Tangible Assets Meaning In Hindi|Tangible Assets Kya Hai ?

Tangible Assets Meaning In Hindi,Tangible Assets,Example Of Tangible Assets,Tangible Assets In Hindi,Tangible Assets List.

Tangible Assets Meaning In Hindi:नमस्कार दोस्तो,आज में आपके साथ बात करने वाला हु,Tangible Assets के बारे में.और आज का आर्टिकल पढ़ कर आपको Tangible Assets की पूरी जानकारी मिलने वाली है.तो चलिए शुरू करते है,

इस Tangible Assets के बारे में अच्छे से जान ने के लिए आपको Assets kya hai ? ये पता होना चाहिए अगर आपको असेट्स क्या होते है ? ये समझ आ जाता है,तो Tangible Assets का कांसेप्ट समझ ना आपके लिए आसान हो जाएगा.

What Is Asset (Asset क्या है ?)

असेट्स मतलब कंपन के ऐसे वस्तु जिन्हे आज यूज करके आपको उसका बेनिफिट फ्यूचर में मिलने वाला है.इसे और अच्छे से समझ ने के लिए हमारा What Is Asset इस आर्टिकल को पढ़े.

What Is Tangible Assets(TA) In Hindi (मूर्त संपत्ति क्या है ?)

आसान भाषा में और एक लाइन में बोलू तो,Tangible Assets मतलब वो असेट्स जिन्हे आप अपने आखों से देख सकते है या अपने हातो से उसे छू सकते हो उन्हे Tangible Assets कहा जाता है.

अब Tangible Assets का मतलब क्या है ? ये तो आपको उपर की लाइन पढ़ कर पता चल गया होगा.लेकिन अब सवाल ये सामने आता है,की किस कंपनी के पास कौन कौन से और कितने Tangible Assets है ये कैसे पता करे ?

तो इसके लिए आपको कंपनी की बैलेंस शीट देखना होगा. उसे पढ़ कर आपको समझ आ जायेगा की कंपनी के पास कितने तरह के असेट्स है,और उनकी आज के वक्त में वैल्यू क्या है ?

Balance Sheet kya hai ?|What is Balance Sheet In Hindi ?

Example Of Tangible Assets|मूर्त संपत्ति के उदाहरण.

जैसे की मैने आपको बताया Tangible Assets मतलब वो असेट्स जिन्हे आप अपने आखों से देख और हातो से उसे छू सकते हो उन्हे Tangible Assets कहा जाता है.

इसलिए यहां आपके फिक्स्ड असेट्स और करंट असेट्स को भी शामिल किया जाता है.और इन्हे शामिल करने का कारण ये है,की इन्हे भी आप आसानी से देख और छू सकते हो.

  • Fixed Asset
  • Current Asset

Fixed Asset (फिक्स्ड असेट्स)

सबसे पहिले बात करूंगा फिक्स्ड असेट्स की,तो ये वो असेट्स होते है जिनका यूज बिजनेस में लंबे समय तक किया जाता है.लंबे समय तक मतलब उन असेट्स को एक साल से ज्यादा टाइम तक बिजनेस में यूज किया जाता है.जैसे की,Land,Plant,Machinery, Equipment, Furniture,Computer,etc.

और एक बात याद रखे जैसे जैसे आप इन फिक्स्ड असेट्स को यूज करोगे वैसे वैसे इनकी वैल्यू भी कम (Depreciate) होती जाती है.

Current Assets (करंट असेट्स)

करंट असेट्स मतलब वो असेट्स होते है,जिन्हे आप आसानी से 1 साल के अंदर कैश में कन्वर्ट कर सकते हो.या फिर ये भी बोल सकते हो की इनका यूज ही एक सालो के लिए होता है.

जैसे की,स्टॉक,Prepaid Expenses,Cash,Cash Equivalents, Account Receivables,Raw Materials,ये वो सारे असेट्स है जिन्हे एक साल के अंदर कैश में कन्वर्ट किया जा सकता है.

List Of Tangible Assets In Hindi

नॉर्मली किसी भी अच्छे खासे बिजनेस में या कंपनी में कोन कोन से Tangible Assets यूज किए जाते है,उनकी एक लिस्ट मैने नीचे बनाई है,तो आप एक बार जरूर उसे पढ़ लीजिए.

  • Building
  • Machinery
  • Land
  • Furniture
  • Computer
  • Office Equipment
  • Vehicle
  • Stock(Inventory)
  • Cash Equivalents
  • Cash
  • Bank Deposit
  • Debtors

Tangible Assets के कुछ महत्वपूर्ण बातें :

  • बिजनेस में ज्यादातर Tangible Assets का ही यूज किया जाता है.
  • Tangible Assets बिजनेस की जान होते है,क्युकी कंपनी के कैपिटल का एक बहुत बड़ा पार्ट है ये असेट्स
  • Tangible Assets को कंपनी की बैलेंस शीट में Liquidity के हिसाब से शो किया जाता है.
  • बिजनेस में जरूरत पड़ने पर आप इन Tangible Assets को गिरवी रख कर इनसे अच्छा खासा पैसा जेनरेट कर सकते हो.
  • अगर बिजनेस या कंपनी से Tangible Asset को हटा दिया जाए तो आपका बिजनेस ही खतम हो जायेगा.इसलिए इन असेट्स को हलके में मत लीजिए.

FAQ

Tangible Assets meaning in hindi ?

Tangible Assets को हिंदी भाषा में मूर्त संपत्ति बोला जाता है

What Is Tangible Assets In Hindi ?

जिन असेट्स को आप देख और छू सकते हो उन्हे Tangible Assets कहा जाता है.

क्या मोटर साइकिल और कार एक Tangible Assets है ?

अगर इस मोटर साइकिल,कार या किसी भी दूसरे vehicle का यूज बिजनेस में किया जाता है,तो उसे आप Tangible Assets बोल सकते हो.

Also Read

आखरी शब्द

दोस्तो में उम्मीद करता हु आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (Tangible Assets Meaning In Hindi ) आपको पसंद आई होगी.आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

अपने उन दोस्तो के साथ जरूर इस आर्टिकल को शेयर करो,जिन्हे फाइनेंस,Taxation,Case Study और स्टॉक मार्केट के बारे में कुछ न कुछ नया जानना अच्छा लगता है.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.

दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप UPI ID के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो.हमारी UPI ID है, vaibhav.t@ybl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *