क्रेडिट कार्ड के फायदे|क्रेडिट कार्ड के 8 जबरदस्त फायदे|Advantages Of Credit Card

नमस्कार ! Quickguruji ब्लॉग पर आपका स्वागत है.आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले है,क्रेडिट कार्ड के फायदे के बारे.आखिर एक क्रेडिट कार्ड होल्डर को क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने से क्या क्या फायदा होता है ? इसका जवाब आज आपको मिलने वाला है.

दोस्तो हमारे पिछले आर्टिकल में हम ने क्रेडिट कार्ड से रिलेटेड पूरी A To Z बाते आपको बताई थी.और उसी आर्टिकल में हम ने क्रेडिट कार्ड के फायदों के बारे में भी बताया था.लेकिन वो सिर्फ वन लाइन Explanation था.मगर आज हम उन फायदों को डिटेल में समझ ने वाले है.तो चलिए आज का आर्टिकल शुरू करते है.और समझ ते है Advantages Of Credit Card के बारे में.

Also Read: क्रेडिट कार्ड के बारे में डिटेल जानकारी.

क्रेडिट कार्ड के फायदे (Advantages Of Credit Card)

क्रेडिट कार्ड के फायदे
क्रेडिट कार्ड के फायदे

1.कैशलेस जिंदगी जीने का मजा.

दोस्तों क्रेडिट कार्ड आपके पास होने से आपकी जिंदगी कैशलेस हो जाती है.कैशलेस से मेरा मतलब अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है, तो आपको ज्यादा कैश कैरी करने की जरूरत नहीं पड़ती.

यहां बस एक स्वाइप करने पर आपका पेमेंट Pay हो जाता है.इसलिए ज्यादातर लोग अपने पास क्रेडिट कार्ड होने से ज्यादा कैश कैरी करना पसंद नहीं करते.

2.लोन मिलने में आसानी.

दोस्तो अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है,और आप उसका यूज सही तरीके से करते हो,तो आपका एक अच्छा क्रेडिट स्कोर क्रिएट हो जाता है.

और एक बार आपका अच्छा क्रेडिट स्कोर तैयार हो गया न,तो आपको लोन मिलने में आसानी हो जाती है.उसके साथ ही बहुत ज्यादा जरूरत पड़ने पर आपको प्री अप्रूव्ड लोन मिलने में भी आसानी हो जाती है.

इसलिए क्रेडिट कार्ड एक बेहतरीन जरिया है,अपने क्रेडिट स्कोर को बेहतर करने का.जिसके हेल्प से आपको भविष्य में आसानी से लोन मिले.

4.खर्चों का हिसाब किताब रखने में आसानी.

क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यही है,की यहां आपको अपने खर्चों का हिसाब तुरंत मिल जाता है,क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को देख कर.

जिस से आपको आइडिया लग जाता है,की आप किन किन जगह पर कितना खर्च कर रहे हो.और जहा पर भी खर्चा कर रहे हो,वो सच में जरूरी था या नहीं इसका ट्रैक रिकॉर्ड भी आपको मिल जाता है.

5.क्रेडिट स्कोर बेहतर करने में हेल्प.

दोस्तो मान लो अगर बड़ी अमाउंट में आपको लोन चाहिए बैंक से या किसी दूसरे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन से,तो वो लोग किस भरोसे के जरिए आपको लोन देंगे ? गारंटी क्या है ? की लोन देने के बाद आप उस लोन के पैसों को चुका देंगे.

इसी बात को ध्यान में रखते हुए Credit Score का सिस्टम लाया गया.जिस में CIBIL जैसी organization लोगो को क्रेडिट स्कोर देने का काम करती है.

और उस क्रेडिट स्कोर के परफॉर्मेंस को देख कर ही बैंक डिसाइड करती है,की आपको लोन देना सही होगा या नहीं.इसी के चलते आप ये बोल सकते है की,क्रेडिट कार्ड आपके क्रेडिट स्कोर को बेहतर करने में हेल्प करता है.

6.टाइम दिया जाता है.

जीतने भी रुपए की शोपिंग आपने क्रेडिट कार्ड से की है,उतने रुपए का बिल पे करने के लिए बैंक आपको कुछ 50 दिनो का वक्त देती है. उन 50 दिनो के अंदर आपको उस क्रेडिट कार्ड का बिल पे करना होता है.

7.फ्री रिवार्ड और ऑफर्स.

अगर को क्रेडिट कार्ड होल्डर अपने कार्डिट कार्ड के जरिए पेमेंट करता है,तो उसे अलग अलग तरह के फ्री रिवार्ड,डिस्काउंट,कैशबैक ऑफर,अलग अलग तरह के कुपन ऑफर दिए जाते है.

8. Other Benefits

इस कार्ड का यूज करने से दूसरे Other Benifit जैसे की, Accidental Death Cover,टर्म इंश्योरेन्स की सुविधा भी प्रोवाइड की जाती है.और इसके लिए आपको किसी bui तरह का कोई अलग से प्रीमियम पे करने की जरूरत नहीं पड़ती है.

Conclusion

दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (क्रेडिट कार्ड के फायदे) आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.

आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.

दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप नीचे दिए गए QR Code के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो,धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *