो में क्या फर्क है ?

नमस्कार दोस्तो,Quickguruji वेबसाइट पर आपका स्वागत है,आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे सरचार्ज और सेस टैक्स क्या है ? के बारे में.

दोस्तो हमारे भारत में जो पर्सन अच्छा खासा कमाता है,वो गवर्मेंट को टैक्स भी पे करता है. लेकिन यहां सिर्फ टैक्स पे करने से काम नहीं चलता. यहां आपको टैक्स के उपर 4% Health & Education Cess भी देना पड़ता है.

उसी के साथ कुछ खास लोग जिनकी इनकम 50 लाख रुपए से ज्यादा होती है,उन्हे तो टैक्स और cess के साथ साथ 10% का Additional Surcharge Tax भी देना होता है.

तो इस तरह से ये पूरा प्रोसेस होता है टैक्स को पे करने का. लेकिन दोस्तो नए Tax Payers अकसर इस कैलकुलेशन में कन्फ्यूज हो जाते है.इसलिए हमारा आज का ये आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको अच्छे से समझ आने वाले है की,

  • Surcharge क्या होता है ?
  • Cess क्या होता है ?
  • इन दोनो में क्या फर्क है ?

इसकी सारी डिटेल जानकारी आपको आज मिलने वाली है,तो चलिए आज का हमारा आर्टिकल शुरू करते है.

Surcharge On Income Tax क्या है ?

Surcharge On Income Tax

टैक्स के उपर टैक्स लगाना मतलब Surcharge. और ये एक स्पेशल तरह का टैक्स है,जो भारत में हर किसी कमाने वाले आदमी से वसूला नही जाता.Surcharge टैक्स कलेक्ट करने के लिए सरकार ने एक लिमिट रखी है.

जैसे की अगर किसी पर्सन की इनकम 50 लाख रुपए से ज्यादा होती है,तो सिर्फ वही लोग ये टैक्स देते है.आसान भाषा में बोले तो अच्छा खासा अमाउंट में कमाने वाले पर्सन ही सरचार्ज टैक्स को पे करती है.

Surcharge Tax के रेट.

Surcharge Kya Hota Hai ? और कितने अमाउंट के उपर लग जाता है,ये तो आपने समझ लिया. लेकिन इस सरचार्ज के रेट क्या होते है ?इसके बारे में भी तो पता होना चाहिए.

तो दोस्तो याद रखे,की Surcharge के रेट भी इनकम टैक्स स्लैब रेट की तरह ही होते है.जो पर्सन जितना ज्यादा कमायेगा वो, उस पर उतना ही ज्यादा Surcharge का रेट लगेगा.

Taxble Income
की लिमिट
Surcharge
Rate.
50 लाख से 1 करोड़ के बीच में. 10%
1 करोड़ से 2 करोड़ के बिच में. 15%
2 करोड़ से 5 करोड़ के बिच मे. 25%
5 करोड़ से ज्यादा
होने पर.
37%

उपर के टेबल को देख कर आपको समझ आ गया होगा की,अगर किसी पर्सन की इनकम पिछले साल 50 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ के बीच में होगी,तो उस पर 10% Surcharge टैक्स लग जाता है.

वही अगर किसी पर्सन की इनकम 2 करोड़ से 5 करोड़ के बिच मे होती है,तो उस पर 25% रेट के हिसाब से Surcharge टैक्स लग जाता है.कहने का मतलब ये है,की जैसे जैसे आपकी इनकम बढ़ेगी वैसे वैसे Surcharge भी अपना असली रंग दिखाना शुरू कर देता है.

What Is Cess Tax (सेस टैक्स क्या है ?)

सेस टैक्स क्या है ?

Cess भी Surcharge की तरह ही एक Additional Tax है.जिसे इनकम टैक्स के उपर लगाया जाता है.लेकिन Cess Tax में बस इतना ही फर्क है की,ये टैक्स सभी Tax Payers से कलेक्ट किया जाता है.

जिस तरह Surcharge सिर्फ खास लोगो से कलेक्ट किया जाता है.ठीक उसी तरह Cess Tax कोई भेदभाव नहीं करता.जो भी पर्सन इनकम टैक्स पे करता उसे इनकम टैक्स के उपर सेस (Cess) भी देना होता है.

क्युकी इसे हमारी गवर्मनेट किसी खास मकसत के लिए कलेक्ट करती है.और जिस मकसत के लिए इस टैक्स को कलेक्ट किया गया है.उसी Particular Purpose पर इस सेस का यूज किया जाता है.दूसरे किसी कामों के लिए नही.

For Example

दोस्तो अगर अभी भी आपको समझ नही आ रहा है,तो इसे में आपको एक उदाहरण के जरिए बताता हु, फिलाल अभी के टाइम हमारी गवर्मेंट सारे Tax Payers से 4% का Health & Education Cess कलेक्ट करती है.

तो इस Health & Education Cess से जितना भी टैक्स गवर्मेंट के पास जमा होगा.उतना पैसा हमारी गवर्मेंट भारत के Health & Education फील्ड को Develop करने के लिए ही करेगी.

(Note: दोस्तो Cess का पैसा जिस पर्पस के लिए गवर्मेंट कलेक्ट करती है,उसी पर्पस पर खर्च करती है.और खर्च करने के बाद कुछ रकम अगर बच भी जाति है,तो उस अमाउंट को अगले साल उसी पर्पस के लिए यूज किया जाता है)

Also Read:

Difference Between Cess & Surcharge(सेस और सरचार्ज में क्या अंतर है)

सेस टैक्स क्या है ?

दोस्तो वैसे तो Cess और Surcharge दोनो ही टैक्स के उपर दिए जाने वाले Additional Tax है.लेकिन इन दोनो Additional Tax में भी बहुत फर्क है जैसे की,

Surcharge टैक्स सभी Tax Payers पे नही करते,Surcharge टैक्स देने के लिए कुछ अलग नियम है,कुछ अलग शर्त है. लेकिन सेस टैक्स सभी टैक्स पेयर्स को पे करना कंपलसरी है.

Surcharge Tax कलेक्ट किए जाने पर स्टेट गवर्मेंट को भी उसमे हिस्सा दिया जाता है. लेकिन Cess टैक्स की कलेक्शन में स्टेट गवर्मेंट को कोई हिस्सा नहीं मिलता.

Cess टैक्स जिस पर्पस से कलेक्ट किया जाता है,उसी पर्पस के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है.वही Surcharge Tax का इस्तेमाल गवर्मेंट किसी भी पर्पस के लिए कर सकती है.

FAQ:

Cess और Surcharge क्या है ?

दोस्तो Cess और Surcharge एक तरह के Addtional Tax है.

Cess टैक्स सब को देना होता है ?

जी हा,जो भी पर्सन इनकम टैक्स पे करता है,उन सभी को सेस देना जरूरी है.

Surcharge Tax में स्टेट गवर्मेंट को भी हिस्सा मिलता है ?

जी हा.

Conclusion

दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (सरचार्ज और सेस टैक्स क्या है ?) आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.

आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.

दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप नीचे दिए गए QR Code के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो,धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *