सबसे सस्ता पर्सनल लोन लेनेसे पहिले सावधान -जान लो ये बाते.

सबसे सस्ता पर्सनल लोन : नमस्कार दोस्तो ! आज में आपके साथ बात करने वाला हु Personal Loan के बारे.और जानेंगे अगर आप पहिली बार पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर रहे हो,तो किन किन बातों का आपको खयाल रखना है.ताकि लोन के अप्लाई करते समय कोई(Lender) लेंडर या बैंक आपके साथ धोखेबाजी न कर सके.

क्युकी यह सवाल लोन का है.इसलिए आपको पता होना चाहिए जो लोन आपको मिला रहा है,उसे लेते वक्त आपके साथ कोई फ्रॉड/धोखेबाजी तो नही हो रही है.या फिर ये लोन आपको ज्यादा रेट ऑफ इंटरेस्ट पर तो नही मिला है बाकी बैंक के कंपैरिजन में. ये सब बाते एक पर्सन को लोन लेते वक्त एक पता होना चाहिए. इसलिए आज हम ये आर्टिकल लिख रहे है तो चलिए शुरू करते है.

सस्ता पर्सनल लोन लेने से पहिले इन बाते का खयाल रखे.

सबसे सस्ता पर्सनल लोन

1.लेंडर को सिलेक्ट करने में गलती ना करे

लेंडर मतलब उदार पैसे देने वाला.जिस से आप लोन ले रहे हो उस लेंडर को चुनने में गलती ना करे.कई बार लेंडर आपको कई सारे ऑफर दे देते है पर्सनल लोन के लिए. लेकिन आपको उस में फसना नही ही पूरी इनफॉर्मेशन निकल कर आपके हिसाब से जो सही हो उसी लेंडर को आपको सिलेक्ट करना है.

2.पर्सनल लोन के कंडीशन

पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ कंडीशन होते है,अगर आप उसे फुलफिल करते हो,तो आपको लोन मिलने में आसानी होती है.जैसे की,

  1. जिन लोगो की उमर 21 से 65 साल के बीच में है,और उनकी Monthly इनकम कम से कम 15,000 से 30,000 रुपए है उन्हे ये लोन मिल जाता है.
  2. अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको सस्ता और आसानी से लोन मिल जायेगा.
  3. नौकरी और खुद का कुछ बिजनेस करने वाले लोगो के लिए पर्सनल लोन का इंटरेस्ट रेट अलग अलग होता है.

3.अपने कैपेसिटी के हिसाब से लोन ले.

लोन मिल रहा है तो उतना ही लोन लो जितना आपके अंदर उसे चुकाने की कैपेसिटी है.उम्मीद से ज्यादा लोन लोगे तो भविष्य में आपको दिक्कत हो सकती है.

4.EMI Structure को समझो.

लोन लेने के बाद उसका पेमेंट आप किस्तों(EMI) में करते हो,तो इस स्टेज में अगर अपने लोन लंबे वक्त के लिए लिया है,तो यहां आपका EMI Amount तो कम रहता है,लेकिन उस पर ब्याज आपको ज्यादा Pay करना पड़ता है.

वही अगर आप कम वक्त के लिए लोन लेते हो तो यहां आप उस लोन अमाउंट पर कम इंटरेस्ट Pay करते हो, मगर EMI अमाउंट काफी ज्यादा होता है.

5.सही रेट ऑफ परसेंटेज चुने |Personal Loan Interest Rates

लोन के कई सारे टाइप होते है,लेकिन बाकी लोन के मुकाबले पर्सनल लोन ज्यादा रिस्की होता है.क्युकी ये एक तरह का Unsecured Loan है,इसलिए इसका रेट ऑफ परसेंटेज भी काफी High होता है.

नॉर्मली 9 से 24% के आसपास पर्सनल लोन का रेट ऑफ इंटरेस्ट होता है.इसलिए वही से ही पर्सनल लोन लेना चाहिए जहा रेट ऑफ इंटरेस्ट कम हो.

6.वक्त पर लोन की पेमेंट करे

लोन का पेमेंट वक्त पर करे.अगर आपने लोन का पेमेंट वक्त पर नहीं किया तो आपका क्रेडिट स्कोर खराब होगा जिसके चलते भविष्य में जब कभी लोन के लिए अप्लाई करोगे तो लोन मिलने में प्रॉबलम हो सकती है.

वही दूसरी तरफ अगर आप टाइम टू टाइम पेमेंट करते हो तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा रहेगा.जिसके चलते फ्यूचर में आपको आसानी से और जल्दी लोन मिलेगा.

(नोट : दोस्तो ये प्वाइंट नंबर 6 सिर्फ पर्सनल लोन के लिए लागू नहीं होता.ये सभी तरह के लोन के लिया अप्लाई होता है.)

7.फॉरक्लोजर और दूसरे चार्जेस पर बारीकी से नजर रखे.

लोन लेते समय आपको उस पर इंटरेस्ट देना होता है.साथ ही प्रोसेसिंग चार्ज,फाइल चार्ज और भी अलग अलग तरह के चार्जेस आपको देने पड़ सकते है.तो आपको इन चार्जेस के बारे में भी सोचना है.क्युकी फ्यूचर में इन चार्जेस के चलते आपको अधिक पैसे चुकाने पड़ सकते है.

और फॉरक्लोजर लोन के बारे में आपको अपने लेंडर से जरूर बात करनी चाहिए.अगर कोई पर्सन ने बैंक से कोई लोन लिया है और वो उसे फॉरक्लोज(बंद) करना चाहता है तो वो और महंगा पड़ता है.क्युकी वहा आपको एक्स्ट्रा चार्जेस देने पड़ सकते है.इसलिए आपको इसे बारे में अपने लेंडर से इन चार्जेस के बारे जरूर बात करनी चाहिए.

Also Read

FAQ

फॉरक्लोजर लोन क्या होता है ?

फॉरक्लोजर मतलब लोन को बंद करना .

पर्सनल लोन का यूज क्या होता है ?

Personal Loan का यूज अपने पर्सनल कामों के लिए किया जाता है.उस लोन का कोई स्पेसिफिक मकसत नही होता.

पर्सनल लोन आसानी से मिल जाता है ?

अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको जल्दी लोन मिल जाता है.

Lendor कोन होता है ?

लेंडर मतलब लोन देना वहा पर्सन.

आखरी शब्द

दोस्तो में उम्मीद करता हु आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (सबसे सस्ता पर्सनल लोन)आपको पसंद आई होगी.आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

अपने उन दोस्तो के साथ जरूर इस आर्टिकल को शेयर करो,जिन्हे फाइनेंस,Taxation,Case Study और स्टॉक मार्केट के बारे में कुछ न कुछ नया जानना अच्छा लगता है.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.

दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप UPI ID के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो.हमारी UPI ID है, vaibhav.t@ybl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *