नमस्कार दोस्तो ! आज के इस आर्टिकल में हमारा आज का टॉपिक है ब्लू चिप फंड के बारे में.जिसे रीड करने के बाद आपको ब्लू चिप फंड के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है.तो चलिए आर्टिकल की शुरवात करते है.सबसे पहिले बात करते है What Is Blue Chip Fund
What Is Blue Chip Fund In Hindi (ब्लू चिप फंड क्या है ?)
जब भी कोई न्यू पर्सन थोड़ी बहुत नॉलेज के साथ स्टॉक मार्केट की दुनिया में एंटर करता है.और उसे शेयर्स खरीदने होते है.तो काफी सारे लोगो के मू से वो सुनता है,HDFC का शेयर खरीद ले,या फिर SBI शेयर खरीद ने या फिर रिलायंस का शेयर खरीद ले.
स्टॉक मार्केट के बारे में डिटेल जानकारी (आसान भाषा में)
तो उन हजारों कंपनिया को छोड़ कर आपको ज्यादातर HDFC,SBI, RELIANCE,ITC इन्ही कंपनियों के शेयर्स के नाम ज्यादा सुनने क्यू मिलते है ? क्युकी ये शेयर्स मार्केट में अच्छा परफॉर्म कर रहे है.इसलिए स्टॉक मार्केट में उन सब कंपनियों की शेयर्स की बाते चलती है.
मतलब आसान भाषा में बोलू,तो स्टॉक मार्केट में जो कंपनिया अच्छा परफॉर्म करती है,उन्हे ब्लू चिप कंपनिया बोला जाता है.और उन कंपनियों के स्टॉक को ब्लू चिप स्टॉक कहा जाता है.इसलिए आप लोग मार्केट में ज्यादातर HDFC,SBI, RELIANCE,ITC इन कंपनियों के शेयर्स के बारे में सुनने को मिलता है.क्युकी ये ब्लू चिप कंपनिया है.और ब्लू चिप कंपनिया होने का सबसे बड़ा फायदा यहीं है की,ये Financially काफी स्ट्रॉन्ग भी होती है.
Blue Chip नाम कैसे मिला ?
Blue Chip नाम की स्टॉक मार्केट में कोई कैटेगरी नही होती.जो Large Cap कंपनियां होती है,उसे ही Blue Chip कंपनी बोला जाता है.और ये ब्लू चिप शब्द बोलने की पीछे भी 100 साल पुरानी कहानी है.
ये बात है 1923 की,यानी आज से लगभग 100 साल पुरानी.जब Mr. ओलिवर गिनगोल्ड ने पहिली बार कंपनियों के लिए ब्लू चिप शब्द का यूज किया था.पेशे से Mr. ओलिवर एक पत्रकार थे.जिनकी रुचि शेयर मार्केट और फाइनेंस सेक्टर में ज्यादा थी.
साल 1923 में अमेरिका के स्टॉक मार्केट (U.S Stock Market) इंडेक्स Dow Jones में काम करते हुए.उन्होंने एक चीज को Observe जिस में उन्होंने देखा की कुछ कंपनियों के शेयर बहुत ही ऊंचे दाम पर जा रहे है.उसी चीज को देखते हुए उन्होंने इस पर आर्टिकल लिखा और अपने उस आर्टिकल में उन कंपनियों के शेयर को Blue Chip शब्द का यूज किया.आगे चल कर बिजनेस और फाइनेंस फील्ड में ये शब्द काफी फेमस हो गया.
ब्लू चिप कंपनी की क्या खासियत होती है ?
ब्लू चिप कंपनियां क्या होती है ? यह जानने के बाद अब बात करते इनकी खासियत (Characteristic Of Blue Chip Stock In Hindi ) के बारे में.
High Quality Stock
Blue Chip Fund के शेयर को High Quality Stock माना जाता है.इसलिए ज्यादातर लोगो की स्टॉक के मामले में यही पहिली पसंद है.
लगातार अच्छा Divident दिया जाता है.
Divident देना या न देना ये पूरी तरह कंपनी के उपर डिपेंड करता है.अगर कंपनी का परफॉर्मेंस अच्छा रहा और उन्हे उम्मीद से ज्यादा प्रॉफिट हो जाता है,तो वो अपने इन्वेस्टर्स को रिटर्न दे देती है.मगर हर कंपनी को प्रॉफिट हो ये जरूरी नहीं.
पर ब्लू चिप कंपनी के शेयर, मार्केट में हमेशा अच्छा परफॉर्म करते है.जिसके चलते ये कंपनिया अपने शेयरहोल्डर्स को लगातार अच्छा रिटर्न दे देती है.
नजरिया बदल जाता है.
मार्केट में लोगो का ब्लू चिप फंड कंपनियों को देखने का नजरिया अलग होता है.क्युकी मार्केट में इनकी अच्छी खासी गुडविल होती है.लोगो के दिमाग में ये सोच होती है,अगर ये ब्लू चिप फंड का शेयर है,मतलब अच्छा ही शेयर होगा.
Large Market Cap
अगर किसी कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन,Large Market Cap की कैटेगरी में आता है.तो उसे आप ब्लू चिप फंड बोल सकते हो.
Good Performance
क्रिकेट की मैदान में अगर मुकाबला Ind Vs Aus का हो,तो भारतीय क्रिकेट चाहते रोहित शर्मा की बैटिंग से काफी उम्मीद लगाए बैठते है.क्युकी रोहित शर्मा का पास्ट में ऑस्ट्रेलिया के साथ जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है.इसलिए उनसे उम्मीद भी ज्यादा होती है.
ठीक उसी तरह ब्लू चिप कंपनियों के शेयर का पिछला रिकॉर्ड बेहद भी शानदार होता है.इसलिए Shareholders को इनके परफॉर्मेंस से काफी ज्यादा उम्मीद होती है.
Debt Free
ब्लू चिप कंपनियों पर बहुत ही कम debt(कर्जा) होता है.और कुछ कंपनिया तो Debt Free ही होती है.जिसके चलते इनकी बैलेंस शीट पर परफॉर्मेंस लगातार अच्छी बनी रहती है.
Trust
लगातार मार्केट में अच्छा परफॉर्मेंस करना,अपने इन्वेस्टर्स को लगातार अच्छा रिटर्न देना ,मार्केट में कंपनी के उपर ब्लू चिप फंड का टैग लगना.इन सब के चलते शेयरहोल्डर्स और न्यू इन्वेस्टर्स का कम्पनी के उपर एक ट्रस्ट/ विश्वास बनाता है.
ब्लू चिप स्टॉक में क्यों इन्वेस्ट करना चाहिए ?

जी बिलकुल आप चाहे तो ब्लू चिप स्टॉक में इन्वेस्ट कर सकते हो.और ये एक अच्छा कदम भी हो सकता है.क्युकी ब्लू चिप स्टॉक में इन्वेस्ट करने के एक नही कई सारे कारण है जैसे की,
- ब्लू चिप स्टॉक में रिस्क काफी कम होता है.और उपर से अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट करते हो,तो ये और अच्छी बात है.
- स्मॉल कैप, मिड कैप और पैनी स्टॉक से अगर ब्लू चिप स्टॉक की तुलना करे.तो ब्लू चिप स्टॉक सबसे बेस्ट है.भारत में ज्यादातर ट्रेडर,FII और म्यूचुअल फंड ब्लू चिप स्टॉक में ही निवेश करते है.
- आपके अपने पोर्टफोलियो में ब्लू चिप स्टॉक को जरूर शामिल करना चाहिए,क्युकी ऐसा करने से ये आपके पोर्टफोलियो को स्टेबिलिटी प्रोवाइड करने का काम करता है.
- बड़ी बड़ी कंपनियां होने के चलते ये अपने शेयरहोल्डर को Divident के रूप में रेगुलर अच्छा खासा रिटर्न भी देती है.जिसके चलते आपकी एक Pasive Income तैयार होती है.
ब्लू चिप कंपनियों में आपको क्यों इन्वेस्ट करना चाहिए इसका रीजन तो उपर मैंने आपको बता दिया.अब इन्वेस्टमेंट का फैसला आपका है,की आपकी क्या सोच है इसके बारे में.मगर आप अगर इन्वेस्ट करने के बारे में सोच ही रहे हो,तो अच्छी से रीचर्स करके ही ब्लू चिप स्टॉक या दूसरे स्टॉक में अपने पैसे इन्वेस्ट करे.
Blue Chip Stock में इन्वेस्ट कैसे करे ?
ब्लू चिप स्टॉक में इन्वेस्ट करने के लिए सबसे पहिले आपके पास एक डीमैट अकाउंट होना बहुत जरूरी है.आज के वक्त आप किसी भी स्टॉक ब्रोकर से आप अपना डीमैट अकाउंट ओपन करवा सकते है.
अगर डीमैट अकाउंट को लेकर आप मेरी सलाह लेना चाहते हो,तो में आपसे केहना चाहता हु, की आप Upstox में अपना डीमैट अकाउंट ओपन करवा सकते हो.
एक बार आपका डीमैट अकाउंट बन कर वेरिफाई हो जाए,तो आप Blue Chip Fund में इन्वेस्ट कर सकते हो.
क्या ब्लू चिप कंपनिया हमेशा फायदा देती है ?

वैसे तो लोग रिस्क फ्री रहने के लिए ही ब्लू चिप कंपनिया में अपना पैसा इन्वेस्ट करते है.पर थोड़ा रिस्क तो यह भी है.मगर आपके सही एनालिसिस और सही थिकिंग से इस रिस्क से बच सकते हो.
For Example: इसका बेस्ट उदाहरण है,Jio और Airtel. साल 2016 में Jio आने से पहिले Airtel कंपनी ब्लू चिप कंपनियों में शामिल थी.मगर जैसे ही Jio की मार्केट में एंट्री हो गई,तो Airtel कंपनी के शेयर को ब्लू चिप की लिस्ट से बाहर कर दिया गया.क्युकी ज्यादा से ज्यादा लोग जियो सिम कार्ड पर शिफ्ट हो रहे थे.
ऐसे में Airtel को नुकसान हो रहा था.इसलिए Airtel ब्लू चिप की पोजिशन से बाहर हो गया था उस वक्त.आज के वक्त Airtel के स्टॉक को फिर से ब्लू चिप के स्कॉड में शामिल किया गया है.
केहने का मतलब ये है की,कोई भी स्टॉक Permanent ब्लू चिप स्टॉक का हिस्सा नहीं होता है.आज अगर वो उस लिस्ट में शामिल है,हो सकता हैं की आने वाले वक्त में हो उस लिस्ट से बाहर हो.इसलिए थोड़ा सतर्क रहे.
आखरी बात
दोस्तो में उम्मीद करता हु आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (What Is Blue Chip Fund In Hindi) आपको पसंद आई होगी.आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे ब्लॉग पर दोबारा जरूर विजिट करे
दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप UPI ID के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो.हमारी UPI ID है, vaibhav.t@ybl