What Is Export Incentive Scheme|Export Incentive Scheme क्या है ?

नमस्कार दोस्तो: आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले है Export Incentive Scheme के बारे में .और यकीन माने दोस्तो आज का ये आर्टिकल पढ़ कर आपको इस स्कीम के बारे में सारी बाते समझ ने वाली है.तो चलिए आज का आर्टिकल शुरू करते है.

What Is Export Incentive(Export Incentive Scheme क्या है ?)

Export Incentive चार्जिंग सेक्शन है PGBP (Profit & Gain For Business Or Profession) हेड का.और इस में जो इनकम आती है,वो इनकम टैक्स के PGBP हेड में टैक्सबल हो जाती है.

ये जो खास इनसेंटिव है,वो बड़ी बड़ी कंपनियों को दिया जाता है.और ये इनसेंटिव हमारी सरकार Cash या Kind में भी दे सकती है.

हमारा इंडिया ओपन इकोनॉमी में आता है.ओपन इकोनॉमी में होने से हम Export As Well As Import भी कर सकते है. लेकिन हमारी गवर्मेंट कहती है,आप इंपोर्ट कम और एक्सपोर्ट ज्यादा करिए.

सरकार इसलिए ऐसा बोलती है,क्युकी अगर आप ज्यादा एक्सपोर्ट करते हो,गवर्मेंट आपको कुछ इनसेंटिव देगी.तो उस इनसेंटिव को कहा जाता है Export Incentive. आसान भाषा में बोलू तो सरकार आपको पुरस्कार दे रही है.ज्यादा एक्सपोर्ट करने के चलते.इसके कुछ उदारण देखते है ताकि आपको ये कॉन्सेप्ट और अच्छे से समझ आए.

Example Of Export Incentive.

1.

ABC Ldt. कंपनी ने रॉ मैटेरियल पर खर्चा किया है 12 करोड़ और एक्सपोर्ट सेल हो गई है 15 करोड़ की.तो उनकी नेट सेल 3 करोड़ हो गई है.

ParticularParticular
Expensese12 crExport sales15 cr
Net sales3 cr
15 Cr15 cr
P&l account of ABC LTD company.

उपर के टेबल के हिसाब से जो ABC Ltd नाम की कंपनी है.उन्होंने रॉ मटेरियल इंडियन मार्केट से Purchase किया है 12 करोड़ रुपए में,और उस रॉ मटेरियल पर काम किया और फिनिश गुड्स बनाने के बाद कंपनी ने उसकी विदेश में सेल की 15 करोड़ रुपए में.तो ABC Ldt का नेट सेल 3 करोड़ रुपए हो गई है.

विदेश में अच्छी सेल करने के चलते,भारत सरकार ABC Ldt कंपनी से बहुत खुश है क्युकी उसने सारे खर्चे भारत में किए,और उस प्रोडक्ट को विदेश में सेल किया.जिसके चलते विदेश का पैसा भारत में आया.इसी बात को देख कर भारत सरकार ने उस कंपनी को 2 करोड़ रुपए दिए.और ये जो पैसे दिए है उसे Export Incentive In Hindi कहा जायेगा.और ये इनसेंटिव कैश में दिया है इसलिये इसे Cash Assistances इनसेंटिव कहा जाता है.

2.

ABC LTD का ही उदाहरण लेकर एक और उदाहरण समझ ते है,भारत सरकार ABC Ldt कंपनी से बहुत खुश है,क्युकी वो एक्सपोर्ट सेल ज्यादा करते है.और इसी बात पर खुश हो कर सरकार ने उन्हें Import licence दे दिया जिसके चलते वो जितना चाहे उतना माला विदेश से Import कर सकते है.और उनके लिए कस्टम ड्यूटी भी कम कर दी है.तो ये जो बेनिफिट उन्हे मिला है इसे भी Export incentive ही कहेंगे.

3.

अब ABC Ldt के पास Import licence है, लेकिन वो उस का यूज ही नही कर रहे है,इसलिए उन्होंने अपना Import licence किसी दूसरी कंपनी को बेच दिया.अब ये Import licence बेचने के चलते उन्हे जो पैसे मिले है उसे भी Export incentive ही कहा जायेगा.और PGBP में टैक्सेबल किया जायेगा.

4.

Custum duty वापस मिलने का बेनिफिट,अब सवाल ये है की सरकार Custum Duty आपको वापस क्यों देगा ?

मान लो,कंपनी X ने 10 लाख का रॉ मटेरियल Purchase किया लंदन से,तो हमारी सरकार ने उस पर 1 लाख रुपए की कस्टम ड्यूटी लगा दी,जिसके चलते कंपनी को टोटल 11 लाख का खर्च हो गया (10 लाख का रॉ मटेरियल और 1 लाख की कस्टम ड्यूटी).

और बाद में फिनिश प्रोडक्ट होने के बाद वो प्रोडक्ट Company X ने अमेरिका में 18 लाख रुपए में Export Sale कर दिए.तो ऐसा काम करने pn भारत सरकार को बहुत खुशी हो गई.जिसके चलते कंपनी ने जो पहिले इन के रॉ मटेरियल पर जो कस्टम ड्यूटी लगाई थी वो उन्हे वापस कर दी.

अब कितनी कस्टम ड्यूटी सरकार वापस करती है ये सब उन पर डिपेंड करता है,चाहे तो सरकार पूरी वापस कर देगा,या फिर कस्टम ड्यूटी का कुछ ही पोर्शन वापस कर सकती है.यह हम ने ऐसा माना है की सरकार ने हमे सिर्फ 80,000 रुपए ही वापस दिए है.तो ये पैसे आपको मिले ये भी पैसे Export Incentive में शामिल होंगे.

ParticularParticular
To Purchase 10 लाखBy sales18 lakh
+ Custum duty1 lakh11 lakh.By Duty drawback.80,000
Company P&L A/c

इन पोस्ट को भी जरूर पढ़िए.

One Time Revision

दोस्तो अब आपको समझ आ गया होगा की,भारत सरकार कंपनियों को ज्यादा माल विदेश से Import नही करने देती.अगर कर भी रहे हो तो उनके कुछ रूल्स होते है जैसे की,

  • कस्टम ड्यूटी का रेट हाई कर देती है.
  • या फिर सरकार बोलती है,अगर Import करना है,तो Export भी करो.

क्युकी हमारी भारत सरकार को दोनो का बैलेंस बनाना पड़ता है.और ज्यादा से ज्यादा Foreinge Currency India में आए इसलिए वो Export को ज्यादा प्रमोट करती है.

आखरी शब्द.

दोस्तो में उम्मीद करता हु आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (Export Incentive Scheme) आपको पसंद आई होगी.आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए

अपने उन दोस्तो के साथ जरूर इस आर्टिकल को शेयर करो,जिन्हे Finance,Taxation, Economics और Stock Market के बारे में कुछ न कुछ नया सिखना अच्छा लगता है.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *