Richest States In Indian(In 2022)|और कितनी है उन राज्यों की जीडीपी ?|भारत के टॉप 10 राज्यों की जीडीपी 2022

Richest States In Indian|भारत का सबसे अमीर राज्य कौन सा है 2022 |भारत के 10 सबसे अमीर राज्य|भारत के राज्यों की जीडीपी 2022

Richest States In Indian: नमस्कार दोस्तो,आज अगर आप भारत में किसी पर्सन या खास कर किसी स्टूडेंट से पूछोगे की भारत का सबसे अमीर राज्य कोनसा है ? तो लोगो के मुंह से तुरंत जवाब आता है महाराष्ट्र.लेकिन उसके बाद दूसरे या तीसरे नंबर पर किस राज्य का नाम आता है ? तो वहा लोगो को थोड़ा सोचना पड़ता है.

इसलिए आज में आपके साथ बात करने वाला हु भारत के 10 सबसे अमीर राज्य के बारे में.(Top 10 Richest States In Indian)जिस में आपको महाराष्ट्र के बाद बाकी दूसरे कोनसे वो 9 अमीर राज्य है ? ये आपको पता चलने वाला है.उसी के साथ साथ उन राज्य की क्या खासियत है ये भी आपको पता लगाने वाला है. तो चलिए शुरू करते है.

Richest States In Indian (In 2022)

1.महाराष्ट्र

अगर भारत की सबसे अमीर राज्य की बात की जाए,तो पहिला नाम महाराष्ट्र राज्य का आता है.इस राज्य की राजधानी मुंबई को तो देश की Financial Capital माना जाता है.महाराष्ट्र राज्य की टोटल जीडीपी 33 लाख करोड़ है,जिसके चलते महाराष्ट्र भारत देश के सबसे अमीर राज्य के सूची में सबसे टॉप पर है.(Richest States In Indian)महाराष्ट्र राज्य की 45% से ज्यादा पॉपुलेशन तो शहरों में रहती है.

What Is GDP In Hindi | GDP के बारे में पूरी जानकारी.

2.तमिलनाडु

भारत के दक्षिण भाग का तमिलनाडु राज्य,महाराष्ट्र के बाद भारत का दूसरा सबसे अमीर राज्य है.इस राज्य की टोटल जीडीपी 23 लाख करोड़ रुपए है,जिस में 45% सर्विस सेक्टर से,34% मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से और 21% का एग्रीकल्चर सेक्टर का कंट्रीब्यूशन है.

3.उत्तर प्रदेश

वैसे तो उत्तर प्रदेश अपने पॉपुलेशन के चलते भारत देश में जाना जाता है.मगर आपको बता दू 17 लाख करोड़ रुपए की जीडीपी के साथ उत्तर प्रदेश भारत का तीसरा सबसे बड़ा राज्य है.

4 गुजरात

भारत का गुजरात राज्य अमीर राज्यों की लिस्ट (Richest States List ) में चौथे नंबर पर आता है.जिसकी जीडीपी 16 लाख करोड़ रुपए है.और वैसे भी गुजरात राज्य अपने Aggriculture और Business सेक्टर के लिए काफी फेमस है.

5. कर्नाटक

16.29 लाख करोड़ रुपए जीडीपी के साथ कर्नाटक भारत का पांचवा सबसे अमीर राज्य है.कर्नाटक के बारे में एक खास बात आपको बता दू,पिछले 10 साल में भारत देश के दूसरे राज्यों के मुकाबले कर्नाटक की जीडीपी में अच्छी खासी तेजी के साथ ग्रोथ देखने को मिली है.

6.पश्चिम बंगाल

नंबर छे पर है पश्चिम बंगाल.जहा की दो बाते काफी फेमस है,एक तो वहा की मिठाई और दूसरा वहा का हावड़ा ब्रिज. इन दोनो चीज के साथ साथ कमाई के मामले में पश्चिम बंगाल भी किसी से कम नहीं है.13.54 लाख करोड़ रुपए के जीडीपी के साथ पश्चिम बंगाल भारत का छटा सबसे अमीर राज्य है.

7.राजस्थान

10.21 लाख करोड़ रुपए के चलते ये राज्य भारत का सातवा सबसे अमीर राज्य है.इसी के साथ रेगिस्थान से भरा राजस्थान राज्य अपने रजवाड़े और एतिहासिक विरासत के लिए जाना जाता है.मगर उसी के साथ साथ इस राज्य में चांदी,सोना,तांबा,रॉक,संगमरवर आदि चीज का यहां भंडार भरा पड़ा है.

8.आंध्र प्रदेश

10.19 लाख करोड़ रुपए के जीडीपी के साथ आंध्र प्रदेश भारत का आठवां अमीर राज्य है.और इस राज्य की खास बात ये है की,ये राज्य कृषि से जुड़ा राज्य है.क्युकी यह 50 % से भी ज्यादा की आबादी कृषि से जुड़ी है.

9.तेलंगाना

9.78 लाख करोड़ रुपए के साथ तेलंगाना भारत का नौवा अमीर राज्य है.60 से ऊपर Special Economic Zones उसी के साथ साथ तेलंगाना राज्य Bio Technologies और Information Technology के उपर खास ध्यान रखा ज्याता है.

भारत में कुल कितने राज्य है ?

10.मध्य प्रदेश

अमीर राज्य की लिस्ट में दसवें नंबर पर आता है मध्य प्रदेश.जो तेलंगाना राज्य को जीडीपी के मामले में बड़ी टक्कर दे रहा है.और शायद आने वाले समय में ये तेलंगाना राज्य को पीछे छोड़ दे.फीलाल अभी के लिए तो ये भारत का दसवां सबसे अमीर राज्य है.जिसकी जीडीपी 9.78 लाख करोड़ रुपए है.

राज्य जीडीपी
(भारत के राज्यों की जीडीपी 2022)
1.महाराष्ट्र33 लाख करोड़
2.तमिलनाडु23 लाख करोड़ रुपए
3.उत्तर प्रदेश17 लाख करोड़ रुपए
4 गुजरात 16 लाख करोड़ रुपए
5. कर्नाटक16.29 लाख करोड़ रुपए
6.पश्चिम बंगाल13.54 लाख करोड़ रुपए
7.राजस्थान10.21 लाख करोड़ रुपए
8.आंध्र प्रदेश10.19 लाख करोड़ रुपए
9.तेलंगाना9.78 लाख करोड़ रुपए
10.मध्य प्रदेश9.78 लाख करोड़ रुपए
Top 10 Richest States In Indian

(नोट:दोस्तो यह मैंने आपको जीडीपी के आधार पर भारत के 10 सबसे अमीर राज्य बताए है.)

FAQ :

भारत में सबसे ज्यादा पैसा कौन से राज्य में है?

महाराष्ट्र के मुंबई शहर को भारत की फाइनेंशियल कैपिटल काहा जाता है.उसी से ही आपको आइडिया लग जाता है,की भारत के महाराष्ट्र राज्य में सबसे ज्यादा पैसा है.

भारत का दूसरा सबसे अमीर राज्य कौन सा है ?

23 लाख करोड़ रुपए की जीडीपी के साथ तमिलनाडु भारत का दूसरा सबसे अमीर राज्य है.

भारत का सबसे अमीर शहर कौन सा है

मुंबई

आखरी बात

दोस्तो में उम्मीद करता हू,आपको आज का हमारा आर्टिकल (Top Richest States In Indian)जरूर पसंद आया होगा.आपको हमारी पोस्ट कैसे लगी नीच कॉमेंट बॉक्स में बताए या ईमेल करके अपना फीडबैक हमे जरूर दे.

ऐसे ही कमाल के आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर आइए.मिलते है अगले ब्लॉग में.आपका कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *