What Is Liabilities In Hindi|Liabilities क्या होती है ?

नमस्कार दोस्तो, QuickGuruji ब्लॉग में आपका स्वागत है.आज का हमारा टॉपिक है,What Is Liabilities In Hindi के बारे में,और जानेंगे

  • Liabilities क्या होती है ?
  • Types of Liabilities ?
  • Liabilities किसे कहते है ?

इन सब सवालों के जवाब आपको आज के इस आर्टिकल मेे आपको मिलने वाले है.तो चलिए शुरू करते है.

वैसे देखा जाए तो Liabilities हमारे Balance-sheet का एक Important पार्ट है.जिस से कंपनी को देनदारियों का पता चल जाता है.तो आज की इस पोस्ट में आपको Liabilities की पूरी जानकारी मिलने वाली है.

What Is Liabilities In Hindi (Liabilities क्या होती है ?)

What Is Liabilities In Hindi
What Is Liabilities In Hindi

अगर Liabilities को में एक लाइन में Describe करू तो Liabilities मतलब एक जिम्मेदारी होती है.एक Responsibility होती है.

Example Of Liabilities.

मान लीजिए अपने एक बिजनेस शुरू किया है.और इस बिजनेस को शुरू करते टाइम अपने अपनी तरफ से कुछ पैसे डाल कर बिजनेस के लिए कुछ Asset खरीद लिए.

लेकीन फिर भी आपको और पैसे की जरूरत आ पड़ी ,लेकिन अभी इस टाइम आपके पास पैसे नहीं ये तो आप क्या करोगे? तो इस Case में आप किसी पर्सन या बैंक से पैसे उधार पर ले लेते हो, कुछ दिनों के लिए.

अब ध्यान से बात को समझ लीजिए, यह जो अपने उधार पर पैसे लिए थे उसे हम कॉमर्स के भाषा में Liabilities कहा जाता है .

क्युकी यह आपके ऊपर एक जिम्मेदारी आ गई है ,वो पैस टाइम पर Repay करने की.होप अब अपको Liabilities का असली मतलब पता चला होगा.liabilities आगे चलकर दो पार्ट में Divide होती है.

Types Of Liabilities In Hindi (Liabilities के प्रकार)

  • Long Term Loans
  • Short term Loans

सबसे पहिले बात करते Short Term Liabilities.

Short Term Liabilities.

Current Liabilities|Short Term Liabilities

Short Term Liabilities मतलब वो Liabilities जो को एक साल से कम टाइम के लिए की जाए. या फिर और आसान भाषा मै बताओ तो वो उधारी जो सिर्फ एक साल के लिए की जाती है,Businesss में उसे Short Term Liabilities कहा जाता है .

इस Liabilities को Current Liabilities के नाम से भी जाना जाता है.

Example

  1. Bills Payble
  2. Short Term Loans
  3. Bank Overdraft
  4. Tax Payble
  5. Dividend Payble
  6. Customer Deposits

Long Term Loans

Long Term Liabilities मतलब वो उधारी जो एक साल से ज्यादा टाइम के लिए की जाए उसे Long Term Liabilities कहा जाता है .

इस टाइप के liability को Non Current Liabilities कहा जाता है.

Example

  1. Debenture
  2. Bonds payble
  3. Long Term loans
  4. Deffered tax Laibilities
  5. Deffered revenue e.t.c

Also Read

FAQ

लायबिलिटी क्या है in Hindi?

Liabilities मतलब एक जिम्मेदारी होती है.एक Responsibility होती है.और इसे हिंदी में देनदारियों बोला जाता है.

लायबिलिटी कितने प्रकार की होती है?

Short Term Loan और Long Term Loan

करंट लिएबिलिटीज़ में क्या क्या आता है?

Bills Payble,Short Term Loans,Bank Overdraft,Tax Payble

आखरी शब्द

दोस्तो में उम्मीद करता हु आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (What Is Liabilities In Hindi) आपको पसंद आई होगी.आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

अपने उन दोस्तो के साथ जरूर इस आर्टिकल को शेयर करो,जिन्हे फाइनेंस,Taxation,Case Study और स्टॉक मार्केट के बारे में कुछ न कुछ नया जानना अच्छा लगता है.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.

दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप UPI ID के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो.हमारी UPI ID है, vaibhav.t@ybl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *