NEFT Kya Hai और NEFT कैसे काम करता है ?

NEFT In Hindi,NEFT Full Form In Hindi,NEFT Full Form,NEFT Kya Hai,NEFT Detail Information In Hindi

नमस्कार दोस्तों,आज हम बात करने वाले NEFT Meaning In Hindi के बारे में.और जानेंगे NEFT Kya Hai और NEFT Ka Matlab Hota Hai ? इन सारे सवालों के जवाब आज के आर्टिकल मेे आपको मिलने वाले हैं.तो चलिए शुरू करते है.

NEFT Full Form In Hindi.(NEFT फुल फॉर्म )

Full Form of NEFT :-National Electronic Fund Transfer.

NEFT Full Form In Hindi :- राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अन्तरण.

NEFT Kya Hai (NEFT क्या है ?)

NEFT Kya Hai

NEFT प्रोसेस के हेल्प से आप दो अलग अलग बैंक में इलेक्ट्रॉनिक तरीके से पैसों को ट्रांसफर कर सकते हो.और ये काफी आसान और सेफ तरीका है ट्रांजैक्शन का.

आसान भाषा में बोलूं NEFT के हेल्प से आप एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ऑनलाइन तरीके से पैसे को ट्रांसफर कर सकते हो.

NEFT की शुरुआत साल 2005 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा शुरू की गई थी,जिसके हेल्प से कहीं भी, किधर भी, कभी भी,किसी भी वक्त दो बैंको के बीच पैसों को इलेक्ट्रॉनिक Way से ट्रांजैक्शन कर सकते हो.और आज के टाइम लगभग भारत में हर बैंक अपने कस्टमर को NEFT की फैसिलिटी प्रोवाइड करता है.

Transfer Procedure Of NEFT In Hindi

दोस्तो NEFT kya hai ? ये तो मैंने अपको आसान भाषा में बता दिया है.अब NEFT कैसेेेे ट्रांसफर की जाती इसके बारे में जान लेते हैं.NEFT को ट्रांसफर करने के दो तरीके हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन.

NEFT Ki Online Procedure

स्टेप्स 1-आपका जिस बैंक में खाता है उस के Net Banking के अकाउंट में log-in करें.

स्टेप्स 2– Login करने के बाद NEFT फंड ट्रांसफर के सेक्शन में जाओ.

Step 3– उसके बाद Beneficiary पर्सन को एड करे.और उस के बारे मेे सारी इंफॉर्मेशन सही से डाले,जैसे कि,उसका नाम,उसका खाता नंबर,IFSC Code, बैंक का नाम,कितने पैसे ट्रांसफर करने है etc.

(नोट:Beneficiary Person मतलब जिस के अकांउट में आप पैसे भेज रहे हो,वो वाला आदमी)

स्टेप्स 4– Beneficiary पर्सन को Successfully एड करने के बाद आप NEFT को आसानी से ट्रांसफर कर कर सकते हो.

NEFT की Offline Procedure

स्टेप्स 1-सबसे पहिले अपको अपने बैंक में जाना है.

स्टेप्स 2-बैंक जाने के बाद अपको वाहा NEFT का फॉर्म भरना है,जिस में अपको Beneficiary के बारे में सारी जानकारी देनी है.जैसे कि,उसका नाम,उसका खाता नंबर,IFSC Code, बैंक का नाम,कितने पैसे ट्रांसफर करने है etc.

Step 3-फॉर्म को अच्छे से भरने के बाद उसे बैंक में Submit करो,अब बाकी का सारा काम बैंक संभाल लेगा.

Advantages Of NEFT(NEFT के फायदे)

  1. NEFT के हेल्प से आप बड़े आराम से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हो,फूल सिक्युरिटी के साथ.
  2. यहां आप सिर्फ किसी पर्सन को नहीं बल्की,Firm, Corporation को भी पैसे भेज सकते हो.
  3. Beneficiary पर्सन को किसी तरह की कोई एक्स्ट्रा लागत (Cost) नहीं देनी पड़ती,और नहीं किसी तरह की कोई पेपर वर्क फॉर्मेलिटीज करनी पड़ती है.
  4. NEFT को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हो.
  5. NEFT आप कही भी,कभी भी,किसी भी वक्त कर सकते है,आज के वक्त हर बैंक अपने कस्टमर को 24×7 Day ये फैसिलिटी प्रोवाइड करती है.

Disadvantage Of NEFT In Hindi(NEFT के नुकसान)

NEFT के नुकसान के बात करे तो,NEFT से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको इंटरनेट का नॉलेज होना बहुत जरूरी है.मगर गांव के लोगो को इंटरनेट या ऑनलाइन चीजों का इतना नॉलेज नहीं होता.जिसके चलते इतनी बेहतर सुविधा होने के बाद भी वो लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते.

NEFT के ट्रांजेक्शन का क्या टाइम है ?

पहिले के टाइम इस फैसिलिटी के उपर कुछ लिमिट थी, जैसे अगर आपको NEFT करनी है तो सुबह 8:00 AM बजे से लेकर शाम 6:00 PM बजे तक ही कर सकते हो.और जब बैंक हॉलिडे होगा तो NEFT भी बंद रहेगा.लेकिन 16 दिसंबर 2019 के बाद ये सारी लिमिट को हटा दिया गया.और आज के टाइम NEFT साल भर के 24×7 Day चालू है.

इन पोस्ट को भी जरूर पढ़े

NEFT प्रोसेस में कितना टाइम लगता है ?

एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए लोग NEFT करते है.मगर NEFT में पैसे RTGS की तरह तुरंत ट्रांसफर नहीं होते,टाइम लगता है.

उसका सबसे बड़ा रीजन ये है की,यह बैच वाइस काम होता.यहां आधे आधे घंटे के पूरे 48 बैच होते है.जब एक बैच खतम होगा,तभी जाकर दूसरा बैच ट्रांसफर किया जाता है.जिस में वक्त लगता है,जिसके चलते NEFT से पैसे ट्रांसफर होने में टाइम लगता है.

FAQ

NEFT का फूल फॉर्म क्या है ?

National Electronic Fund Transfer जिसे हिंदी मेे राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अन्तरण कहते है.

इसकी (NEFT) शुरुआत कब हो गई थी ?

साल 2005 में NEFT की शुरवात की गई थी.

NEFT करने में कितने चार्जेस लगते है ?

16 दिसंबर 2019 के बाद NEFT फैसिलिटी पूरी तरह से फ्री है.लेकिन पहिले इसके उपर चार्जेस थे ₹ 2.50 से लेकर ₹ 25 के आस पास

ट्रांजैक्शन अमाउंट लिमिट क्या है ?

ट्रांजैक्शन अमाउंट के उपर कोई लिमिट नहीं है.

NEFT प्रोसेस में कितना टाइम लगता है ?

NEFT प्रोसेस से दूसरे अकाउंट में पैसे जाने मेे पूरे 2-3 घंटे या शायद उस से भी ज्यादा वक्त लग सकते है.क्युकी यहां बैच/ स्लॉट वाइज काम होता है.

आखरी शब्द

दोस्तों में उम्मीद करता हु,की आपको आज का हमारा आर्टिकल NEFT Kya Hai पसंद आया होगा.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.हमारा आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 आइकॉन को प्रेस करो,ताकी कोई भी न्यू आर्टिकल की नोटिफिकेशन सबसे पहिले आपको मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *