Credit Card Kya Hota Hai|क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी -Top Information.

क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी : नमस्कार दोस्तो,आज में अपने टीवी पर एक काफी फेमस सीरियल तारक मेहता का उलटा चश्मा के पुराने एपिसोड देख रहा था.और उस एपिसोड में क्रेडिट कार्ड वाला किस्सा दिखाया जा रहा था.

जिसमे उन बिल्डिंग में रेहने वाली औरते के साथ क्रेडिट कार्ड के जरिए एक बड़ा फ्रॉड हो जाता है.शुरवात में तो उन्हे शॉपिंग करते वक्त काफी मजे आते है, लेकिन फ्रॉड होने के बाद वो औरते बड़े पछताते हैं.तो उस एपिसोड को देखते हुए मुझे क्रेडिट कार्ड के बारे डिटेल में जानकारी लिखने का आइडिया आया.

अब वो तो सिर्फ सीरियल की बात थी.अब आते है हमारे असल जिंदगी में.और असल जिंदगी में भी क्रेडिट कार्ड के बारे पूरी और सही जानकारी ना होने के चलते कई लोगों के साथ फ्रॉड हो जाते है,तो कुछ लोग क्रेडिट कार्ड के High Charges के चक्कर में पड़ जाते है.

और ये सब इसलिए होता है,क्युकी उन्हें क्रेडिट कार्ड के बारे सही और प्रोपर नॉलेज नही पता होती.इसलिए आज हम आपको क्रेडिट कार्ड के बारे पूरी जानकारी देने वाला है.जिसके चलते आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी पता चल जायेगी जैसे की,

  • क्रेडिट कार्ड क्या है ?(What is Credit Card In Hindi)
  • क्रेडिट कार्ड का यूज कैसे करे ?(How To Use Credit Card In Hindi)
  • उसके(क्रेडिट कार्ड) के फायदे नुकसान के बारे में
  • क्रेडिट कार्ड कैसे मिलता है ?

इन सारे सवालों के जवाब आज आपको इस आर्टिकल में मिलने वाला है,तो चलिए शुरू करते है.

क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी |Credit Card क्या होता है?

क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी
क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी

क्रेडिट कार्ड दिखने में बिल्कुल ATM Card की कॉपी होती है.जिसे बैंक द्वारा इश्यू करवाया जाता है.ये बस दिखाने में ATM Card की तरह होता है.मगर इसके काम करने का तरीका ATM Card से काफी एडवांस है.

For Example:आप और आपका दोस्त कुछ खरीदने के लिए मार्केट जाते हो.और पूरी शॉपिंग करने के बाद जैसे ही आप बिल पे करने जाते हो,तो 500 कम पड़ जाते है.तो आपका दिलदार दोस्त बोलता है,टेंशन मत ले भाई ये ले 500 रुपए बिल पे कर दे,और मुझे मेरे पैसे बाद में दे.

ठीक उसी तरह का काम क्रेडिट कार्ड करता है.Credit Card वो जादुई कार्ड है,जिसके हेल्प से अगर आपके पास कुछ खरीदने के लिए पैसे ना भी हो,तो आप उस चीज को बड़े आराम से खरीद सकते हो.बैंक आपके बदले उसका पैसा पे करता है.और बाद में कुछ वक्त के बाद आपको वो पैसा बैंक को वापस करना होता है.बस यही सिंपल बिजनेस मॉड्यूल है क्रेडिट कार्ड का.

Types Of Credit Card In Hindi( क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?)

क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी

Credit Card Kya Hota Hai ये समझ ने के बाद अब बात करते है,इनके टाइप्स के बारे में.अगर आप इंटरनेट पर सिर्फ Type Of Credit Card सर्च करोगे तो कई सारे क्रेडिट कार्ड की जानकारी आपको मिल जाएगी. लेकिन यहां में आपको सिर्फ चार मेन क्रेडिट कार्ड के बारे में डिटेल में बताने वाला हु,जिनका भारत में ज्यादातर यूज किया जाता है.

Reward Credit Card

ये वो क्रेडिट कार्ड होते है जिनको ट्रांजैक्शन में यूज करने से आपको हर बार कुछ ना कुछ Reward दिया जाता है.अब Reward में आपको कुछ भी मिल सकता है जैसे की,कैश,कैशबैक,गिफ्ट वाउचर,प्लेन टिकट,बोनस पॉइंट्स etc.

Low Interest Credit Card

दोस्तो नॉर्मली अगर क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट करने में देरी हो जाती है,तो आप पर अच्छा खासा इंटरेस्ट रेट चार्ज किया जाता है.इसलिए अगर आप इस रिस्क को थोड़ा कम करना चाहते है, तो Low Interest Credit Card के लिए अप्लाई कर सकते है.और यहां तो आपको कम प्रोसेसिंग फीस देनी होती है.

Balance Transfer Credit Card.

इस तरह के कार्ड पर आप अपने किसी दूसरे क्रेडिट कार्ड का Oustanding पैसा ट्रांसफर कर सकते हो,और उस पैसे को अपने सुविधा के हिसाब से चुका सकते हो.लेकिन एक बात याद रखे भारत में बहुत कम ऐसे बैंक है जो इस तरह के कार्ड को इश्यू करवाते है.और ये Oustanding पैसा ट्रांसफर की सुविधा फ्री नही होती इसके लिए आपको कुछ प्रोसेसिंग फीस देनी होती है.

Secured Credit Card

सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड लेने का लोगो का अलग मकसत होता है जैसे की,जो लोग न्यू है जिनका सिबिल स्कोर अभी तक बना ही नहीं वो लोग पहिले Secured Credit Card के लिए अप्लाई करते है.और बैंक के सारे कंडीशन फुल फिल करने पर बड़ी आसानी से उन्हे ये कार्ड मिल जाता है.

कार्ड मिलने के बाद आप उसे यूज करे,अपना सिबिल स्कोर Maintain/ Strong करना होता है.जिसके चलते कुछ दिनों के बाद आप क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए एलिजिबल हो जाते है.

Other Credit Card

Other Credit Card में सिर्फ आपको दूसरे क्रेडिट कार्ड के नाम बताने वाला हु.क्युकी भारत में ज्यादातर जो क्रेडिट कार्ड यूज किए जाते है उनके बारे में तो हम ने उपर पढ़ लिया है.

  • Standard Credit Card.
  • Student Credit Card.
  • Subprime Credit Card.
  • Travel Credit Card.
  • Entertainment Credit Card.
  • Airmiles Credit Card.
  • Business Credit Card.
  • Basic Credit Card.
  • Gold Credit Card

क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान

क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी

क्रिडिट कार्ड के बारे में बहुत सारी बाते जानने के बाद अब बात करते है उनके फायदे और नुकसान के बारे में.

Advantages Of Credit Card In Hindi (क्रेडिट कार्ड के फायदे )

1.ज्यादा कैश रखने की जरूरत नहीं होती.

अगर क्रेडिट कार्ड आपके पास है,तो आपको ज्यादा कैश कैरी करने की जरूरत नहीं पड़ती.क्युकी जरूरत पड़ने पर आप क्रेडिट कार्ड को स्वैप करके अपने बिल का पेमेंट कर देते हो.और ये कैश रखने से ज्यादा सिक्योर्ड है.

2.खर्चों का हिसाब किताब रहता है.

कैश से किया जाने वाले ज्यादातर ट्रांजैक्शन लोगो को याद नही रहते. लेकिन क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाले खर्चों का सही तरीके से हिसाब किताब रेहता है.और हिसाब किताब आपको क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट के जरिए देखने को मिलता है.

3.शॉपिंग का आनंद ले सकते हो.

क्रेडिट कार्ड होने से आप मॉल या किसी दुकान में शॉपिंग का आनंद ले सकते हो.जो चीज चाहिए उसे कार्ड स्वैप करके बड़े आसानी से खरीद सकते हो.अगर आपको EMI पर कुछ खरीदना है तो आप वो भी कर सकते हो.मगर इतना खयाल रखिए चीजों की क्रेडिट लिमिट के अंदर ही शॉपिंग करे.

4.पैसे भी निकल सकते हो.

जरूरत पड़ने पर आप ATM मशीन से पैसे भी निकल सकते हो.मगर ATM मशीन से पैसे निकालने का रिस्क तभी ले जब आपको बहुत ही ज्यादा जरूरत हो.

5.Offers

आज कल क्रेडिट का बिल पे करने पर या फिर क्रेडिट कार्ड से कुछ ना कुछ शॉपिंग करने पर बैंक आपको कुछ ना कुछ ऑफर या फिर गिफ्ट वाउचर देती ही रहती है.

6.रिस्की नही है.

कैश को जेब में रख कर कही ट्रैवल करना एक रिस्की काम होता है.मगर क्रेडिट कार्ड से ये दर खतम हो जाता है.क्युकी अगर आपका क्रेडिट कार्ड चोरी या कही पर आप भूल भी जाते हो,तो बैंक में इसकी शिकायत दर्ज करके अपने कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हो.और उसके बदले नया कार्ड इश्यू करवा सकते हो.

Disadvantages Of Credit Card In Hindi(क्रेडिट कार्ड के नुकसान)

दोस्तो हर एक सिक्के के दो पेहलु होते है.अगर क्रेडिट कार्ड से आपको इतने बड़िया बेनिफिट मिलते है,तो उस से कुछ नुकसान भी होते है.

1.ज्यादा खर्चा बड़ जाता है.

क्रेडिट कार्ड होने से लोगो फोकट का खर्चा काफी बड़ जाता है.ज्यादातर लोगो को आदत पड़ जाती है बार बार खर्चा करने की.

2.ज्यादा चार्जेस लगाए जाते है.

अगर आप क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट वक्त पर नहीं करते,तो बैंक की तरफ से आपके उपर काफी ज्यादा अलग अलग के चार्जेस लगाए जाते है.

3.लेट पेमेंट की परेशानी.

अगर बार बार आप लेट पेमेंट करते हो,तो आपके क्रेडिट कार्ड का स्कोर डाउन हो सकता है.और एक बार क्रेडिट कार्ड का स्कोर डाउन हो गया तो आपको भविष्य में काफी ज्यादा प्रॉब्लम फेस करनी पड़ सकती है.

4.हैकिंग के मामले.

आज के जमाने में टेक्नोलॉजी काफी ज्यादा एडवांस हो रही है.जिसके चलते क्रेडिट कार्ड हैकिंग के मामले भी सामने आ रहे है.अगर आपका क्रेडिट कार्ड हैक हो जाता है,तो आपको पैसे का भारी नुकसान उठाना पड सकता है.

Credit Card यूज करते समय कुछ बातो का खयाल रखें.

क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी

क्रेडिट कार्ड को यूज करने से पहिले आपको कुछ बातो का पता होना चाहिए जैसे की.

1.Annual Charge की जानकारी

दोस्तो आगर आप क्रेडिट कार्ड ले रहे हो,तो सबसे पहिले ये पता लगाओ की आपकी बैंक उस पर सालाना चार्ज ले रही है या नहीं.अगर ले रही है तो,कितना चार्ज वो ले रही है?क्या उसकी रेंज है ?,क्या आप उस रेट को अफोर्ड कर सकते हो या नही ? इन सब सवाल का जवाब बैंक से मिलने के बाद ही क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करे.

2.Oustanding Payment पर ज्यादा इंटरेस्ट पे करना पड़ सकता है.

अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट वक्त पर(ड्यू डेट से पहिले) नहीं करोगे,तो कंपनी की तरफ से आपके उपर अच्छा खासा इंटरेस्ट रेट चार्ज किया जाता है.इसलिए क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट वक्त पर करना सीखो.

अगर पेमेंट करने के लिए आपके पास फीलाल पैसे नहीं है,तो दोस्तो या रिश्तेदारों से पैसे उधार लेकर क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट करो.क्युकी वहा अगर आपको 1 दिन की भी देरी हो जाती है,तो आप पर 35%- 40 % तक कंपनिया इंटरेस्ट लगा देती है.

3.क्रेडिट कार्ड से कभी भी कैश निकल ने की गलती मत कीजिए.

दोस्तो आगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है,तो उस कार्ड का यूज सिर्फ और सिर्फ शॉपिंग के लिए करे.गलती से भी क्रेडिट कार्ड से कभी कैश ना निकले.क्युकी अगर आप क्रेडिट कार्ड से सिर्फ शॉपिंग करते हो और उसका बिल ड्यू डेट से पहिले पे कर देते हो,तो आपके उसके उपर किसी भी तरह का कोई इंटरेस्ट रेट चार्ज नहीं लिया जाता.

मगर कोई पर्सन क्रेडिट कार्ड को यूज करके ATM मशीन से पैसे निकलता है,तो जिस दिन से उसने पैसे निकाले है,उस दिन से लेकर पैसे का रिपेमेंट करने वाले दिन तक का उसे इंटरेस्ट चुकाना होता है.इसलिए भूल कर भी क्रेडिट कार्ड से पैसे ना निकले.

4.विदेशी सफर में क्रेडिट का यूज करने से बचे

क्रेडिट कार्ड देते वक्त कई सारे बैंक ये दावा करती है,की उनका कार्ड अब विदेश में भी चलता है.जिसके चलते आप विदेश में भी हमारे क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग कर सकते हो.

मगर दोस्तो में आपसे निवेदन करूंगा,जब तब बहुत जरूरत ना हो तब तक आप विदेश में क्रेडिट कार्ड का इस्तमाल ना करे.क्युकी विदेश में क्रेडिट कार्ड यूज करने पर आपके उपर भरी भरकम चार्ज लग सकता है.इसलिए इन चार्जेस के बारे में पहिले से ही बैंक के साथ बात कर ले.

5.क्रेडिट लिमिट का 30% से अधिक ना करे यूज.

दोस्तो याद रखो कभी भी क्रेडिट कार्ड से अपने क्रेडिट लिमिट से ज्यादा खर्चा मत करो.क्युकी ऐसा करने पर आपको दो तरह के नुकसान होते है.एक तो आपके उपर चार्जेस लग जाते है.और दूसरा इसका आपके सिबिल स्कोर के उपर बुरा परफॉर्मेंस पड़ता है.

6.बैलेंस ट्रांसफर से पेमेंट की गलती न करे.

आज के वक्त क्रेडिट कार्ड में आपको बैलेंस ट्रांसफर का ऑप्शन दिया जाता है.बैलेंस ट्रांसफर मतलब आपने अपने एक क्रेडिट कार्ड का पेमेंट करने के लिए अपने दूसरे किसी क्रेडिट कार्ड का यूज किया.

आसान भाषा में बोलूं तो,अपना पुराना लोन चुकाने के लिए नया लोन लेना.और उस नए लोन से पुराना लोन का रिपेमेंट करना.कभी कभी ये फायदे का सौदा होता है.मगर बार बार ऐसा करने से आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है.और उपर से चार्जेस लगते है वो अलग.

7.टोटल अमाउंट ड्यू का पेमेंट करे.

दोस्तो जब भी क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट करोगे,तो उसके टोटल अमाउंट ड्यू केऑप्शन के तेहत उसका पूरा पेमेंट करे.मिनिमम ड्यू पेमेंट ऑप्शन के चक्कर में ना पड़े.

8.फ्री क्रेडिट लिमिट से सावधान

अगर आप क्रेडिट कार्ड यूज करने लगे,और आपको कॉल आता है की आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट फ्री में बढ़ा दी गई है,तो इस पर खुश मत हो जाना.क्युकी यहां बैंक अपने लिमिट के हिसाब से Annual Charge भी बढ़ा देता है.मगर ये जानकारी ज्यादातर बैंक खुद नही देते.इसलिए इस चीज़ को लेकर सावधान रहे.

क्रेडिट कार्ड कैसे मिलता है ?

क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के आपके पास दो तरीके है. पहला और सबसे आसान तरीका ये है की,जिस भी बैंक में आपका अकाउंट है वहा जाकर क्रेडिट कार्ड अप्लाई करे.

दूसरा तरीका है,ऑनलाइन वाला तरीका जिस में आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल से Paisabazaar.Com की वेबसाईट से ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हो.

दोस्तो एक बात याद रखे की बैंक हर किसी को क्रेडिट कार्ड नहीं देता.बैंक किसी को भी क्रेडिट कार्ड देने से पहिले बैंक उस पर्सन का सिबिल स्कोर चेक करती है.अगर आपका सिबिल स्कोर सही है,और उनकी बाकी terms and condition में आप सही फिट हो जाते हो,तो ही आपको क्रेडिट कार्ड मिल जाता है.

और अगर किसी पर्सन का अभी अभी सिबिल स्कोर जनरेट नहीं हुआ है,लेकिन उसे क्रेडिट कार्ड लेना है तो सबसे पहिले आप सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड ( Secured Credit Card ) के लिए अप्लाई करे.अपना सिबिल स्कोर स्ट्रॉन्ग बनाए.उसके बाद आप क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए एलिजिबल हो जाते हो.

Debit Card और Credit Card में क्या फर्क है ?

Difference between atm card vs credit card

दोनो कार्ड दिखने में एक जैसे जरूर दिखते है.मगर इनको यूज करने का तरीका एक दूसरे से काफी अलग है.बहुत सारे न्यू लोगो को ये दोनो कार्ड एक जैसे ही लगते है मगर ऐसा नहीं है,दोनो कार्ड में काफी फर्क है जैसे की,

  • Credit Card की एक फिक्स्ड क्रेडिट लिमिट बैंक के द्वारा डिसाइड की जाती है.जब की ATM Card कोई क्रेडिट लिमिट नहीं होती.
  • ATM Card और Credit Card इन दोनो कार्ड से आप ATM Machine से पैसा निकाल सकते हो.मगर दोनो में एक फर्क है.वो ये की ATM Card द्वारा ATM मशीन से निकाले पैसे का आपको चार्ज नहीं देना पड़ता.वही अगर आप क्रेडिट कार्ड की हेल्प से ATM मशीन से पैसा निकाल लेते हो,तो आपको चार्जेस देने पड़ता है.
  • सर्विस चार्ज के रेट ATM Card पर कम लगाते है.वही क्रेडिट कार्ड पर ज्यादा लगाए जाते है.

TOP 10 Credit Card In Hindi(2023).

  1. SBI Card PRIME
  2. ICICI Coral Credit Card
  3. Axis Bank Ace Credit Card
  4. Flipcard Axis Bank Credit Card
  5. HSBS Cashback Credit Card
  6. SBI Simplyclick Credit Card
  7. Amazon Pay ICICI Credit Card
  8. SBI Card Elite
  9. Yes Frist Preferred Credit Card
  10. BPCL SBI Card Octane

इन आर्टिकल को भी जरूर पढ़े:

FAQ

क्रेडिट कार्ड से रिलेटेड इंटरनेट के उपर कुछ सवाल पूछे जाते हैं.उन्ही सवालों के जवाब मैने नीचे दी है.

क्रेडिट कार्ड पर ब्याज कितना लगता है ?

22% से 48% सालाना ब्याज

क्रेडिट कार्ड से क्या लाभ होता है ?

Emergency के वक्त पैसे की कमी को पूरा करना यही क्रेडिट कार्ड का सबसे पहिला लाभ है.

क्रेडिट कार्ड से पैसा कैसे निकाला जाता है ?

क्रेडिट कार्ड को एटीएम कार्ड के मशीन में डाल कर आप पैसे आप पैसा निकाल सकते हो.

क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते है ?

क्रेडिट कार्ड के कई सारे टाइप के होते है.जिनके बारे में,मैंने उपर डिटेल में बताया है.

क्रेडिट कार्ड का बिल ना भरे तो क्या होगा ?

अच्छे खासे रेट के साथ चार्जेस लगाए जाते है.फिर भी बिल ना भरने पर उसके उपर कानूनी कारवाई की जाती है.

आखरी शब्द :

दोस्तो में उम्मीद करता हु आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी) आपको पसंद आई होगी.आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

अपने उन दोस्तो के साथ जरूर इस आर्टिकल को शेयर करो,जिन्हे Finance,Taxation, Economics और Stock Market के बारे में कुछ न कुछ नया सिखना अच्छा लगता है.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.

दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप UPI ID या फिर QR Codes के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो.हमारी UPI ID है, vaibhav.t@ybl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *